बाड़मेर बहुचर्चित 1468 पट्टा प्रकरण।
पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता गम फाइल मिली हलवाई के गोदाम में ,एक और हिरासत में
बाड़मेर बाड़मेर नगर परिषद के खिलाफ कोतवाली थाना में दर्ज 1468 खसरा प्रकरण में गम हुई फैलो के मामले में आज बाड़मेर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई ,आखिरकार पुलिस ने गम फाइल ढूंढा निकाली ,इस प्रकरण में गिरफ्तार वरिष्ठ लिपिक योगेश आचार्य की निशानदेही पर उसके दोस्त बल्लू श्रीमाली के गोदाम में राखी फाइल पुलिस ने बरामद कर दी ,इससे पूर्व पुलिस ने निजी कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी , और ऑपरेटर सात दिन के रिमांड पर चल रहे हैं ,वाही तत्कालीन आयुक्त जोड़झाराम विश्नोई अपने पद स्थापना स्थल नागौर से लापता हैं ,पुलिस दल उनकी तलाश में दबिसे दे रही हैं ,जांच अधिकारी ओम प्रकाश उज्जवल ने तत्परता से कार्यवाही अम्ल में लाकर प्रकरण के पते खोल दिए ,
पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता गम फाइल मिली हलवाई के गोदाम में ,एक और हिरासत में
बाड़मेर बाड़मेर नगर परिषद के खिलाफ कोतवाली थाना में दर्ज 1468 खसरा प्रकरण में गम हुई फैलो के मामले में आज बाड़मेर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई ,आखिरकार पुलिस ने गम फाइल ढूंढा निकाली ,इस प्रकरण में गिरफ्तार वरिष्ठ लिपिक योगेश आचार्य की निशानदेही पर उसके दोस्त बल्लू श्रीमाली के गोदाम में राखी फाइल पुलिस ने बरामद कर दी ,इससे पूर्व पुलिस ने निजी कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी , और ऑपरेटर सात दिन के रिमांड पर चल रहे हैं ,वाही तत्कालीन आयुक्त जोड़झाराम विश्नोई अपने पद स्थापना स्थल नागौर से लापता हैं ,पुलिस दल उनकी तलाश में दबिसे दे रही हैं ,जांच अधिकारी ओम प्रकाश उज्जवल ने तत्परता से कार्यवाही अम्ल में लाकर प्रकरण के पते खोल दिए ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें