#बाड़मेर #स्कूल में टीचर पढ़ाता था किताबों की जगह आसाराम चालीसा, हुआ सस्पेंड
#बाड़मेर #राजस्थान जोधपुर जेल में दुष्कर्म के मामले में बंद आसाराम के अभी भी कई समर्थक है और ऐसे ही आसाराम के एक समर्थक शिक्षक हैं, जिनके कारनामें सुन हर कोई सोचने पर मजूबर हो जाएगा.
दरअसल, बाड़मेर जिले के सिणधरी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धोलाडेर गांव में बच्चों को किताबें पढ़ाने की बजाय शिक्षक ने स्कूल में प्रार्थना सभा में बच्चों से आसाराम चालीसा पढ़ाने की ठान ली और बच्चों को आसारामायण का पाठ पढ़ाता था.
प्रार्थना में सरस्वती की जगह आसाराम की तस्वीर रख बच्चों से जबरन उसकी पूजा करवाई जाती थी. ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है.
आसाराम का करता गुणगान
स्कूल में टीचर पढ़ाता था किताबों की जगह आसाराम चालीसा, हुआ सस्पेंड
बच्चों को पढ़ाने वाला मघाराम घाट नाम के शिक्षक ने बोर्ड पर आसाराम का गुणगान करते हुए हरिओम सहित आसाराम के बारे में कई बाते भी लिख रखीं है. इसका कारण यह है की इस विद्यालय में पढ़ाने वाला शिक्षक आसाराम का शिष्य है और उसने सरकारी स्कूल को आसाराम आश्रम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
बच्चों को ज्यादा अंक देने का देता था लालच
बच्चों को शिक्षक मघाराम परीक्षा में ज्यादा अंक देने की बात कह कर उनको आसाराम का पाठ पढ़ने को मजबूर तो करता और साथ में पूरे विद्यालय में आसाराम की तस्वीरें और बच्चों के पास मौजूद कॉपी और किताब पर भी आसाराम के स्टीगर लगवा कर आसाराम का प्रचार करवाता था. कई बार ग्रामीणों और स्कूल के अन्य स्टाप ने शिक्षक को कई बार समझाया भी लेकिन वो नहीं माना और आसाराम का गुणगान जारी रखा. थक हार कर गांव के कुछ ग्रामीणों ने शिक्षक मगाराम घाट के खिलाफ प्रारम्भिक शिक्षा सचिव कुंजीलाल मीणा को शिकायत की तो कुंजीलाल मीणा ने शिक्षक को तत्काल निलम्बित कर दिया
ऑफिस में भी लगाई थी आसाराम की तस्वीरे
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने अपने उच्चाधिकारियों को स्कूल में आसाराम का बच्चों को पाठ पढ़ाने की बात से अवगत करवाया था. अब इस स्कूल के प्रधानाध्यापक पोकरराम ने मीडिया के सामने आसाराम के शिष्य व शिक्षक मोटाराम के बारे में बताया कि स्कूल में कई महीनों से बच्चो को पढ़ाने की बजाय शिक्षक मोटाराम आसाराम का पाठ पढ़ाता था. साथ ही ऑफिस में भी आसाराम की तस्वीर लगाई थीं.