बाडमेर, भामाशाह योजनान्तर्गत शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 16 फरवरी। राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत जिलें में शहरी क्षेत्रो में वार्ड वार नामांकन फोलोअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि 17 दिसम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 1, 37, 38, 39 व 40 के लिए वन विभाग बाडमेर में भामाशाह नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 18 दिसम्बर को वार्ड संख्या 2, 3, 4, 5 व 24 के लिए नगर परिषद बाडमेर में, 21 दिसम्बर को वार्ड संख्या 6 व 8 के लिए सामुदायिक सभा भवन क्रियागरों का वास, 22 दिसम्बर को वार्ड संख्या 7, 9, 10 व11 के लिए राजकीय विद्यालय संख्या 4, 23 दिसम्बर को वार्ड संख्या 12, 20, 21, 22 व 23 के लिए राजकीय विद्यालय संख्या 1, 24 दिसम्बर को वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16 व 17 के लिए सामुदायिक सभा भवन हनुमान मंदिर के पास, 28 दिसम्बर को वार्ड संख्या 18 व 19 के लिए सामुदायिक सभा भवन वार्ड संख्या 19, 29 दिसम्बर को वार्ड संख्या 25 व 26 के लिए रा.उ.मा.वि. स्टेशन रोड, 30 दिसम्बर को वार्ड संख्या 27, 28, 29 व 30 के लिए आदर्श स्टेडियम, 31 दिसम्बर को वार्ड संख्या 31, 32 व 33 के लिए सैनिक विश्राम गृह तथा 1 जनवरी, 2016 को वार्ड संख्या 34, 35 व 36 के लिए आदि गौड छात्रावास में नामांकन फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 17 दिसम्बर को नगर परिषद बालोतरा के वार्ड संख्या 21 के लिए नर्बदा देवी विद्यालय नेहरू कालोनी, 18 दिसम्बर को वार्ड संख्या 22 के लिए बीपीएल क्वार्टर, 21 दिसम्बर को वार्ड संख्या 26 के लिए सांकरणा बेरा स्कूल के पास, 22 दिसम्बर को वार्ड संख्या 31 के लिए राधवदास बचेगी समदडी रोड, 23 दिसम्बर को वार्ड संख्या 32 के लिए नगर परिषद बालोतरा, 28 दिसम्बर को वार्ड संख्या 33 के लिए नगर परिषद बालोतरा, 29 दिसम्बर को वार्ड संख्या 34 के लिए नगर परिषद बालोतरा तथा 30 दिसम्बर को वार्ड संख्या 35 के लिए नगर परिषद बालोतरा में भामाशाह नामांकन फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि 17 दिसम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 1, 37, 38, 39 व 40 के लिए वन विभाग बाडमेर में भामाशाह नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 18 दिसम्बर को वार्ड संख्या 2, 3, 4, 5 व 24 के लिए नगर परिषद बाडमेर में, 21 दिसम्बर को वार्ड संख्या 6 व 8 के लिए सामुदायिक सभा भवन क्रियागरों का वास, 22 दिसम्बर को वार्ड संख्या 7, 9, 10 व11 के लिए राजकीय विद्यालय संख्या 4, 23 दिसम्बर को वार्ड संख्या 12, 20, 21, 22 व 23 के लिए राजकीय विद्यालय संख्या 1, 24 दिसम्बर को वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16 व 17 के लिए सामुदायिक सभा भवन हनुमान मंदिर के पास, 28 दिसम्बर को वार्ड संख्या 18 व 19 के लिए सामुदायिक सभा भवन वार्ड संख्या 19, 29 दिसम्बर को वार्ड संख्या 25 व 26 के लिए रा.उ.मा.वि. स्टेशन रोड, 30 दिसम्बर को वार्ड संख्या 27, 28, 29 व 30 के लिए आदर्श स्टेडियम, 31 दिसम्बर को वार्ड संख्या 31, 32 व 33 के लिए सैनिक विश्राम गृह तथा 1 जनवरी, 2016 को वार्ड संख्या 34, 35 व 36 के लिए आदि गौड छात्रावास में नामांकन फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 17 दिसम्बर को नगर परिषद बालोतरा के वार्ड संख्या 21 के लिए नर्बदा देवी विद्यालय नेहरू कालोनी, 18 दिसम्बर को वार्ड संख्या 22 के लिए बीपीएल क्वार्टर, 21 दिसम्बर को वार्ड संख्या 26 के लिए सांकरणा बेरा स्कूल के पास, 22 दिसम्बर को वार्ड संख्या 31 के लिए राधवदास बचेगी समदडी रोड, 23 दिसम्बर को वार्ड संख्या 32 के लिए नगर परिषद बालोतरा, 28 दिसम्बर को वार्ड संख्या 33 के लिए नगर परिषद बालोतरा, 29 दिसम्बर को वार्ड संख्या 34 के लिए नगर परिषद बालोतरा तथा 30 दिसम्बर को वार्ड संख्या 35 के लिए नगर परिषद बालोतरा में भामाशाह नामांकन फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें