सड़क पर एक किलोमीटर तक बिखरे व्यक्ति के शव के लौथड़े
जयपुर। खातीपुरा पुलिया के नीचे सो रहे एक व्यक्ति को देर रात कार चालक ने रौंद दिया। इतना ही नहीं रौंदने के बाद कार चालक ने कार की रफ्तार नहीं रोकी और उसे करीब एक किमी तक घसीटता ले गया।
रविवार को सुबह करीब सात बजे थाना पश्चिम और झोटवाड़ा थाना पुलिस को तारानगर प्रथम में सड़क पर शव पड़ा होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहु्ंचे। पुलिस ने शव को अस्पताल में रखवाया है। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 साल के बीच है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल माधोसिंह ने बताया कि मृतक झोटवाड़ा पुलिया के नीचे सोता है। देर रात किसी वाहन ने उसे कुचल दिया। व्यक्ति का शव वाहन में फंस गया और वह उसे घसीटता हुआ करीब एक किलोमीटर तक ले गया।
एक किलोमीटर घिसटने के बाद शव कार के नीचे से निकल गया। घसीटने से मृतक का शव बुरी तरह से बिखर गया। सड़क पर करीब एक किलोमीटर तक खून ही खून बिखर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें