गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

मुंबई CBI का खुलासा: जिया खान थी प्रेग्नेंट, सूरज ने खुद टॉयलेट में बहाया था भ्रूण



मुंबई CBI का खुलासा: जिया खान थी प्रेग्नेंट, सूरज ने खुद टॉयलेट में बहाया था भ्रूण

बॉलीवुड में जहां एक तरफ सलमान के हिट एंड रन केस से बरी होने की खबर आईं वहीं दूसरी तरफ साल 2013 के चर्चित एक्ट्रेस जिया खान मामले में 9 दिसंबर को सीबीआई ने चार्जशीट फाइल कर दी है, जिसमें एक्टर सूरज पंचोली को आरोपी बनाया गया है।

सीबीआई रिपोर्ट ने मामले में नया मोड़ ला दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिया खान को चार महीने की प्रेग्नेंसी थी, जिसके बारे में उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को बताया था।





सूरज ने इस भ्रूण को अपने हाथों से टॉयलेट में बहा दिया था। इसके बाद ही जिया ने सुसाइड का कदम उठाया।सीबीआई की इस चार्जशीट ने फिर एक बार सूरज की परेशानी को बढ़ा दिया।





प्रेग्नेंसी पता चलते ही फिजिशियन के पास गए

सीबीआई रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही जिया ने सूरज को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया, दोनों फिजिशियन के पास गए। हालांकि, वे भ्रूण को खत्म करने में सफल नहीं हो सके। बाद में दोनों ने एक गायनकोलॉजिस्ट से संपर्क किया और कुछ दवाइयां लीं।







मेडिसिन लेने के बाद जिया को ब्लीडिंग होने लगी और उसने सूरज से मदद करने को कहा। जिया को दर्द हो रहा था। ऐसे में जहां उसे मेडिकल अटेंशन की जरूरत थी। वहीं, सूरज ने उसे रुकने को कहा और सलाह लेने के लिए गायनकोलॉजिस्ट को फोन किया। गायनकोलॉजिस्ट ने सूरज को कहा कि वे जिया को लेकर अस्पताल पहुंचे, क्योंकि भ्रूण नष्ट हो चुका था, लेकिन अब भी शरीर के अंदर ही था और ब्लीडिंग रोकने के लिए उसे बाहर निकालना जरूरी था।





करियर को बचाने के खातिर, सूरज ने खुद निकाला भ्रूण

गायनकोलॉजिस्ट की सलाह के बाद भी सूरज जिया को अस्पताल नहीं ले गए। उन्हें डर था कि कहीं किसी को इस प्रेग्नेंसी के बारे में पता चल गया तो वे एक्टिंग में अपना करियर नहीं बना पाएंगे। उन्होंने अपने हाथों से जिया के शरीर से भ्रूण को निकाला और टॉयलेट में बहा दिया।







इस घटना ने ही जिया को सुसाइड के लिए किया मजबूर

इस घटना के बाद जिया पूरी तरह टूट गईं और 3 जून 2013 को उन्होंने अपनी जान दे दी। उनकी डेथ बॉडी जुहू स्थित उनके घर के बेडरूम में पाई गई थी। घटना के 13 महीने बाद मुंबई हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी।







दरअसल, जिया की मां रबिया खान ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जिया ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनका मर्डर किया गया है। इसी के चलते हाईकोर्ट को सीबीआई जांच का कदम उठाना पड़ा।







बता दें कि जिया एक अमेरिकी नागरिक थी। जो मुबंई के जुहू के फ्लैट में रहती थी। जिया के फ्लैट से छानबीन के दौरान छह पन्नों का सुसाइट नोट भी मिला जिसके आधार पर सूरज को गिरफ्तार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें