गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

सियोल।उत्‍तर कोरिया ने किया हाईड्रोजन बम बनाने का दावा



सियोल।उत्‍तर कोरिया ने किया हाईड्रोजन बम बनाने का दावा


उत्‍तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने हाइड्रोजन बम बना लिया हैै। गुरुवार को प्योंगयांग स्टेट मीडिया ने किम जोंग उन के हवाले से यह जानकारी दी। मिलिट्री साइट की विजिट के दौरान किम ने कहा कि हाइड्रोजन बम के साथ हमारी एटमी ताकत और बढ़ गई है।

इससे पहले कोरिया तीन न्यूक्लियर बम का परीक्षण कर चुका है। सितंबर में वॉशिंगटन स्थित 'इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी' ने आशंका जाहिर की थी कि उत्‍तर कोरिया के यांगयोन न्यूक्लियर कॉम्प्लेक्स में खतरनाक वेपन विकसित किया जा रहा है।

थिंक टैंक ने यह आशंका सैटेलाइट इमेजेस के आधार पर जाहिर की थी। बताया जा रहा है कि उत्‍तर कोरिया ने आइसोटोप सेपरेशन फैसिलिटी विकसित कर ली है, जहां थर्मोन्‍यूक्‍िलय हथियारों में उपयोग होने वाला प्रमुख घटक ट्रीटियम बनाया जा रहा है।

नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से 90 किलोमीटर दूर स्थिति यांगयोन रिएक्टर को 2007 में बंद कर दिया गया था। हालांकि, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने इसे 2013 तक शुरू करने की बात कही थी। अमेरिका समेत यूके, फ्रांस और रूस नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर प्रोग्राम को रोकना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें