जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत ग्रामों में सामुदायिक रैली का आयोजन
जालोर 16 दिसम्बर -जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत जिले के सभी पंचायत समिति क्षेत्रों के चयनित विभिन्न ग्रामों में सामुदायिक रैली का आयोजन किया गया वही जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की उपस्थिति में निकटवर्ती लेटा ग्राम में रैली निकाली जाकर जल की महत्ता से ग्रामवासियों को अवगत करवाया गया।
वाटरसेड सेल कम डाटा सेन्टर के परियोजना प्रबन्धक एवं अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने बताया कि अभियान के तहत आहोर पंचायत समिति के भाद्राजून, रामा, नया रामा, बाला, भोरडा, धाणा व बरवा में सामुदायिक रैली आयोजित की गई जिसे आहोर उपखण्ड अधिकारी, आहोर विकास अधिकारी व सहायक अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान विभिन्न समुदाय के लोगों ने गांव की विभिन्न गलियों एवं चैराहांे पर जाकर वर्षा जल बचाओ व गांव को जल पर आत्मनिर्भर बनाने का संदेश दिया। इसी प्रकार जालोर पंचायत समिति के बादनवाडी, सामतीपुरा, महेशपुरा, सरदारगढ, लेटा, सांकरणा, बिछावाडी, ऊण, भागली पुरोहितान, गोदन व देसू गांवों में सामुदायिक रैली का आयोजन किया गया। लेटा ग्राम में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज व जालोर विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई की उपस्थिति में रैली निकाली गई। रैली से जल संरक्षण की उपयोगिता के बारे में जागरूकता का संदेश दिया गया।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जसवन्तपुरा पंचायत समिति के सेरणा, मोदरा, बासडा धनजी व धानसा ग्रामों में सामुदायिक रैली आयोजित की गई । इस दौरान जसवन्तपुरा विकास अधिकारी, जलग्रहण विभाग के सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता तथा ग्रामीण उपस्थित थे। सायला पंचायत समिति के रेवतडा, विराणा, जोड विराणा व बाकरा गांवों में सामुदायिक रैली का आयोजन किया गया जिसे सायला उपखण्ड अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रेवतडा में जलग्रहण विकास के अधीक्षण अभियन्ता, पंचायत समिति सदस्य, सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता उपस्थित थे। रैली के दौरान अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अभियान की जानकारी दी गई व भामाशाहों से सहयोग प्रदान करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि इसी भंाति भीनमाल पंचायत समिति के अन्तर्गत दासपां, धानसा, भागलसेफ्टा, सरथला, चक चांदपान, कोरा एवं रूचियार ग्रामों मंे सामुदायिक रैली आयोजित की गई। दासपां व भागलसेफ्टा में भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी व रूचिया व भागलसेफ्टा में भीनमाल प्रधान धूकाराम पुरोहित उपस्थित थे। रैली से गांवों को जल स्वावलम्बी बनाने का संदेश दिया गया। सांचैर पंचायत समिति के बिजरोल, बिजरोल गोलिया, जेरोल, लियादरा, पमाणा, जेलातरा, मारूखेडा तथा चितलवाना पंचायत समिति के जोधावास, निम्बाऊ, मूली, बागली ग्रामों में सामुदायिक रैली आयोजित की गई जिनसे जल संरक्षण के महत्व एवं गांवों को जल स्वावलम्बी बनाने का संदेश दिया गया।
इसी प्रकार रानीवाडा पंचायत समिति के करडा, भापडी, दांतवाडा, चाटवाडा, नारायण नगर व सामरानी गांवों में सामुदायिक रैली आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रैली के दौरान जल संरक्षण के महत्व एवं गांवों केा जल स्वावलम्बी बनाने का संदेश दिया गया।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें