जालोर प्रभारी मंत्राी खींवसर प्रदर्शनी का करेगें उद्घाटन
जालोर 16 दिसम्बर - जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर 17 दिसम्बर गुरूवार को सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय परिसर में स्थित सूचना केन्द्र में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के उद्योग, अप्रवासी भारतीय, डी.एम.आई.सी,, राजकीय उपक्रम, युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्राी व जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर 17 दिसम्बर गुरूवार को दोपहर 2 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 4.30 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वे सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय परिसर में स्थित सूचना केन्द्र में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे तत्पश्चात् सायं 5 बजे जालोर से खींवसर( नागौर) के लिए प्रस्थान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें