रविवार, 20 दिसंबर 2015

बाड़मेर महिलावास में ट्रॉफी को लेकर 22 को होगा ड्रॉ तैयारिया जोरो पर

बाड़मेर महिलावास में ट्रॉफी को लेकर 22 को होगा ड्रॉ तैयारिया जोरो पर


मोकलसर/सुनील दवे

आगामी शीतकालीन अवकाश में 24 दिसम्बर से शुरू होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर तैयारिया जोरो के साथ शुरू हो गयी हे।आयोजन समिति ने बताया की ट्रॉफी को लेकर महिलावास चौराया सहित प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स एंव बेनर एंव कस्बे के मुख्य स्थानों पर प्रवेश द्वार लगने शुरू हो गए हे।वही कस्तूरबा आवासीय छात्रावास के पास खेल मैदान के चारो तरफ शामियाना लगना शुरू हो गया हे।आयोजन समिति ने बताया की मैदान में दो वीआईपी एंव दो अन्य पवेलियन बनेंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर 35 टीमो का रजिस्ट्रेसन हो गया हे।जिसका 22 दिसम्बर को पंजीकृत टीमो का ड्रॉ शाम को पांच बजे खेल मैदान में आयोजित होगा।भाग लेने की इच्छुक टीमे आज शाम तक महिलावास चौराया स्थित हरिओम ट्रेवल्स एजेंसी में अपनी टीम का पंजीकरण करवा सकते हे।

विजेता टीम को 51 हजार एंव उपविजेता टीम को 21 हजार का नकद इनाम दिया जाएंगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें