श्रीनगर।राष्ट्रगान: उमर अब्दुल्ला के निशाने पर PM, कहा- मोदी जी के लिए भूल है तो उपराष्ट्रपति के साथ क्यों हुआ गलत व्यवहार?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रूस में राष्ट्रगान के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अचानक आगे बढऩे पर निशाना साधा लेकिन, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की तरफ से हुई इसी तरह की एक भूल के बाद उनके साथ हुए व्यवहार का भी जिक्र किया है।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के वाक्ये से की तुलना
अब्दुल्ला ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा, 'रूस में जो भी हुआ उसे प्रधानमंत्री मोदी की मामूली भूल कहा जा सकता है लेकिन याद किया जाना चाहिए कि ऐसी ही मिलती जुलती घटना पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ किस तरह का व्यवहार किया गया था।' अंसारी इस वर्ष एक कार्यक्रम के दौरान तिरंगे को सलामी नहीं देने की वजह से आलोचना के घेरे में आ गए थे।
अब्दुल्ला ने एक ट्वीट के जवाब में कहा
अब्दुल्ला ने एक ट्वीट के जवाब में यह बात कही जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की घटना का हवाला देते हुए सवाल किया गया था कि अगर यही गलती कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी या फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हुई होती तो क्या अंजाम होता।
क्या किया था PM मोदी ने?
रूस की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री को जब सेना की एक टुकड़ी गॉर्ड ऑफ ऑनर दे रही थी और 'जन गण मन' की धुन बजाई जा रही थी, उसी दौरान मोदी आगे बढ़ गए। इसी बीच एक रूसी अधिकारी ने विनम्रता से उनका हाथ पकड़ा और ध्यान दिलाया कि राष्ट्रगान की धुन बज रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें