डीजी कांफ्रेंस के ठीक पहले कच्छ के तटीय इलाके में मिली लावारिस पाक नौका
भुज। पाकिस्तान के सीमावर्ती कच्छ जिले के धोरडो में कल से होने वाले तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक सम्मेलन (डीजी कांफ्रेंस), जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी भाग लेने का कार्यक्रम हैं, के ठीक पहले निकटवर्ती सिर क्रीक इलाके में एक लावारिस पाकिस्तानी नौका की बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इस प्रकरण की पड़ताल तेज कर दी है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सिर क्रीक के पडाला के निकट कल रात यह नौका सीमा सुरक्षा बल के गश्त के दौरान बरामद की गई। यह मछुआरों की नौका है, जिसमें मछली पकड़ने के उपकरण भी पाए गए। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इस इलाके में मछली पकड़ने आए पाकिस्तानी मछुआरे सुरक्षाबलों की आहट से नौका छोड़कर फरार हो गए।
सूत्रों में बताया कि नौका में पांच से छह मछुआरों के बैठने की जगह है। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस इलाके में पूर्व में भी लावारिस पाक नौकाएं मिलती रही हैं। मुंबई हमले के लिए पाकिस्तानी आतंकियों ने भी गुजरात के समुद्री मार्ग का ही इस्तेमाल किया था।
मोदी तथा गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी की संभावना के कारण उक्त सम्मेलन स्थल, जो कि कच्छ के सफेद रेगिस्तान यानी कच्छ के रन के बीच स्थित है, को अभेद किले में तब्दील कर इसके सुरक्षा के बेहद कड़े प्रबंध किये गए हैं। इस इलाके में बुलेट प्रूफ टेंट लगाए गए हैं तथा पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी गई है। इस क्षेत्र के 50 किमी दूरी तक के इलाके को उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के अलावा विभिन्न बलों के शीर्ष अधिकारी भी शिरकत करेंगे। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोभाल तथा केंद्रीय खुफिया ब्यूरो के शीर्ष अधिकारियों के भी भाग लेने का कार्यक्रम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें