गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

राजस्थान सूचना आयोग : एडीएम पर लगाया 25 हजार का अर्थदण्ड

राजस्थान सूचना आयोग : एडीएम पर लगाया 25 हजार का अर्थदण्ड


रावतभाटा. सूचना का अधिकार अधिनियम का दोषी मानते हुए राजस्थान सूचना आयोग ने लोक सूचना अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन चित्तौडग़ढ़ पर 25 हजार का अर्थदण्ड लगाया है।

आरपीएस कॉलोनी रावतभाटा निवासी कमल टेलर ने राजस्थान सूचना आयोग में परिवाद पेश किया था कि परिवादी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013 सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी चित्तौडग़ढ़ को विधानसभावार जारी बजट व खर्च होने के सम्बंध में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी।

इसकी जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन चित्तौडग़ढ़ को उपलब्ध करानी थी, जो परिवादी को उपलब्ध नहीं कराई गई। इस पर राजस्थान सूचना आयोग ने अधिनियम का दोषी पाते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर पर 25 हजार रुपए का अर्थदण्ड लगाया है।

बाड़मेर में पति की करतूत, दोस्‍तों से करवाया पत्‍नी का बलात्‍कार

बाड़मेर में पति की करतूत, दोस्‍तों से करवाया पत्‍नी का बलात्‍कार


बाड़मेर #राजस्थान बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बिसारणिया गांव में एक पति की करतूत सामने आई है.
पति ने अपनी पत्‍नी का बलात्‍कार अपने दोस्‍तों से करवा दिया. यहीं नहीं पत्‍नी को दहेज के लिए भी प्रताडि़त किया.
दरअसल बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के सामने बिसारणिया गांव निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष सनसनीखेज आरोप लगाए. विवाहिता ने बताया की सास ससुर दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारपीट करते है और इतना ही नहीं सात जन्मों तक उसका साथ देने वाले उसके पति ने भी अपने साथियो को बुलाकर उनके साथ बारी बारी से बलात्कार भी करवाया. लेकिन पुलिस ने बलात्कार के मामले पर जांच में प्रमाणित नहीं होने की बात कही है.
बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बिसारणीया गांव की एक विवाहिता का आरोप है की मिठाबेरा बामणोर गांव निवासी भोमाराम के साथ उनका विवाह हुआ था. विवाहित का कहना है कि गौना करीब सात माह पूर्व ही हुआ है और उस दौरान मेरे माता पिता ने अपनी हैसियत अनुसार दहेज दिया. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज और लाने की मांग को लेकर मुझे परेशान करने लगे और कई मर्तबा मेरे साथ मारपीट भी की.


ससुराल पक्ष की ओर से बार बार की जा रही दहेज की मांग को वो पूरी नहीं कर पाई तो मेरे पति भोमाराम ने अपने दो तीन साथियो को बुलाकर मेरे साथ जबर दस्ती से बलात्कार भी करवाया. जिसका मुकदमा धोरीमन्ना थाने में करीब डेढ़ माह पूर्व दर्ज भी करवाया. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की. जिससे आरोपी आए दिन जान से मारने की धमकियां दे रहे है. अब पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक से आरोपियों को गिरफ्तार करने और जांच अधिकारी बदलने की मांग की है.
इस पुरे मामले को लेकर जब जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख से बात की गई तो उन्होंने कहा की पीड़िता की ओर से लगाए गए आरोपों की धोरीमन्ना थाना पुलिस ने जांच की है. दहेज प्रताड़ना के आरोप जांच में प्रमाणित हुए है. मगर पीड़िता की ओर से लगाए गए बलात्कार के आरोपों में सच्चाई नहीं है. और अब पुलिस दहेज प्रताड़ना के आरोप में ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाही करेगी.

जयपुर ऑयल का मैनेजर निकला ISIS का एजेंट, सोशल मीडिया संभालने की थी जिम्‍मेदारी

इंडियन ऑयल का मैनेजर निकला ISIS का एजेंट, सोशल मीडिया संभालने की थी जिम्‍मेदारी
जयपुर
जयपुर #राजस्थान कुख्‍यात आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में जड़े फैला रहा है. इसके लिए राजस्‍थान को सॉफ्ट टारगेट समझा गया है. ये खुलासा किया है जयपुर के जवाहर नगर में पकड़े गए आईएसआईएस एजेंट ने.
नेटवर्क खड़ा करने की थी तैयारी
जयपुर से गिरफ्तार आईएसआईएस एजेंट मोहम्‍मद सिराजुद्दीन बैगलुरू का रहने वाला है. एटीएस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में सिराजुद्दीन ने कबूला है कि वह यहां रहकर आईएसआईएस का नेटवर्क तैयार कर रहा था.
सोशल मीडिया की थी जिम्‍मेदारी


एजेंट के पास राजस्‍थान में आईएसआईएस के सोशल प्रचार की भी जिम्‍मेदारी थी. वह इंटरनेट के जरिए आईएसआईएस का प्रचार प्रसार कर रहा था. एटीएस ने सिराजुद्दीन से लैपटॉप और अन्‍य उपकरण बरामद किए है. एटीएस लैपटॉप में डाटा खंगाल रही है. इसमें जिन लोगों को टारगेट किया गया और संपर्क साधा गया उनकी जानकारी जुटाई जा रही है.
आईओसी में नौकरी
कर्नाटक निवासी एजेंट इंडियन ऑयल कॉपोरेशन में नौकरी कर रहा था. जयपुर में वह मॉर्केटिंग मैनेजर के पद पर तैनात था. एटीएस एडीजी आलोक त्रिपाठी मामले की तफ्तीश में जुट गए है. इन्‍होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. आरोपी युवाओं को टारगेट कर आईएसआईएस के प्रति आकर्षित कर रहा था.
आईएसआईएस की पत्रिका बरामद
सिराजुद्दीन के पास से एटीएस ने आईएसआईएस की ऑनलाइन पत्रिका दाबिक के अंक भी बरामद किए है. राजस्थान के अलावा कई राज्यों में भी सिराजुद्दीन का संपर्क था. सिराजुद्दीन ने वॉटस एप,फेसबुक सहित टेली ग्राम पर कई आतंकी समूह बना रखे थे.
शुक्रवार को कोर्ट में पेशी
शुक्रवार सुबह सिराजुद्दीन को कोर्ट में पेश किया जाएगा. विधि विरुद्ध क्रिया कलाप अधिनियम 1967 के तहत आईएसआईएस एजेंट की गिरफ्तारी दशाई गई है. एटीएस ने बेंगलुरू में परिवार को गिरफ्तारी की सूचना दी है. गुरुवार रात एटीएस ऑफिस में सिराजुद्दीन से पूछताछ होग. आईएसआईएस एजेंट जवाहर एनक्लेव फ्लैट नंबर बी-605 में रहता है.

भीलवाड़ा।स्मैक तस्कर को पांच साल कैद, 50 हजार जुर्माना



भीलवाड़ा।स्मैक तस्कर को पांच साल कैद, 50 हजार जुर्माना

विशिष्ट न्यायाधीश (एनडीपीएस मामलात) ने गुरुवार को एक मामले में मावली हाल मारूतिनगर निवासी लियाकत उर्फ हुसैन मेवाती को पांच साल की कैद और 50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

प्रकरण के अनुसार कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल शर्मा ने 18 नवंबर 2013 को यमुना विहार स्थित ओवरब्रिज पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया। जो लघु शंका के बहाने सड़क किनारे बैठ गया। शंका होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो खुद को लियाकत उर्फ जाकिर हुसैन मेवाती बताया। तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब में 11 ग्राम 450 मिलीग्राम स्मैक मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपित मेवाती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। तफ्तीश के बाद उसके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुनाया।

भीलवाड़ा।छात्रा का अपहरण कर चाकू की नोक पर ज्यादती

भीलवाड़ा।छात्रा का अपहरण कर चाकू की नोक पर ज्यादती

तीन युवकों ने स्कूल जाते समय एक छात्रा का अपहरण कर लिया। उसे एक कमरे में बंधक बना चाकू की नोक पर ज्यादती की। आरोपितों ने मोबाइल ने छात्रा के अश्लील फोटो भी खींचे। इस घटना के अंजाम देने के बाद आरोपित पीडि़ता को उसके घर के नजदीक छोड़कर भाग गए।
प्रतापनगर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली छात्रा बुधवार को विद्यालय के लिए निकली थी, जो विद्यालय नहीं पहुंची। इसकी जानकारी विद्यालय से फोन पर मिली। परिजनों ने तलाश की तो कहीं पता नहीं चला। शाम को नकाबपोश एक युवक छात्रा को बाइक पर बैठाकर लाया। युवक ने बाइक को घर के नजदीक लाकर रोका तथा छात्रा को छोड़कर भाग गया। छात्रा ने परिजनों को बताया कि वह विद्यालय जा रही थी तो उसे रास्ते में बाइक पर बैठाकर युवक अरिहंत हॉस्पिटल के नजदीक एक कमरे में ले गए। वहां चाकू दिखाकर धमकाया और ज्यादती की।
इतना ही नहीं आरोपितों ने मोबाइल से उसके अश्लील फोटो भी खींचे। छात्रा द्वारा बताई गई घटना के बाद उसके पिता ने आजादनगर निवासी देवेंद्र उर्फ मोनू दरोगा, राजू दरोगा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शराब के नशें में हिस्ट्रीशिटर्स का उत्पात, हरमाड़ा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब के नशें में हिस्ट्रीशिटर्स का उत्पात, हरमाड़ा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर शराब के नशे में दो हिस्ट्रीशीटरों ने पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ही हाथापाई कर डाली। इस पर हरमाडा थाना पुलिस ने दोनो हिस्ट्रीशीटरों को राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार बुधवार देर शाम किसी ने कंन्ट्रोल रूम को सूचना दी कि टोडी मोड़ पर स्थित कालू माली की दूकान के सामने दो बदमाश शराब के नशे में उत्पात मचा रहे है। इस पर हरमाडा थाने के पीसीआर मौके पर पहुंची तो कालू माली मौके से फरार हो गया।

इसी दौरान राजेश शर्मा उर्फ राजू पण्डित और सीताराम शराब के नशे में झगड़ा करते हुए मिले। इस पर पीसीआर पर तैनात सब इस्पेंक्टर रामेश्वर ने उन्हे समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया।

इस पर पुलिस ने दोनो आरोपियों को राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि राजू पण्डित सोडाला थाने व सीताराम करणी विहार इलाके का हिस्ट्रशीटर है।

कामां. भरतपुर.हत्या प्रकरण में 16 आरोपितों को आजीवन कारावास

कामां. भरतपुर.हत्या प्रकरण में 16 आरोपितों को आजीवन कारावास
जुरहरा थाना अंतर्गत गांव नगला डूबोकर के हत्या प्रकरण में बुधवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजवीर सिंह त्यागी ने 16 आरोपितों को आजीवन कारावास और अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है।
अपर लोक अभियोजक त्रिलोक चंद ने बताया कि जुरहरा थाने के गांव नगला डूबोकर में 9 अप्रेल 2009 को मोहर खां पुत्र खैराती व हीरे खां पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में फायरिंग हो गई।
इसमें मोहर खां के पुत्र दफेदार की मौत हो गई थी। घटना के संबंध में मोहर खां ने गांव के ही 16 जनों के खिलाफ थाने में हत्या का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण में आरोपितों को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया था।
ये सुनाया फैसला
प्रकरण की सुनवाई के बाद न्यायाधीश त्यागी ने आरोपितों को भादसं. की धारा 302, 307, 323, 324 व 3/25 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत दोषी माना।
फैसले में गांव नगला डूबोकर निवासी हीरे खां पुत्र चाहत खां, अब्बास पुत्र हीरे खां,सद्दीक पुत्र हरीसिंह, साहिब पुत्र मुल्ला उर्फ हकमुद्दीन, सकरूल्ला पुत्र गैनी, महबूब पुत्र टुमला, गैनी पुत्र सुनपत, मोहम्मद खां पुत्र धूप खां, रहीश पुत्र हरीसिंह, आसिव पुत्र मुल्ला, याकूब पुत्र सौदान, छुट्टन पुत्र हीरे खां, याकूब पुत्र गैनी, आसू पुत्र हीरे खां, साजिद पुत्र आसू, पप्पी पुत्र सौदान को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 5-5 हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

पाली घायलों को अपनी कार में अस्पताल लेकर पहुंचे कलक्टर

पाली घायलों को अपनी कार में अस्पताल लेकर पहुंचे कलक्टर
पाली पाली. गुंदोज के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल दो जनों को सड़क पर तडफ़ते देख कई वाहन चालक व लोग बिना रुके निकल गए। जबकि, इस दौरान वहां से गुजर रहे जिला कलक्टर कलक्टर कुमारपाल गौतम ने इन घायलों को देखा तो उन्होंने तत्काल अपनी कार रुकवाई और घायलों को कार में लेकर वापस पाली पहुंचे और दोनों घायलों को बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

साथ ही घायलों के उपचार के सम्बनध में बांगड़ अस्पताल पीएमओ को दिशा निर्देश भी दिए। इस सम्बन्ध में कलक्टर ने रास्ते से ही बांगड़ हॉस्पिटल के पीएमओ को सूचना दे दी थी और वे जब हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां मौजूद चिकित्साकर्मी दोनों घायलों को कार से उतार कर अंदर ले गए और तत्काल उपचार शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह बाइक से सांडेराव से पाली की तरफ आ रहे बालेसर निवासी गेनाराम पुत्र नेमाराम व जोधपुर निवासी अनिल पुत्र रमेश कुमार गुंदोज के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। इस हादसे के बाद दोनों घायल सड़क पर दर्द से तडफ़ रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे जिला कलक्टर की नजर घायलों पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल अपनी कार रुकवाई। इसके बाद वे घायलों को अपनी कार में लेकर बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

चर्चा का विषय रहा सायरन

गुरुवार सुबह शहर के प्रमुख मार्गों से सायरल बजाती हुई कलक्टर की कार गुजरी तो लोग आश्चर्यचकित रह गए कि ऐसा क्या हुआ है। सायरन बजाती कलक्टर की कार जैसे ही बांगड़ हॉस्पिटल पहुंची, सभी कर्मचारी सतर्क हो गए। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोग भी सायरन बजाते पहुंची कलक्टर की कार को देख एकत्रित हो गए। यह घटना लोगों में चर्चित रही।

मुंबई CBI का खुलासा: जिया खान थी प्रेग्नेंट, सूरज ने खुद टॉयलेट में बहाया था भ्रूण



मुंबई CBI का खुलासा: जिया खान थी प्रेग्नेंट, सूरज ने खुद टॉयलेट में बहाया था भ्रूण

बॉलीवुड में जहां एक तरफ सलमान के हिट एंड रन केस से बरी होने की खबर आईं वहीं दूसरी तरफ साल 2013 के चर्चित एक्ट्रेस जिया खान मामले में 9 दिसंबर को सीबीआई ने चार्जशीट फाइल कर दी है, जिसमें एक्टर सूरज पंचोली को आरोपी बनाया गया है।

सीबीआई रिपोर्ट ने मामले में नया मोड़ ला दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिया खान को चार महीने की प्रेग्नेंसी थी, जिसके बारे में उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को बताया था।





सूरज ने इस भ्रूण को अपने हाथों से टॉयलेट में बहा दिया था। इसके बाद ही जिया ने सुसाइड का कदम उठाया।सीबीआई की इस चार्जशीट ने फिर एक बार सूरज की परेशानी को बढ़ा दिया।





प्रेग्नेंसी पता चलते ही फिजिशियन के पास गए

सीबीआई रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही जिया ने सूरज को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया, दोनों फिजिशियन के पास गए। हालांकि, वे भ्रूण को खत्म करने में सफल नहीं हो सके। बाद में दोनों ने एक गायनकोलॉजिस्ट से संपर्क किया और कुछ दवाइयां लीं।







मेडिसिन लेने के बाद जिया को ब्लीडिंग होने लगी और उसने सूरज से मदद करने को कहा। जिया को दर्द हो रहा था। ऐसे में जहां उसे मेडिकल अटेंशन की जरूरत थी। वहीं, सूरज ने उसे रुकने को कहा और सलाह लेने के लिए गायनकोलॉजिस्ट को फोन किया। गायनकोलॉजिस्ट ने सूरज को कहा कि वे जिया को लेकर अस्पताल पहुंचे, क्योंकि भ्रूण नष्ट हो चुका था, लेकिन अब भी शरीर के अंदर ही था और ब्लीडिंग रोकने के लिए उसे बाहर निकालना जरूरी था।





करियर को बचाने के खातिर, सूरज ने खुद निकाला भ्रूण

गायनकोलॉजिस्ट की सलाह के बाद भी सूरज जिया को अस्पताल नहीं ले गए। उन्हें डर था कि कहीं किसी को इस प्रेग्नेंसी के बारे में पता चल गया तो वे एक्टिंग में अपना करियर नहीं बना पाएंगे। उन्होंने अपने हाथों से जिया के शरीर से भ्रूण को निकाला और टॉयलेट में बहा दिया।







इस घटना ने ही जिया को सुसाइड के लिए किया मजबूर

इस घटना के बाद जिया पूरी तरह टूट गईं और 3 जून 2013 को उन्होंने अपनी जान दे दी। उनकी डेथ बॉडी जुहू स्थित उनके घर के बेडरूम में पाई गई थी। घटना के 13 महीने बाद मुंबई हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी।







दरअसल, जिया की मां रबिया खान ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जिया ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनका मर्डर किया गया है। इसी के चलते हाईकोर्ट को सीबीआई जांच का कदम उठाना पड़ा।







बता दें कि जिया एक अमेरिकी नागरिक थी। जो मुबंई के जुहू के फ्लैट में रहती थी। जिया के फ्लैट से छानबीन के दौरान छह पन्नों का सुसाइट नोट भी मिला जिसके आधार पर सूरज को गिरफ्तार किया गया।

मुंबई। इन वजहों से बरी हुए सलमान, पीड़ित बोला- क्यों कराया 13 साल का इंतजार



मुंबई। इन वजहों से बरी हुए सलमान, पीड़ित बोला- क्यों कराया 13 साल का इंतजार


हिट एंड रन मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान 13 साल बाद बरी हो गए हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान की सजा के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई करते हुए अपने फैसले में उन्हें (सलमान को) सभी आरोपों से बरी कर दिया है। कोर्ट का फैसला सुनकर सलमान खान की आंखे भर आईं।

बता दें कि इससे पहले लोवर कोर्ट ने हिट एंड रन मामले में सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी। जिसके खिलाफ सलमान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। हम आपको बताने जा रहे इस केस में उन वजहों की, जिसके चलते कोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया।

इन वजहों से बरी हुए सलमान

- कोर्ट ने सलमान के खिलाफ पेश किए गए सबूतों को पर्याप्त नहीं माना। कोर्ट ने कहा कि अभी तक की सुनवाई के दौरान जो भी सबूत पेश किए गए हैं, उनके आधार पर सलमान दोषी करार नहीं दिए जा सकते।

- हिट एंड रन केस की सुनवाई कर रहे बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस एआर जोशी ने कहा था- 'कॉन्स्टेबल रवींद्र पाटिल का बयान भरोसे के लायक नहीं है कि सलमान की कार का टायर एक्सीडेंट से पहले फटा था या बाद में।'

- हाईकोर्ट ने कहा था कि होटल बिल इस बात का सबूत नहीं हो सकते कि सलमान ने हादसे की रात एल्कोहल पी रखा था।

- केस की सुनवाई करने वाले जस्टिस एआर जोशी ने कहा कि मामले की सुनवाई गलत तरीके से की गई। उन्होंने इस केस में सेशन कोर्ट की सुनवाई को लचर बताया।

- हाईकोर्ट ने कहा कि प्रॉसिक्यूशन सलमान पर कोई भी आरोप साबित नहीं कर पाया।



READ: हिट एंड रन केस: सभी आरोपों से सलमान खान बरी, फैसला सुनकर रो पड़े

पीड़ित का छलका दर्द

हिट एंड रन केस में पीड़ित अब्दुल्ला ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि अगर सलमान खान को सभी आरोपों से बरी ही करना था तो 13 साल तक इंतजार क्यों कराया। कोर्ट ने 13 साल तक इस इंतजार मे रखा कि इंसाफ मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सियोल।उत्‍तर कोरिया ने किया हाईड्रोजन बम बनाने का दावा



सियोल।उत्‍तर कोरिया ने किया हाईड्रोजन बम बनाने का दावा


उत्‍तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने हाइड्रोजन बम बना लिया हैै। गुरुवार को प्योंगयांग स्टेट मीडिया ने किम जोंग उन के हवाले से यह जानकारी दी। मिलिट्री साइट की विजिट के दौरान किम ने कहा कि हाइड्रोजन बम के साथ हमारी एटमी ताकत और बढ़ गई है।

इससे पहले कोरिया तीन न्यूक्लियर बम का परीक्षण कर चुका है। सितंबर में वॉशिंगटन स्थित 'इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी' ने आशंका जाहिर की थी कि उत्‍तर कोरिया के यांगयोन न्यूक्लियर कॉम्प्लेक्स में खतरनाक वेपन विकसित किया जा रहा है।

थिंक टैंक ने यह आशंका सैटेलाइट इमेजेस के आधार पर जाहिर की थी। बताया जा रहा है कि उत्‍तर कोरिया ने आइसोटोप सेपरेशन फैसिलिटी विकसित कर ली है, जहां थर्मोन्‍यूक्‍िलय हथियारों में उपयोग होने वाला प्रमुख घटक ट्रीटियम बनाया जा रहा है।

नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से 90 किलोमीटर दूर स्थिति यांगयोन रिएक्टर को 2007 में बंद कर दिया गया था। हालांकि, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने इसे 2013 तक शुरू करने की बात कही थी। अमेरिका समेत यूके, फ्रांस और रूस नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर प्रोग्राम को रोकना चाहते हैं।

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य मासिक फ्लेग मीटिंग मुनाबाव में आयोजित



बाड़मेर बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य मासिक फ्लेग मीटिंग मुनाबाव में आयोजित 

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच बातचीत के रास्ते खुलने के संकेतो के बीच आज बाड़मेर मुनाबाव अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के मध्य मासिक फ्लेग बैठक का आयोजन सौहर्दपुर वातावरण में आयोजित की गयी ,सरहद पर घुसपैठ ,आवारा पक्षियों के तारबंदी क्रॉस करने तथा फ्लड लाइट सम्बंधित मुद्दो पर बात चिट के आलावा स्थानीय मुद्दो पे वार्ता हुई ,सूत्रानुसार भारत पाक की अंतराष्ट्रीय तारबंदी पर संयुक्त गस्त को सुचारू करने पर चर्चा आयोजित हुई ,

(सौ घरों ने पायी अंधियारे से आज़ादी, सौर ऊर्जा से रोशन हुयी रातें)



"कॉर्पोरेट-जन सहभागिता से हो सामुदायिक विकास"- राजस्व मंत्री
(सौ घरों ने पायी अंधियारे से आज़ादी, सौर ऊर्जा से रोशन हुयी रातें)

बाड़मेर। जिले के रावतसर ग्राम की चवानी मेघवालों की ढाणी में रहने वाले सौ परिवारों के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। इस दिंन पावर ग्रिड से अभी तक वंचित इस ढाणी को सूर्य की ऊर्जा से रोशन कर दिया गया। आज़ादी के 67 सालों बाद भी विद्युत की मूलभूत सुविधा से दूर रहे इन परिवारों को बधाई देते हुए प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री अमरा राम चौधरी ने केयर्न इंडिया की इस पहल का स्वागत किया।

गाँव में आज जब मिनी सोलर ग्रिड का उद्घाटन हुआ तो एक उत्सव का माहौल नज़र आया। जिले में तेल उत्पादन में जुटी कंपनी केयर्न इंडिया ने सन एडिसन के साथ मिल कर २७ किलोवाट सौर मिनीग्रिड पावर प्रोजेक्ट के जरिये सौ परिवारों तक विद्युत पहुँचाने का बीड़ा उठाया और ग्रामीणों के सहयोग से इसे रिकॉर्ड अवधि में पूरा कर लिया गया।




आज ग्रिड के लोकार्पण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने विश्वास जताया की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत ग्रामीणों के साथ मिल कर किये गए इस प्रकार के प्रोजेक्ट समुदाय को विकास की नयी राह पर ले जायेंगे।




कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रियंका चौधरी ने इस बात पर ख़ुशी जताई कि आज़ादी के साढ़े छः दशक बाद ही सही मगर ढाणी के बाशिंदों को बिजली की रौशनी के रूप में नया जीवन मिल रहा है। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को इस सुविधा का उपयोग कर जीवन को बेहतर बनाने का अनुरोध किया।




केयर्न इंडिया के स्टेकहोल्डर रिलेशन हेड मनोज अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि शीघ्र ही कंपनी द्वारा सौर ऊर्जा के जरिये घर-घर बिजली पहुँचाने की दिशा में अगला कदम भी उठाया जायेगा। आगंतुकों का स्वागत करते हुए केयर्न की सीएसआर महाप्रबंधक रितु झिंगन ने ग्रामीणों को उनके सक्रीय सहयोग के लिए बधाई दी।




इस अवसर पर ग्राम सरपंच रतन चोपड़ा ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए इस कार्य के लिए अपनी भूमि का दान देने वाले भैराराम मेघवाल का विशेष सम्मान किया।



जालोर सम्पर्क समाधान के लम्बित प्रकरणों का त्वरित समाधान करें-डाॅ. सोनी

 
जालोर  सम्पर्क समाधान के लम्बित प्रकरणों का त्वरित समाधान करें-डाॅ. सोनी
जालोर 10 दिसम्बर -जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला स्तरीय राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ऐसे प्रकरणों का चिन्हीकरण करें जिनका समाधान जिला स्तर पर किया जाना हैं व ऐसे प्रकरणों को सम्पर्क समाधान में पंजीकृत करने के साथ ही इनके निस्तारण सम्बन्धी सूचना का अंकन कार्यालय में भी करें।
शिविर में डाॅ. सोनी ने कहा कि ऐसे मामले जो सूचना के अधिकार के तहत आते हैं या जो न्यायालय में लम्बित हैं उन्हें सम्पर्क समाधान मंे पंजीकृत न कर उनके निस्तारण के लिए तय प्रक्रिया का पालन कर उनका निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपखण्ड स्तर के विकास की प्राथमिकताओं को सम्बन्धित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मिलकर तैयार करेंगे जिन्हें फरवरी माह में अन्तिम रूप प्रदान कर प्रपत्रा के रूप में बजट घोषणा में शामिल करने के लिए चयनित किया जायेगा। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि आगामी 13 दिसम्बर को राज्य सरकार एक महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना ‘‘भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना’’ की घोषणा करेंगी जिसके लिए अपने स्तर पर तैयारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी स्वावलम्बन योजना के तहत जिले के 51 गांवों का चयन किया गया हैं। इस योजना की जनजागृति के लिए प्रत्येक स्तर पर रैलियों का आयोजन किया जायेगा।
शिविर के दौरान सतर्कता समिति में 13 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनमें मौके पर 2 का निस्तारण किया गया इसी प्रकार सम्पर्क समाधान में 32 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनमें से 8 का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
वात्सल्य जागरूकता के तहत विभिन्न ग्रामों में सघन प्रचार कार्य सम्पन्न
जालोर 10 दिसम्बर - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय, बाड़मेर-जैसलमेर तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नेहरू युवा कंेन्द के सहयोग से ऊण, गोदन, लेटा, राजनवाड़ी, संाकरणा, भैसवाड़ा इत्यादि गावों में वात्सल्य जागरूकता पूर्व प्रचार अभियान के आयोजन सहित ऊण ग्राम में महिलाओं की संगोष्ठी सम्पन्न हुई ।
केन्द्र सरकार के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा आयोजित वात्सल्य कार्यक्रम के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं यथा स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, मुख्यमंत्राी शुभ लक्ष्मी योजना, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सरुक्षा योजना के साथ स्वास्थ्य शिविर इत्यादि के बारे में ग्राम पंचायत ऊण की संरपच दीपिका राजपुरोहित ने आमजन को जानकारी प्रदान करते हुए ग्रामीण महिलाओं ने आव्हान किया कि सरकारी योजनाओं का पुरा फायदा अवश्य ले।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बाड़मेर नरेन्द्र कुमार एवं जैसलमेर के इकाई प्रमुख के.आर. सोनी ने वात्सल्य स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु पर महिलाओं की गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार लेने एंव नवजात शिशु की सुरक्षा और बीमारीयों से बचाव के लिए टीकाकरण की जानकारी दी।
इसी अवसर पर लेटा ग्राम पंचायत के सरपंच इन्द्र कुमार ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष सम्पूर्ण टीकाकरण के तहत सभी आंगनवाड़ी कार्यक्रताओं से आह्वान किया कि इस अभियान के दौरान कोई भी बच्चा टीकाकरण से छुटना नहीं चाहिए। यदि एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा चक्र टूटा।
इसी अवसर पर डीएफपी बाड़मेर-जैसलमेर द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी को ग्रामीण महिलाओं ने बड़ी उत्सुकता पूर्वक देखा और प्रदर्शनी में लगाये गये फोटो के माध्यम से जानकारी दी गई।
---000---
ऊण में वात्सल्य जागरूकता कार्यकम शुक्रवार को
जालोर 10 दिसम्बर - केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय के बाड़मेर व जैसलमेर द्वारा निकटवर्ती ऊण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर वात्सल्य जागरूकता स्वास्थ्य कार्यकम का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा।
क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर व जैसलमेर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं नेहरू युवा कंेन्द्र, जालोर द्वारा ग्राम पंचायत उण के सहयोग से मुख्य वात्सल्य जागरूकता स्वास्थय कार्यकम आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय प्रागण ऊण में प्रातः 10.00 से आयोजित होगा जिसमें जालोर जिले के जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल एवंम् आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित सहित कई गणमान्य एवं जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी आदि शामिल होगें।
---000---
 

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जैसलमेर की खबरें कचहरी परिसर से

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जैसलमेर की खबरें कचहरी परिसर से 
जिला पर्यावरण समिति की तृतीय त्रैमास बैठक षुक्रवार को
जैसलमेर 10 दिसम्बर/ जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की तृतीय त्रैमास बैठक षुक्रवार 11 दिसम्बर को अपरान्ह 3ः00 बजे कलक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा रामदेवरा भ्रमण के दौरान जैसलमेर षहर को प्लास्टिक, पोलिथिन से मुक्त करने के लिए दिये गये निर्देषों की पालना पर चर्चा की जाएगी।

जिला कलक्टर ने इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया गया हैं कि वे नियत दिवस को समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों मे प्रभावी ढंग से कार्यवाही करावें- जिला कलक्टर

समिति में दर्ज प्रकरणों मे से 9 मामलों का अंतिम निस्तारण किया गया

जैसलमेर, 10 दिसम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दियें कि जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता सें प्रभावी ढंग से कार्यवाही करतें हुए उसकों निस्तारण करनें की कार्यवाही करंे ताकि परिवादी को इस उच्च स्तरीय फोर्म से उन्हें समय पर राहत मिलें। उन्होंने विषेष रूप से प्रकरणों के मामलें में की गयी कार्यवाही की पालना रिर्पोट समय पर पेष करनें के निर्देष दियें। समिति में दर्ज 39 प्रकरणों से विभागों द्धारा आवष्यक कार्यवाही किये जाने के बाद 9 प्रकरणों का अंतिम निस्तारण समिति स्तर से किया गया जिससे परिवादी को राहत मिली है।

जिला कलक्टर षर्मा ने गुरुवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में यह निर्देष दियें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

बैठक में सेवा निवृत कनिष्ठ अभियन्ता इंदिरा गंाधी नहर मंडल जगदीष नारायण के पंेषन भुगतान कार्यवाही संपन्न करने पर अंतिम निस्तारण किया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग सिलावटा पाडा के परिवाद की पालना करने, कोटडी के उदय सिंह, षिवदान की जलग्रहण कमेटी कार्यो के सबंधी कार्यवाही, उर्मिल एनजीओ द्वारा महिला थाना संबंधी मामला, तहसीलदार भणियाना में कब्जे हटाने तथा नगरपालिका पोकरण के अतिक्रमण मामले का अंतिम निस्तारण की क्रार्यवाही की गई। उन्होंने षेष सभी मामलों के एक सप्ताह के भीतर निस्तारण की कार्यवाही कर रिपोर्ट करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जो मामला, योजना एवं प्रस्ताव अगर नोम्र्स में नही आता है तो उसे पेष नहीं किया जाए।

उन्होेंने बैठक में राजसम्पर्क पोर्टल में दर्ज बकाया प्रकरणों को षून्य की स्थिति में लाने के निर्देष दियें एवं साथ ही कहा कि जो एडोप्टर है वे दर्ज प्रकरणों में की गई कार्यवाही का सत्यापन षीध्र ही करावें। बैठक में अधिकारियों में प्रकरणोें के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया। बैठक मे जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के साथ ही जिला अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

जिले के 12 ग्राम खुले में षौच से मुक्त

जैसलमेर, 10 दिसम्बर/जैसलमेर जिले के 12 ग्राम खुले में षौच मुक्त घोषित कर दिए गए है।


जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने बताया कि 3 सितंबर से जिले में ‘उजळो जैसाणा’ कार्यक्रम के तहत योजनाबद्ध और समर्पित रुप से किए जा रहे प्रयासों और ग्रामीणों क अभियान के कारण यह परिणाम प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि हाल ही जैसलमेर में इस संबंध में आई समिति ने इन 12 गांवो को षौच मुक्ति के लिए सत्यापन किया है। इसके अन्तर्गत देवा, छत्रेल, काठोडी, डाबला, सोढाकौर, सोनू, सांगड, कनोई, फतेहगढ, गोमट, उजला, तथा झाबरा इन गांवो को षौच मुक्त किया जा चूका है।

उल्लेखनीय है कि विगत 23 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत राजस्थान को 2018 तक खुले में शौच मुक्त करने के सभी जिला कलक्टरर्स को निर्देष दिये गये थे। जिला कलक्टर ने बताया कि ‘उजळो जैसाणों’ कार्यक्रम के तहत जैसलमेर जिले की 40 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने हेतु चिन्हित कर कार्यषाला आयोजित की गई। कार्यषाला में जिले को स्वच्छ बनाने के लिए ग्राम पंचायतो को खुले में शौच जाने से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी कराते हुए खुले में शौच मुक्त होने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यषाला से प्रेरणा लेते हुए 40 मेंसे 10 सरपंचों ने तो 2 अक्टुबर 2015 तक अपनी पंचायत को खुले में शौच मुक्त कराने का प्रण लिया। इन 10 ग्राम पंचायतो को खुले में शौच मुक्त करने के लिए इन ग्राम पंचायतों पर विषेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।




इन ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं में विधायक जैसलमेर, जिला प्रमुख जिला कलक्टर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अन्य अधिकारीयों ने उपस्थित हो ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करातें हुए ग्राम पंचायतो को खुले में शौच मुक्त करने के लिए ग्रामीणों से तिथि निर्धारित करवाई गई। जिला कलक्टर के प्रयासों से ग्राम पंचायत डाबला की ग्राम सभा में योगगुरू बाबा रामदेव ने उपस्थिति हो कर ग्रामीणों स्वच्छता के बारे में सम्बोधित किया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई। 10 ग्राम पंचायतो में चलाये गये इन विषेष कार्यक्रमों के परिणाम स्वरूप 4 सरपंचों ने तों अपनी ग्राम पंचायतों को 2 अक्टुबर 2015 को ही खुले में शौच मुक्त करके दिखाया।

इसके अलावा जिला कलक्टर के निर्देषन में प्रत्येक रात्रि चैपाल में रात्रि चैपाल से पूर्व प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वच्छता पर बनी फिल्मों का प्रदर्षन करते हुए खुले में शौच से होेने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए सभी ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ जिला कलक्टर महोदय स्वयं द्वारा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से होने वाले दुष्परिणामों से रूबरू करवाकर सरपंचों को अपनी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए प्रेरित किया जाता रहा।


इस प्रकार जिला कलक्टर द्वारा किये गये विषेष प्रयासों के परिणाम स्वरूप 20 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने अपनी ग्राम पंचायत केे खुले में शौच मुक्त की धोषणा की।

शेष 20 ग्राम पंचायतों को भी इसी वित्तिय वर्ष में खुले में शौच मुक्त करवाने के प्रयास किये जा रहे है। इन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित बैठकों का आयोजन कर निगराणी समितियों का पुर्नगठन कर ग्राम पंचायतों का खुले में शौच मुक्त करनें का प्रयास किया जा रहा है।

---000---

जैसलमेर, 10 दिसम्बर/एक यूनिट का राएक यूनिट का राषनकार्ड बनाने संबंधी निर्देषषनकार्ड उसी स्थिति मे बनाया जा सकता है जब उस व्यक्ति के परिवार मे अन्य कोई सदस्य नहीं हो तथा जांच मे ऐसा व्यक्ति वास्तव मे अलग रहना पाया गया हो।

जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने बताया कि प्रमुख षासन सचिव के निर्देषानुसार अविवाहित पुत्र अथवा पुत्री का नाम परिवार से अलग प्राप्त होने पर पृथक से एक नाम से राषन कार्ड नहीं बनवाये जाये। इसके अलावा ऐसे आवेदन पत्र निरस्त किए जाए जिसकी छायाप्रति पूर्व में उपलब्ध करवाई जा चूकि है।

---000---

निजी क्षेत्र की कंपनीयां रोजगार षिविर मे स्टाल लगावे
जैसलमेर, 10 दिसम्बर/श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि माह दिसम्बर 2015 में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे विषेष कौषल रोजगार एवं उघमिता षिविर मे सोमवार 21 दिसंबर को ग्रामीण हाट बाजार जैसलमेर मे अपनी स्टाले लगावे ताकि बेरोजगार युवको को लाभ मिल सके।

चारण ने आग्रह किया है कि जैसलमेर जिले मे स्थित विन्ड मील, सौर उर्जा के संयन्त्रो के नियोजक, होटल व्यावसायी से जुडे नियोजक, संस्था, फर्म उक्त दिनांक को प्रातः 10 बजे षिविर स्थल पर अपनी स्टाल लगावे। इसी दिन निर्माण श्रमिको का पंजीयन भी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मे संपर्क करे या श्रम अधिकारी से मिले।

---000---

विषेष कौषल एवं रोजगार उद्यमिता षिविर 21 दिसंबर को
जैसलमेर, 10 दिसम्बर/राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे सोमवार 21 दिसंबर को स्थानीय ग्रामीण हाट बाजार, रामगढ रोड जैसलमेर मे आयोजित किया जा रहा है। इस षिविर मे प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सीयां, राष्ट्रीय कंपनीया, प्लेसमंेट एंजेसिंयो को आंमत्रित किया गया है जो कि बेरोजगार युवाओ का साक्षातकार लेकर चयन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि सभी सरकारी विभाग भी अपनी स्टाल लगाकर आषार्थियो को लाभान्वित करेगे और विभिन्न बैंक्र्स भी स्वीकृत ऋण वितरण करेगे। सभी विभागीय अधिकारियो से अपील की है कि षिविर स्थल पर प्रातः 9ः30 बजे निर्धारित तिथि को अपनी स्टाल लगाकर युवाओ को विभागीय जानकारी व सरकारी योजनाओ से लाभान्वित करे।

---000---



बरमसर विद्यालय मे नवीं की बालिकाओं को वितरित की गई साईकिले
जैसलमेर, 10 दिसम्बर/राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय बरमसर मे की कक्षा 9 मे अध्यनरत बालिकाओं को विद्यालय आने जाने के लिए साईकिलों को वितरण समाजसेवी हजारसिंह पोहड़ा के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुजानाराम उपस्थित थें। दुर्गा, कैलाष, आकाष, उर्मिला, वीनूकॅंवर, रषाल कंवर, मेनका, दुर्गा, विनूकंवर, लीला, संतोष के चेहरे साईकिले पाकर खिल उठे।

हजार सिंह ने उपस्थित बालिकाओं को बधाई देते हुए मेहनत और मन लगाकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए अध्ययन के साथ-साथ सहषैक्षिक गतिविधियांे मे भाग लेने का आहवान किया।