गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

नई दिल्ली।आजाद संस्पेंशन: DDCA में जेटली के लिए खिलाफ जांच चाहता है BJP का मार्गदर्शक मंडल



नई दिल्ली।आजाद संस्पेंशन: DDCA में जेटली के लिए खिलाफ जांच चाहता है BJP का मार्गदर्शक मंडल

सांसद कीर्ति आजाद को 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' के चलते निलंबित किए जाने के बाद भाजपा के चार वरिष्ठ नेताओं ने एक बैठक की। लालकृष्ण आडवाणी, शांता कुमार और यशवंत सिन्हा, मुरली मनोहर जोशी के घर पर मिले। बैठक में क्या बात हुई यह खुलासा नहीं हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल आडवाणी और जोशी के साथ-साथ ये नेता चाहते हैं कि जेटली के खिलाफ डीडीसीए को लेकर लगे आरोपों की जांच कराई जाए। वो चाहते हैं कि अरुण जेटली के खिलाफ जांच कमीशन नियुक्त किया जाए।

विरोधियों को हमला करने का मिला मौका

वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि कीर्ति के खिलाफ हुई कार्रवाई से फायदा कम और नुकसान ज्यादा हुआ है। इससे विरोधी दलों को हमला करने का मौका मिलेगा। सरकार और पार्टी दोनों का जनता के बीत ऐसा संदेश जा रहा है कि कीर्ति व्हिसल ब्लोअर थे, जिनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई। इन नेताओं के बीच दो महीने में यह दूसरी मुलाकात है, इससे पहले बिहार चुनाव में भाजपा की हार के बाद बैठक की थी और खुले आम पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाया था।

पार्टी फोरम में उठाएंगे मुद्दा

वरिष्ठ नेता इस मसले पर कोई संयुक्त बयान जारी नहीं करेंगे, वो इस मुद्दे को पार्टी फोरम में उठाएंगे। कीर्ति के निलंबन, जांच कमिशन के जरिए डीडीसीए की जांच और बिहार की हार समेत कई मुद्दे उठाए जाएंगे।

कीर्ति ने पीएम पर दागे सवाल

कीर्ति ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपने निलंबन की वजह पूछी है। उन्होंने कहा, 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि उन्हें सामने आकर सामने आकर बताना चाहिए कि मेरा कसूर क्या है। मैं जानना चाहता हूं कि क्या मुझे इसलिए निलंबित किया गया है कि मैंने डीडीसीए में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है। क्या मुझे इसलिए निलंबित किया गया है कि मैंने बीसीसीआई में भी भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में आवाज उठाई थी। पार्टी को साफ करना चाहिए कि मैंने किनके साथ सांठ-गांठ की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें