उदयपुर 40 फीट नीचे जंगल से युवती का नग्न शव बरामद
जिले के सायरा थाना क्षेत्र स्थित रणकपुर में सड़क से करीब 40 फीट नीचे जंगल में युवती का सिर कटा शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस कार्रवाई में पहले तो ट्रोली बैग से युवती का कटा सिर मिला। कुछ दूरी पर झाड़ में प्लास्टिक की बोरी में शॉल में लपेटा हुआ नग्न धड़ पुलिस ने बरामद किया। फिलहाल शव की शिनाख्तगी नहीं हो पाई है। प्राथमिक पड़ताल में सामने आया कि हत्या के बाद कहीं दूर से लाकर शव को यहां फेंका गया है। शव चार दिन पुराना बताया गया है।
इससे पहले शाम करीब साढ़े पांच बजे सिंगाणा ग्राम पंचायत सरपंच के पति उम्मेद सिंह ने पुलिस को एक ट्रोली बैग से दुर्गंध की शिकायत की। सूचना पर पहुंचे सायरा थानाधिकारी लीलाधर मालवीय एवं जाप्ते ने बैग खोला, तो उसमें प्लास्टिक की थैली में युवती का कटा हुआ सिर मिला। चेहरे से लिपटे बाल बड़े थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें