बुधवार, 16 दिसंबर 2015

जोधपुर फर्जी दस्तावेजों के साथ रेलवे की ट्रेनिंग करते पांच गिरफ्तार



जोधपुर फर्जी दस्तावेजों के साथ रेलवे की ट्रेनिंग करते पांच गिरफ्तार


उदयमंदिर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ रेलवे की ट्रेनिंग करते पांच प्रशिक्षणार्थियों को बुधवार को गिरफ्तार किया। इनमें तीन युवक और दो युवतियां शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि उन्हें रेलवे की तरफ से लिखित शिकायत मिली थी कि रेलवे ट्रेनिंग स्कूल में पांच अभ्यर्थियों के दस्तावेज फर्जी हैं और वे इन्हीं दस्तावेजों का सहारा लेकर रेलवे से प्रशिक्षण ले रहे हैंइस पर उदयमंदिर थाना पुलिस ने दबिश देकर इन पांचों अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया। पुलिस इनसे पूछताछ कर इस संबंध में जानकारियां जुटा रही है। वहीं पकड़े गए अभ्यर्थियों ने इसे रेल अधिकारियों की साजिश बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें