रविवार, 20 दिसंबर 2015

Big News : खौफनाक : पापा ने मम्मी को मारा... फिर रस्सी पर लटका दिया

Big News : खौफनाक : पापा ने मम्मी को मारा... फिर रस्सी पर लटका दिया

सुल्तानपुर (कोटा) पत्नी को पहले बेरहमी से पीटा और फिर छत की बल्ली में रस्सी फंसाकर उस पर लटका दिया। बेरहमी से हत्या करने के बाद पति ने उसे आत्महत्या साबित करने की कोशिश की, लेकिन खौफनाक मंजर के गवाह रहे सात साल के मासूम बच्चे ने अपने पिता की करतूत से पर्दा उठा दिया।

बच्चे ने पुलिस को बताया कि पापा ने पहले मम्मी को मारा फिर रस्सी पर लटका दिया।

सुल्तानपुर के छीपडदा गांव निवासी धनराज की शादी कैथून क्षेत्र के तेजपुरा गांव की पतंब बाई (25) से शादी हुई थी।

दोनों के तीन बच्चे थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से पति-पत्नी में अक्सर कर झगड़े होते रहते थे। शुक्रवार की रात दोनों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ गया तो पतंग बाई ने करीब नौ बजे अपने पिता राम रतन को फोन करके घर बुलाया।

रात ज्यादा होने के कारण उन्होंने सुबह आने की कह दी, लेकिन रात में करीब डेढ़ बजे धनराज ने उन्हें फोन कर पतंग बाई की बीमारी से मौत होने की सूचना दी। रामरतन को कुछ शक हुआ तो परिजनों और पुलिस को लेकर रात में ही छीपडदा पहुंच गए।

चारपाई पर पड़ी बेटी के जीवित होने की उम्मीद में उसे लेकर सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने पतंबाई को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक रामस्वरूप मीणा भी अस्पताल पहुंच गए।

चिकित्सकों ने उन्हें गले में रस्सी जैसे निशान होने की जानकारी दी तो उन्होंने साथ में आए परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी। रामरतन को पता चला कि उनकी बेटी की बीमारी से नहीं, बल्कि गले में फंदा लगाने से मौत हुई है तो वह भी हक्के-बक्के रह गए।

मासूम ने खोला राज

पतंगबाई की मौत बीमारी से होने की बात कहकर धनराज लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने जब उसके सात साल के बेटे को सहमा हुआ देखा तो कुछ शक हुआ। पुलिस कर्मियों ने जब बच्चे से बात की तो वह सिर्फ इतना ही कह सका कि पापा ने मम्मी को मारा और रस्सी पर लटका दिया। मासूम की गवाही ने पतंगबाई की दर्दनाक मौत का राज खोलकर रख दिया। इसके बाद रामरतन ने अपने दामाद के खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया।




नाना को सौंपा मासूम

मां की हत्या के चश्मदीद गवाह सात साल के मासूम को पुलिस ने नाना की सुपुर्दगी में सौंप दिया। पोस्टमार्टम के बाद पतंगबाई का शव भी रामरतन को ही सौंप दिया गया। मायके वालों ने शव को तेजपुरा लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस धनराज से पूछताछ करने में जुटी है।

शुक्रवार रात डेढ़ बजे छीपड़दा गांव के लोग मृत अवस्था में पतंग बाई को अस्पताल लाए थे। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही हत्या का कारण पता चल सकेगा।

डॉ. श्याम मालव, चिकित्साधिकारी, सुल्तानपुर

पतंगबाई के गले पर फंदे के निशान थे और बच्चे ने भी उसे रस्सी पर लटकाने का बयान दिया है। प्रथमदृष्टया यही लगता है कि धनराज ने अपनी पत्नी की हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

कृष्णपाल सिंह, थाना प्रभारी सुल्तानपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें