समदड़ी। नीम हकीम चिकित्सक बन कर रहे लोगों का उपचार
रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मूंद रखी हैं आंखें, ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ का खेल चल रहा है लंबे समय से, प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से छोला झाप डॉक्टरों के हौंसले बुलंद
समदड़ी। समदड़ी में झोलाछाप चिकित्सकों का कारोबार बडे पैमाने पर जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे पनप रहा है। झोलाछाप चिकित्सक सभी सरकारी मापदंडों को दरकिनार कर लोगों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमा वाकिफ होने के बावजूद इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। विभाग ने चिह्नित करने के बाद गहरी नींद ली और नीम हकीमों को लोगों की जान से खिलवाड़ करने के लिए खुला छोड़ दिया। समदड़ी में एक दर्जन के करीब अवैध प्रक्टिसनर है जो चिकित्सा देने का काम कर रहे है । समदड़ी में अवैध रूप से चिकित्सा का काम करने वाले लोग भोले भाल ग्रामीणों को सभी प्रकार की बीमारियो का इलाज करने का कहकर बरगलाते है और अपनी दुकानदारी चलाते है। कस्बे में काम कर रहे इन नीम हकीमो के हाथो से करीब आधा दर्जन लोग जिंदगी गँवा चुके है। नीम हकीमो के खिलाफ लंबे समय से चिकित्सा प्रसाशन, जिला प्रसासन सहित पुलिस को जानकारी दी जा चुकी है पर जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुह मोड़कर नीम हकीमो को लोगों की जान से खिलवाड़ करने में मूकदर्शक सहयोगी बने हुए है। बस स्टैंड पर काम करने वाले नीम हाकिम के हाथो से 2 से 3 जाने जा चुकी है जिनके मुकदमे भी समदड़ी पुलिस थाने में दर्ज हे।अगर किसी मरीज की इलाज के दौरान तबियत खराब हो जाती हे तो यहा के कुछ स्थानिये नेताओ की मिली भगत से चंद रुपयो से देकर मामला दबा दिया जाता हे। दूसरी और समदड़ी क्षेत्र में सरकारी स्तर पर चिकित्सकीय सुविधाए उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगो को मज़बूरी में नीम हकीमो के पास जाना पड़ता है।
रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मूंद रखी हैं आंखें, ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ का खेल चल रहा है लंबे समय से, प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से छोला झाप डॉक्टरों के हौंसले बुलंद
समदड़ी। समदड़ी में झोलाछाप चिकित्सकों का कारोबार बडे पैमाने पर जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे पनप रहा है। झोलाछाप चिकित्सक सभी सरकारी मापदंडों को दरकिनार कर लोगों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमा वाकिफ होने के बावजूद इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। विभाग ने चिह्नित करने के बाद गहरी नींद ली और नीम हकीमों को लोगों की जान से खिलवाड़ करने के लिए खुला छोड़ दिया। समदड़ी में एक दर्जन के करीब अवैध प्रक्टिसनर है जो चिकित्सा देने का काम कर रहे है । समदड़ी में अवैध रूप से चिकित्सा का काम करने वाले लोग भोले भाल ग्रामीणों को सभी प्रकार की बीमारियो का इलाज करने का कहकर बरगलाते है और अपनी दुकानदारी चलाते है। कस्बे में काम कर रहे इन नीम हकीमो के हाथो से करीब आधा दर्जन लोग जिंदगी गँवा चुके है। नीम हकीमो के खिलाफ लंबे समय से चिकित्सा प्रसाशन, जिला प्रसासन सहित पुलिस को जानकारी दी जा चुकी है पर जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुह मोड़कर नीम हकीमो को लोगों की जान से खिलवाड़ करने में मूकदर्शक सहयोगी बने हुए है। बस स्टैंड पर काम करने वाले नीम हाकिम के हाथो से 2 से 3 जाने जा चुकी है जिनके मुकदमे भी समदड़ी पुलिस थाने में दर्ज हे।अगर किसी मरीज की इलाज के दौरान तबियत खराब हो जाती हे तो यहा के कुछ स्थानिये नेताओ की मिली भगत से चंद रुपयो से देकर मामला दबा दिया जाता हे। दूसरी और समदड़ी क्षेत्र में सरकारी स्तर पर चिकित्सकीय सुविधाए उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगो को मज़बूरी में नीम हकीमो के पास जाना पड़ता है।