बाप/जोधपुर गिरफ्त में आए दो पाकिस्तानी जासूस
पाकिस्तान भारत का पीछा नहीं छोड़ रहा। देश में लगातार जासूसों के पकड़े जाने की सूचनाएं मिल रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जिले के बाप तहसील से दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्त में लिया गया। ये जासूस मोबाइल के जरिए सूचनाएं पाकिस्तान भेजते थे। इन जासूसों को सीआईडी काउंटर इंटेलीजेंस से पकड़ा गया है। बाप थाने में दोनों जासूसों के खिलाफ जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज की गई है।
बाप थाना पुलिस ने बताया कि बाप तहसील के रोला गांव से सीआईडी काउंटर इंटेलीजेंस की कार्रवाई के तहत दो पाकिस्तानी जासूसों दीना गमना (55) और इलमदीन (55) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों जासूस टाडा के आरोपी भी रह चुके हैं। दोनों को गिरफ्तार कर जयपुर भेज दिया गया है।
इनके खिलाफ बाप थाने में जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही सीआईडी स्पेशल थाने में भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।