आम्रपाली एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे
नई दिल्ली। बिहार के कटिहार से अमृतसर (पंजाब) जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस की सात बोगियां रविवार की रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर पटरी से उतर गई। यह हादसा कटिहार के पसराहा स्टेशन पर हुआ।
जिस जगह हादसा हुआ है वो सिंगल ट्रैक है। इसकी वजह से कटिहार-बरौनी रूट ठप हो गया है। हालाकि हादसे में किसी को चोट नहीं आई हैं। एसी की दो बोगियां और स्लीपर की 5 बोगियां पटर सी उतरी हैं। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन 10-15 किमी की रफ्तार से चल रही थी।
जो बोगियां पटरी से उतरी है उनमें S5, S6, S7, S8, S9 और A1, A2 हैं। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन 10-15 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही थी।
हादसे के बाद कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है और आवागमन करीब 3 घंटे बाधित रहा। मौके पर पहुंचे रेलवे क्रेन दस्ते ने पटरी से उतरे डिब्बों को किनारे कर यातायात को चालू करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें