बुधवार, 16 दिसंबर 2015

जिला प्रभारी मंत्री राजस्व व उपनिवेषन पुनर्वास एवं देवस्थान राज्य मंत्री श्री चैधरी गुरुवार को एक दिवसीय दौर पर जैसलमेंर पधारेंग



जिला प्रभारी मंत्री राजस्व व उपनिवेषन पुनर्वास एवं देवस्थान राज्य मंत्री श्री चैधरी

गुरुवार को एक दिवसीय दौर पर जैसलमेंर पधारेंग


जैसलमेर 16 दिसम्बर/ जिला प्रभारी मंत्री राजस्व व उपनिवेषन पुनर्वास एवं देवस्थान राज्य मंत्री माननीय अमराराम चैधरी एक दिवसीय दौर पर जैसलमेंर पधारेंगे।

जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार श्री चैधरी 17 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 8ः30 बजे जोेधपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे जैसलमेर पहुॅंचेगे। मंत्री महोदय वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला प्रषासन एवं सूचना एव जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के संयुक्त तत्वाधान मे जैसलमेर पंचायत समिति सभागार मे ‘‘सच होते सपने पूरे होते वादे’’ लगाई गई चित्र प्रर्दषनी का दोपहर एक बजे विधिवत उद्घाटन करेंगे। इसके तत्पष्चात वे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आर्थिक एवं सांख्यिकी भवन के लोकार्पण कार्यक्रम मे षिरकत करेंगे। राजस्व मंत्री श्री चैधरी सांय 5 बजे जैसलमेर से बाडमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें