चूरू छह जिलों की एएनएम को मिलेंगे टेबलेट पीसी
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) को सरकार अब हाइटेक बनाने जा रही है। प्रसूताओं व शिशुओं के स्वास्थ्य, टीकाकरण व जांच आदि की मॉनिटरिंग के लिए उन्हें अब टेबलेट पीसी दिए जाएंगे। इसमे ई-जन स्वास्थ्य एन्ड्रॉइड एप्लीकेशन इंस्टॉल होगा, जिस पर टीकाकरण आदि की जानकारी अपलोड की जाएगी। चूरू जिले में चूरू ब्लॉक की कुल 95 एएनएम को टेबलेट दिए जाएंगे।
इन जिलों में शुरू होगी योजना: सरकार ने छह संभाग के छह जिलों में प्रयोगिक तौर पर इस प्रोजेक्ट को आठ ब्लॉकों में शुरू करने जा रही है। चूरू के अलावा धौलपुर के बसेडी, झालावाड़ के डग, झालरापाटन, खानपुर, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी, पाली में पाली ब्लॉक व टोंक के उनियारा ब्लॉक को शामिल किया गया है। बीसीएमएचओ डा. सुनील जांदू ने बताया कि इससे प्रसूताओं व शिशुओं के टीकाकरण आदि में आसानी होगी।
यह है प्रमुख उद्देश्य
- योग्य दंपतियों, गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं की समय पर ट्रेकिंग करना।, गुणवत्तापूर्ण उचित परामर्श करना।, खतरे के संकेतों को समय पर चिन्हित करना।स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्य कौशल में अभिवृद्धि करना।
सरकार की तरफ से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टेबलेट पीसी देने के लिए आदेश प्राप्त हुआ है। जल्द ही सभी को टे्रनिंग देकर वितरित किए जाएंगे। -डा. अजय चौधरी, सीएमएचओ, चूरू
मातृ एवं शिशु मृत्युदर को नियंत्रित करने के लिए सरकार ई जन स्वास्थ्य के माध्यम से यह योजना शुरू कर रही। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर छह संभाग के आठ ब्लॉकों को लिया गया है। सफल होने इसका विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा।--राजेन्द्र राठौड़, चिकित्सा एवं वास्थ्य मंत्री, राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें