फलोदी चिप्स-कुरकुरे की आड़ में शराब तस्करी का पर्दाफाश
थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने नेशनल हाइवे संख्या 15 पर रेलवे फाटक के पास अवैध शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया है।
जब्त की गई पंजाब निर्मित शराब व हरियाणा निर्मित बीयर के 810 कार्टन की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। कंटेनर में चिप्स-कुरकुरे की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी।
थानाधिकारी वीरेन्द्रसिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर नेशनल हाइवे-15 पर एसपी, एएसपी, डीएएसपी के निर्देशन में सीआई, एसआई गोपालसिंह, हेड कांस्टेबल जबराराम, दमाराम, कांस्टेबल सुरेन्द्र, भंवरलाल, घमूराम, मालाराम की टीम द्वारा नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान कंटेनर को रोककर उसके चालक व खलासी से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया।
जिस पर पुलिस ने कंटेनर को पुलिस थाना में लाकर तलाशी ली गई। तलाशी में ट्रोले पर रखे दो कंटनरों में से एक कंटेनर में चिप्स व कुरकुरे व दूसरे कंटेनर में अवैध शराब व बीयर भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि कंटेनर के चालक जितेन्द्रसिंह (40) पुत्र शेर सिंह निवासी मण्डी, अहमदगढ़, पंजाब व खलासी करनेरङ्क्षसह (42) पुत्र प्यारासिंह निवासी मण्डी, अहमदगढ, पंजाब को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। यह अवैध शराब पंजाब से बाड़मेर के रास्ते गुजरात में सप्लाई होनी थी।
जब्त अवैध शराब की कीमत 50 लाख रुपए
पुलिस के अनुसार जब्त किए गए कंटेनर में अवैध शराब व बीयर के 810 कार्टन पाए गए। जिसमें पव्वे, बोतलें व बीयर केन शामिल है। जिसकी की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। गौरतलब है कि अवैध शराब से भरे ट्रोले की बिल्टी चिप्स व कुरकुरे के नाम की बनी हुई थी।
एक ट्रोले पर थे दो कंटेनर
पुलिस द्वारा जब्त किए गए अवैध शराब से भरे ट्रोले पर 20-20 फीट के दो कंटेनर रखे हुए थे। जिसमें पीछे वाले कंटेनर में चिप्स व कुरकुरे भरे थे तथा आगे वाले कंटेनर में अवैध शराब व बीयर भरी थी। पुलिस द्वारा आगे वाले कंटेनर को हाइड्रोलिक मशीन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें