गुरुवार, 17 दिसंबर 2015

समदड़ी। नीम हकीम चिकित्सक बन कर रहे लोगों का उपचार

समदड़ी। नीम हकीम चिकित्सक बन कर रहे लोगों का उपचार


रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मूंद रखी हैं आंखें, ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ का खेल चल रहा है लंबे समय से, प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से छोला झाप डॉक्टरों के हौंसले बुलंद

समदड़ी। समदड़ी में झोलाछाप चिकित्सकों का कारोबार बडे पैमाने पर जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे पनप रहा है। झोलाछाप चिकित्सक सभी सरकारी मापदंडों को दरकिनार कर लोगों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमा वाकिफ होने के बावजूद इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। विभाग ने चिह्नित करने के बाद गहरी नींद ली और नीम हकीमों को लोगों की जान से खिलवाड़ करने के लिए खुला छोड़ दिया। समदड़ी में एक दर्जन के करीब अवैध प्रक्टिसनर है जो चिकित्सा देने का काम कर रहे है । समदड़ी में अवैध रूप से चिकित्सा का काम करने वाले लोग भोले भाल ग्रामीणों को सभी प्रकार की बीमारियो का इलाज करने का कहकर बरगलाते है और अपनी दुकानदारी चलाते है। कस्बे में काम कर रहे इन नीम हकीमो के हाथो से करीब आधा दर्जन लोग जिंदगी गँवा चुके है। नीम हकीमो के खिलाफ लंबे समय से चिकित्सा प्रसाशन, जिला प्रसासन सहित पुलिस को जानकारी दी जा चुकी है पर जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुह मोड़कर नीम हकीमो को लोगों की जान से खिलवाड़ करने में मूकदर्शक सहयोगी बने हुए है। बस स्टैंड पर काम करने वाले नीम हाकिम के हाथो से 2 से 3 जाने जा चुकी है जिनके मुकदमे भी समदड़ी पुलिस थाने में दर्ज हे।अगर किसी मरीज की इलाज के दौरान तबियत खराब हो जाती हे तो यहा के कुछ स्थानिये नेताओ की मिली भगत से चंद रुपयो से देकर मामला दबा दिया जाता हे। दूसरी और समदड़ी क्षेत्र में सरकारी स्तर पर चिकित्सकीय सुविधाए उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगो को मज़बूरी में नीम हकीमो के पास जाना पड़ता है।






cap0001.bmp दिखाया जा रहा है

राजस्थानी और भोजपुरी को मान्यता न मिलना कष्टदायक।।रवि किशन।



राजस्थानी और भोजपुरी को मान्यता न मिलना कष्टदायक।।रवि किशन।



जैसलमेर सिने जगत के उम्दा अभिनेता और भोजपुरी के सुपर स्टार रविकिशन ने राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की पुरजोर बात कही।उन्होंने कहा की अब तक राजस्थानी भाषा को मान्यता नही मिलने से चिंतित हूँ।वर्तमान सरकार बहुमत में हे इन्हें अब राजस्थानी और भोजपुरी को मान्यता दे देनी चहोए जब करोडो लोग मांग कर रहे हैं। भाषाओ के हित में सरकार को फैसला ले लेना चाहिए।।B

बुधवार, 16 दिसंबर 2015

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह सरगना विक्रम बिश्नोई गिरफ्तार

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह सरगना विक्रम बिश्नोई गिरफ्तार

श्रीगंगानगर. आखिर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना विक्रम बिश्नोई को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। उससे चुराए गए 104 वाहन बरामद किए गए हैं। वाहन बरामदगी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।

पुलिस इस गिरोह से जुड़े कई अन्य छुपे चेहरे भी सामने लाएगी। फिलहाल आरोपी को अदालत के आदेश से 7 दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। बीकानेर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. गिर्राज मीणा ने बुधवार सुबह पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता आयोजित कर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी पंजाब के गुमजाल निवासी विक्रम बिश्नोई ने आत्मसमर्पण कर दिया था। उसकी निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने 18 वाहन बरामद किए हैं। इसी गैंग के चुराए गए 12 वाहन भिरानी पुलिस बरामद कर चुकी है। पंजाब पुलिस ने भी आरोपी के चुराए गए 68 वाहनों को बरामद किया था। ये सभी वाहन कोतवाली पुलिस अदालत के आदेश से पंजाब पुलिस के पास से श्रीगंगानगर लाएगी। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह और कोतवाल विष्णु खत्री भी मौजूद थे।

टैक्सी चलाते चलाते घूम गया दिमाग

आरोपी विक्रम से हुई पूछताछ के आधार पर आईजी मीणा ने बताया कि वह जिला मुख्यालय पर ही टैक्सी स्टैंड पर गाड़ी की ड्राइविंग करता था। इसी दौरान उसके संपर्क में अलवर जिले के स्वरूप सहाय और हाल बापूनगर निवासी महेंद्र मीणा आया। उसने गाड़ी चुराकर बेचने का आइडिया दिया। दोनों आरोपियों ने मिलकर गाड़ी चुराई और उसे कबाड़ी को बेच दिया। इस तरह से मुनाफा अच्छा आने के बाद नियत बदल गई और यही धंधा शुरू कर दिया। आरोपी विक्रम बिश्नोई का संपर्क पंजाब में डेरा व्यास स्थित परिवहन कार्यालय में एजेंट सुखा गुर्जर से हुए। सुक्खा गुर्जर पहले ही पंजाब नंबरी वाहनों के वन टाइम टैक्स और फर्जी आरसी बनाने का काम कर रहा था। उसके संपर्क में आने के बाद वाहन चुराकर उसके चेसिज और इंजन नंबर अल्ट्रेशनकर फुल रेट में बेचने का आइडिया पर काम किया। विक्रम और उसकी गैंग के सदस्य वाहन चुराते और इन गाडि़यों के अल्ट्रेशन के बाद उसी नंबर की चेसिज और इंजन नंबर की आरसी सुक्खा गुर्जर तैयार कर देता था। यह गिरोह सैकड़ों वाहन चुराकर बेच चुका है।

संदेह के घेरे में आया और अब गिरफ्त में

हालांकि गैंग सात साल से वाहन चोरी कर रहा है। 29 जून को बस स्टैंड चौकी पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी को पकड़ा था। इस गाड़ी को 15 जेड निवासी ताराचंद स्वामी ने आठ ए निवासी तेजवंत सिंह जटसिख को विक्रम से दिलवाई थी। ताराचंद उसी गैंग का सक्रिय सदस्य है। पुलिस ने गाड़ी के चेसिज और इंजन नंबर का मिलान किया तब वे अल्ट्रेशन किए हुए पाए गए। इस पर दोनों के साथ ही विक्रम बिश्नोई पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। उसी दिन पहली बार विक्रम का नाम पुलिस के पास दर्ज हुआ। इस गिरोह में आरोपी महेंद्र मीणा मास्टर की तैयार करने का काम करता था। आरोपी अबोहर के सुखचैन निवासी रामदास उर्फ आरडी,नागौर जिले के भैड़ गांव निवासी शक्तिसिंह बिश्नोई, और श्रीगंगानगर की डाल कॉलोनी निवासी सुखवीरसिंह सोनी के नाम सामने आए। इनमें से महेंद्र मीणा को पुलिस पहले ही प्रोडक्शन वारंट पर गिर$फतार कर चुकी है।

जोधपुर।आयकर निरीक्षक पच्चीस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार



जोधपुर।आयकर निरीक्षक पच्चीस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार


सीबीआई ने आयकर विभाग के एक निरीक्षक को मोबाइल दुकान के संचालक से रिश्वत की प्रथम किस्त के बतौर पच्चीस हजार रुपए लेते बुधवार शाम रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार महामंदिर स्थित मोबाइल की एक दुकानदार के खिलाफ इनकम टैक्स को लेकर आयकर आयुक्त 2 वार्ड 3 (1) के अधीन आने वाला निरीक्षक मुकेश कुमार मीणा यह जांच कर रहा था। जांच में सहयोग करने की एवज में निरीक्षक मीणा ने दुकानदार से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी।

जो बाद में पचास हजार रुपए लेने पर सहमत हुआ। जिसकी शिकायत दुकानदार ने सीबीआई से की। गोपनीय सत्यापन करवाए जाने पर घूस लेने की पुष्टि हुई। दुकानदार द्वारा एक साथ पचास हजार रुपए देने में सक्षम न होने पर निरीक्षक ने 25-25 हजार रुपए की दो किस्तों में देने की पेशकश की।

जिसकी प्रथम किस्त लेने के लिए निरीक्षक मुकेश कुमार मीणा शाम को मोबाइल की दुकान जा पहुंचा, जहां दुकानदार ने उसे प्रथम किस्त के तहत पच्चीस हजार रुपए उसे दे दिए।

तभी इशारा मिलते ही सीबीआई टीम ने वहां दबिश दी और निरीक्षक मीणा को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से रिश्वत राशि भी बरामद हो गई। आरोपी मीणा के चैम्बर की तलाशी ली व मोबाइल दुकानदार के खिलाफ चल रही जांच से संबंधित पत्रावलियां जब्त की।

प्रिंट रेट से ज्यादा में बिकती सरकारी शराब ,आखिर किसकी जेब में जाता हे

प्रिंट रेट से ज्यादा में बिकती सरकारी शराब ,आखिर किसकी जेब में जाता हे
बाड़मेर। जिले भर में शराब की दुकानों पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य लेकर शराब की बिक्री की जा रही हैं जिससे आम आदमी की जेब को खाली किया जा रहा हैं। अंकित दर से 10 से 15% अधिक रूपये वसूले जा रहे हैं जिससे लाखो रूपये आम आदमी की जेब से जाते हैं। मगर सवाल यह हैं की यह रुपया जाता किसकी जेब में हैं आबकारी विभाग के अधिकारियो की जेब में या फिर सरकार के पास जमा होता हैं? बाड़मेर के गोदाम से प्रतिदिन 1 करोड़ से अधिक की शराब उठती है। आबकारी विभाग को भी इस बारे में सब जानकारी हैं की शराब की दुकान वाले 10 से 15% अधिक रूपये लेते हैं मगर कार्यवाही नही करते। आखिर कार्यवाही क्यों नहीं करते हैं क्या इनकी जेब में यह पैसा जाता हैं? अगर जाता हैं तो यह जनता को लूट रहे हैं अगर इनके पास नही जाता तो इनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नही करते हैं? अगर इस की जाँच की जाये तो सब पता लग जायेगा की यह पैसा किसकी जेब में जाता हैं। आखिर पता होते हुवे भी कार्यवाही विभाग नही करता हैं इसे क्या समझे क्या विभागीय अधिकारी भी इससे सहमत हैं?

अधिवक्ता को 6 माह की सजा

अधिवक्ता को 6 माह की सजा

कोटा एसीजेएम कोर्ट 6 ने न्यायालय में बयानों के समय गवाह को थप्पड़ मारने वाले अधिवक्ता को 6 माह के कारावास व 500 रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

न्यायालय ने सजा बूंदी के पंजाबी मोहल्ला निवासी सुभाष सक्सेना को सुनाई है। सिविल न्यायाधीश (क.ख) एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटा (दक्षिण) आशा कुमारी ने परिवाद पेश किया था।

उनका कहना था कि 23 जुलाई 1996 को इजराय श्याम बिहारी बनाम भूरीबाई में गवाह गुमानपुरा निवासी बाबूलाल था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत बयान लिए जा रहे थे। न्यायिक मजिस्ट्रेट बयानों को लेखबंद कर रही थी। तभी अधिवक्ता सुभाष सक्सेना ने बाबूलाल के थप्पड़ मार दिया था

कोटड़ी।मासूम को बेरहमी से पीटने वाले आरोपित पिता को जेल भेजा



कोटड़ी।मासूम को बेरहमी से पीटने वाले आरोपित पिता को जेल भेजा


क्षेत्र के थालेड़ा गांव में दस साल के पुत्र की बेहरमी से पिटाई कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार धनराजसिंह राजपूत को कोटड़ी थाना पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए।

थानाप्रभारी राजमल खींची ने बताया कि आरोपित धनराज से मौका तस्दीक कराई गई। उसकी निशान देही पर बेटे को पीटने के काम में ली गई लाठी बरामद कर ली गई। उसे माण्डलगढ़ जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि गत 5 दिसम्बर की रात को धनराजसिंह ने घर में पुत्र नेपालसिंह को लाठी पीट दिया था। उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने से उदयपुर रैफर किया गया।

वहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। कोटड़ी थाना पुलिस ने पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पूर्व में धनराज को 6 दिसम्बर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे उपखण्ड मजिस्टे्रट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। पिता के खिलाफ मामले को हत्या में तब्दील कर लिया गया। हत्या के मामले में मंगलवार को आरोपित को जेल से गिरफ्तार कर लिया गया था।

जोधपुर फर्जी दस्तावेजों के साथ रेलवे की ट्रेनिंग करते पांच गिरफ्तार



जोधपुर फर्जी दस्तावेजों के साथ रेलवे की ट्रेनिंग करते पांच गिरफ्तार


उदयमंदिर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ रेलवे की ट्रेनिंग करते पांच प्रशिक्षणार्थियों को बुधवार को गिरफ्तार किया। इनमें तीन युवक और दो युवतियां शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि उन्हें रेलवे की तरफ से लिखित शिकायत मिली थी कि रेलवे ट्रेनिंग स्कूल में पांच अभ्यर्थियों के दस्तावेज फर्जी हैं और वे इन्हीं दस्तावेजों का सहारा लेकर रेलवे से प्रशिक्षण ले रहे हैंइस पर उदयमंदिर थाना पुलिस ने दबिश देकर इन पांचों अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया। पुलिस इनसे पूछताछ कर इस संबंध में जानकारियां जुटा रही है। वहीं पकड़े गए अभ्यर्थियों ने इसे रेल अधिकारियों की साजिश बताया है।

नई दिल्ली।PHOTO: अलकायदा के 2 संदिग्ध आतंकी अरेस्ट, NEW YEAR पर बड़े हमले की थी साजिश



नई दिल्ली।PHOTO: अलकायदा के 2 संदिग्ध आतंकी अरेस्ट, NEW YEAR पर बड़े हमले की थी साजिश


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलकायदा सें संबद्ध दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर राजधानी में क्रिसमस और नए साल के अवसर पर आतंकवादी हमले की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त अरविंद दीप ने बताया कि दिल्ली पुलिस, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते के संयुक्त अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई। इनमें एक आतंकवादी उत्तर प्रदेश के संभल निवासी आसिफ को मंगलवार रात को दिल्ली से जबकि उसके साथी अब्दुल रहमान को आज कटक से पकड़ा गया।

आसिफ, अलकायदा के स्लीपर सेल का सरगना

आसिफ ,अलकायदा के स्लीपर सेल का सरगना बताया गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अलकायदा के प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण ले चुके हैं और इनके कई खाडी देशों में भी अच्छे संपर्क हैं। पुलिस के अनुसार इन संदिग्ध आतंकवादियों को पकडने के लिए दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के इंस्पेक्टर संजय दत्त ,उमेश बरथवाल,कैलाश बिष्ट और राहुल कुमार सिंह की अगुवाई में एक टीम गठित की गई थी।

पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड पर भेजा

पता चला है कि आसिफ भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा के स्लीपर सेल के संस्थापक सदस्यों में से एक है और वर्ष 2014 में जब अलकायदा सरगना अयमन अल जवाहिरी ने पाकिस्तान के मीरानशाह में इस स्लीपर सेल के गठन की घोषणा की थी तब वह वहां मौजूद था। गिरफ्तार आतंकवादियों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे और पूछताछ के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बाडमेर, भामाशाह योजनान्तर्गत शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, भामाशाह योजनान्तर्गत शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 16 फरवरी। राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत जिलें में शहरी क्षेत्रो में वार्ड वार नामांकन फोलोअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि 17 दिसम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 1, 37, 38, 39 व 40 के लिए वन विभाग बाडमेर में भामाशाह नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 18 दिसम्बर को वार्ड संख्या 2, 3, 4, 5 व 24 के लिए नगर परिषद बाडमेर में, 21 दिसम्बर को वार्ड संख्या 6 व 8 के लिए सामुदायिक सभा भवन क्रियागरों का वास, 22 दिसम्बर को वार्ड संख्या 7, 9, 10 व11 के लिए राजकीय विद्यालय संख्या 4, 23 दिसम्बर को वार्ड संख्या 12, 20, 21, 22 व 23 के लिए राजकीय विद्यालय संख्या 1, 24 दिसम्बर को वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16 व 17 के लिए सामुदायिक सभा भवन हनुमान मंदिर के पास, 28 दिसम्बर को वार्ड संख्या 18 व 19 के लिए सामुदायिक सभा भवन वार्ड संख्या 19, 29 दिसम्बर को वार्ड संख्या 25 व 26 के लिए रा.उ.मा.वि. स्टेशन रोड, 30 दिसम्बर को वार्ड संख्या 27, 28, 29 व 30 के लिए आदर्श स्टेडियम, 31 दिसम्बर को वार्ड संख्या 31, 32 व 33 के लिए सैनिक विश्राम गृह तथा 1 जनवरी, 2016 को वार्ड संख्या 34, 35 व 36 के लिए आदि गौड छात्रावास में नामांकन फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 17 दिसम्बर को नगर परिषद बालोतरा के वार्ड संख्या 21 के लिए नर्बदा देवी विद्यालय नेहरू कालोनी, 18 दिसम्बर को वार्ड संख्या 22 के लिए बीपीएल क्वार्टर, 21 दिसम्बर को वार्ड संख्या 26 के लिए सांकरणा बेरा स्कूल के पास, 22 दिसम्बर को वार्ड संख्या 31 के लिए राधवदास बचेगी समदडी रोड, 23 दिसम्बर को वार्ड संख्या 32 के लिए नगर परिषद बालोतरा, 28 दिसम्बर को वार्ड संख्या 33 के लिए नगर परिषद बालोतरा, 29 दिसम्बर को वार्ड संख्या 34 के लिए नगर परिषद बालोतरा तथा 30 दिसम्बर को वार्ड संख्या 35 के लिए नगर परिषद बालोतरा में भामाशाह नामांकन फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-




जैसलमेर बोलेर्रो स्ग् चुराने के मामले में 01 षातिर चोर गिरफतार




जैसलमेर बोलेर्रो स्ग् चुराने के मामले में 01 षातिर चोर गिरफतार
जैसलमेर राजीव पचार पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषानुसार थानाधिकारी महेष कुमार विष्नोई के सुपरविजन में चनणाराम सउनि मय कानि लिखमाराम 669 की विषेष टीम का गठन कर थाना मोेहनगढ में वाहन चोरी में वाछिंत मुल्जिम राजेन्द्र कुमार उर्फ राजु पुत्र लालाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी कोठवालियो की ढाणी मिठड़ी पुलिस थाना नावां जिला नागौर की दस्तयाबी हेतु नागौर भेजी गई जो वाछिंत मुल्जिम राजेन्द्र कुमार को आज दिनांक 16.12़.2015 को नागौर से गिरफतार कर थाना लेकर आये है। मुल्जिम षातीर वाहन चोर है जो पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था। जिनसे अन्य वाहन चोरी के संम्बध में पुछताछ की जा रही

जिला प्रभारी मंत्री राजस्व व उपनिवेषन पुनर्वास एवं देवस्थान राज्य मंत्री श्री चैधरी गुरुवार को एक दिवसीय दौर पर जैसलमेंर पधारेंग



जिला प्रभारी मंत्री राजस्व व उपनिवेषन पुनर्वास एवं देवस्थान राज्य मंत्री श्री चैधरी

गुरुवार को एक दिवसीय दौर पर जैसलमेंर पधारेंग


जैसलमेर 16 दिसम्बर/ जिला प्रभारी मंत्री राजस्व व उपनिवेषन पुनर्वास एवं देवस्थान राज्य मंत्री माननीय अमराराम चैधरी एक दिवसीय दौर पर जैसलमेंर पधारेंगे।

जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार श्री चैधरी 17 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 8ः30 बजे जोेधपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे जैसलमेर पहुॅंचेगे। मंत्री महोदय वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला प्रषासन एवं सूचना एव जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के संयुक्त तत्वाधान मे जैसलमेर पंचायत समिति सभागार मे ‘‘सच होते सपने पूरे होते वादे’’ लगाई गई चित्र प्रर्दषनी का दोपहर एक बजे विधिवत उद्घाटन करेंगे। इसके तत्पष्चात वे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आर्थिक एवं सांख्यिकी भवन के लोकार्पण कार्यक्रम मे षिरकत करेंगे। राजस्व मंत्री श्री चैधरी सांय 5 बजे जैसलमेर से बाडमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जालोर शिविर के लिए समीक्षा बैठक 18 को



जालोर शिविर के लिए समीक्षा बैठक 18 को
जालोर 16 दिसम्बर -जिला मुख्यालय पर 30 दिसम्बर को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 18 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के दो पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर 30 दिसम्बर को नर्मदा काॅलोनी परिसर में एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसके सफल आयोजन के लिए समीक्षा बैठक 18 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। --000---

जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत ग्रामों में सामुदायिक रैली का आयोजन



जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत ग्रामों में सामुदायिक रैली का आयोजन
जालोर 16 दिसम्बर -जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत जिले के सभी पंचायत समिति क्षेत्रों के चयनित विभिन्न ग्रामों में सामुदायिक रैली का आयोजन किया गया वही जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की उपस्थिति में निकटवर्ती लेटा ग्राम में रैली निकाली जाकर जल की महत्ता से ग्रामवासियों को अवगत करवाया गया।

वाटरसेड सेल कम डाटा सेन्टर के परियोजना प्रबन्धक एवं अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने बताया कि अभियान के तहत आहोर पंचायत समिति के भाद्राजून, रामा, नया रामा, बाला, भोरडा, धाणा व बरवा में सामुदायिक रैली आयोजित की गई जिसे आहोर उपखण्ड अधिकारी, आहोर विकास अधिकारी व सहायक अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान विभिन्न समुदाय के लोगों ने गांव की विभिन्न गलियों एवं चैराहांे पर जाकर वर्षा जल बचाओ व गांव को जल पर आत्मनिर्भर बनाने का संदेश दिया। इसी प्रकार जालोर पंचायत समिति के बादनवाडी, सामतीपुरा, महेशपुरा, सरदारगढ, लेटा, सांकरणा, बिछावाडी, ऊण, भागली पुरोहितान, गोदन व देसू गांवों में सामुदायिक रैली का आयोजन किया गया। लेटा ग्राम में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज व जालोर विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई की उपस्थिति में रैली निकाली गई। रैली से जल संरक्षण की उपयोगिता के बारे में जागरूकता का संदेश दिया गया।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जसवन्तपुरा पंचायत समिति के सेरणा, मोदरा, बासडा धनजी व धानसा ग्रामों में सामुदायिक रैली आयोजित की गई । इस दौरान जसवन्तपुरा विकास अधिकारी, जलग्रहण विभाग के सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता तथा ग्रामीण उपस्थित थे। सायला पंचायत समिति के रेवतडा, विराणा, जोड विराणा व बाकरा गांवों में सामुदायिक रैली का आयोजन किया गया जिसे सायला उपखण्ड अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रेवतडा में जलग्रहण विकास के अधीक्षण अभियन्ता, पंचायत समिति सदस्य, सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता उपस्थित थे। रैली के दौरान अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अभियान की जानकारी दी गई व भामाशाहों से सहयोग प्रदान करने की अपील की।

उन्होंने बताया कि इसी भंाति भीनमाल पंचायत समिति के अन्तर्गत दासपां, धानसा, भागलसेफ्टा, सरथला, चक चांदपान, कोरा एवं रूचियार ग्रामों मंे सामुदायिक रैली आयोजित की गई। दासपां व भागलसेफ्टा में भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी व रूचिया व भागलसेफ्टा में भीनमाल प्रधान धूकाराम पुरोहित उपस्थित थे। रैली से गांवों को जल स्वावलम्बी बनाने का संदेश दिया गया। सांचैर पंचायत समिति के बिजरोल, बिजरोल गोलिया, जेरोल, लियादरा, पमाणा, जेलातरा, मारूखेडा तथा चितलवाना पंचायत समिति के जोधावास, निम्बाऊ, मूली, बागली ग्रामों में सामुदायिक रैली आयोजित की गई जिनसे जल संरक्षण के महत्व एवं गांवों को जल स्वावलम्बी बनाने का संदेश दिया गया।

इसी प्रकार रानीवाडा पंचायत समिति के करडा, भापडी, दांतवाडा, चाटवाडा, नारायण नगर व सामरानी गांवों में सामुदायिक रैली आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रैली के दौरान जल संरक्षण के महत्व एवं गांवों केा जल स्वावलम्बी बनाने का संदेश दिया गया।

---000---

जालोर प्रभारी मंत्राी खींवसर प्रदर्शनी का करेगें उद्घाटन


जालोर प्रभारी मंत्राी खींवसर प्रदर्शनी का करेगें उद्घाटन

जालोर 16 दिसम्बर - जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर 17 दिसम्बर गुरूवार को सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय परिसर में स्थित सूचना केन्द्र में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन करेंगे।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के उद्योग, अप्रवासी भारतीय, डी.एम.आई.सी,, राजकीय उपक्रम, युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्राी व जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर 17 दिसम्बर गुरूवार को दोपहर 2 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 4.30 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वे सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय परिसर में स्थित सूचना केन्द्र में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे तत्पश्चात् सायं 5 बजे जालोर से खींवसर( नागौर) के लिए प्रस्थान करेंगे।