हैदराबाद।अभिनेता रंगनाथ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
वरिष्ठ तेलुगु अभिनेता रंगनाथ ने शनिवार शाम हैदराबाद के गांधीनगर स्थित अपने आवास पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मुशीराबाद पुलिस ने बताया कि 66 वर्षीय अभिनेता के आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चला है। उनका असली नाम तिरुमाला सुंदर रंगनाथ था। रंगनाथ ने कम से कम 300 फिल्मों में अभिनय किया था।
रंगनाथ का जन्म 1949 में तत्कालीन मद्रास राज्य में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रेलवे में एक टिकट कलेक्टर के रूप की। वर्ष 1969 में उन्होंने तेलुगू फिल्म बुधिमंतुडू से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा।
उन्होंने तीन दशक लंबे अपने फिल्मी करियर के दौरान 200 से अधिक फिल्मों में काम किया। रंगनाथ यद्यपि एक बहुत लोकप्रिय चरित्र अभिनेता थे, लेकिन उन्होंने लगभग 50 फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं की। उनमें जामिंदारुगारी अमायी, पंथुलाम्मा, इंतिंती रामायणम, और अमेरिका अमायी शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें