कच्छ के रण में मोदी के लिए बने 3 बुलेटप्रूफ टेंट, DGP MEET में आज होगा सम्बोधन
कच्छ (गुजरात)। कच्छ के रण में पाकिस्तान बॉर्डर से महज 100 किमी दूर देशभर के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की मीटिंग 18 दिसंबर से होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल । मोदी की सिक्युरिटी के लिए यहां खासतौर पर तीन बुलेटप्रूफ टेंट बनवाए गए हैं।
कब जाएंगे मोदी?
- मोदी यहां 18 दिसंबर को पहुंचें और 20 दिसंबर तक रहेंगे।
- मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल भी कच्छ में रहेंगे।
- एक हफ्ते पहले से ही यहां सुरक्षा बंदोबस्त कड़ा कर दिया गया है।
- चेतक कमांडो और एसपीजी की टीम के अलावा बड़े पुलिस अफसरों की टीम भी तैनात की गई है।
- सात आईपीएस अफसरों की देखरेख में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
- रण का कच्छ पाक की सीमा से लगा है। इसलिए पूरी टेंट सिटी हाई प्रोफाइल सिक्युरिटी जोन में बदल दी गई है।
सभी 400 टेंट पुलिस अफसरों के लिए बुक
- ‘कच्छ रणोत्सव’ में टूरिस्टों के लिए 400 टेंट तैयार किए गए हैं, जो फिलहाल डीजीपी और दूसरे पुलिस अफसरों के लिए बुक हैं। अाम लोगों के लिए रणोत्सव 21 दिसंबर से शुरू होगा।
- डीजीपी को एयरफोर्स के हेलिकॉप्टरों में अहमदाबाद से कच्छ तक लाया जाएगा। जबकि उनके फैमिली मेंबर्स कार से पहुंचेंगे।
मोदी का पहला दौरा
- प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला कच्छ दौरा है।
- बता दें मोदी ने ही 2003 में कच्छ में ‘रणोत्सव’ की शुरुआत करवाई थी, जो अब देश-विदेश में फेमस हो चुका है।
- हर साल यहां लाखों की संख्या में विदेशी टूरिस्ट भी पहुंचते हैं।
- पिछले साल करीब पांच लाख टूरिस्ट यहां आए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें