बुधवार, 9 दिसंबर 2015

बाप/जोधपुर गिरफ्त में आए दो पाकिस्तानी जासूस



बाप/जोधपुर गिरफ्त में आए दो पाकिस्तानी जासूस

पाकिस्तान भारत का पीछा नहीं छोड़ रहा। देश में लगातार जासूसों के पकड़े जाने की सूचनाएं मिल रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जिले के बाप तहसील से दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्त में लिया गया। ये जासूस मोबाइल के जरिए सूचनाएं पाकिस्तान भेजते थे। इन जासूसों को सीआईडी काउंटर इंटेलीजेंस से पकड़ा गया है। बाप थाने में दोनों जासूसों के खिलाफ जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज की गई है।



बाप थाना पुलिस ने बताया कि बाप तहसील के रोला गांव से सीआईडी काउंटर इंटेलीजेंस की कार्रवाई के तहत दो पाकिस्तानी जासूसों दीना गमना (55) और इलमदीन (55) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों जासूस टाडा के आरोपी भी रह चुके हैं। दोनों को गिरफ्तार कर जयपुर भेज दिया गया है।



इनके खिलाफ बाप थाने में जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही सीआईडी स्पेशल थाने में भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

टैक्स नही दोगे तो कैसे होगा विकास : CM RAJE

टैक्स नही दोगे तो कैसे होगा विकास : CM RAJE


जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने महापौर व पार्षदों को नसीहत दी कि वे हर काम के लिए सरकार की तरफ देखना बंद करें। उन्होंने कहा कि यह नहीं सोचना चाहिए कि सरकार है, हमें किसी चीज की चिंता की जरूरत नहीं है।

सरकार पैसे भी दे देगी, सरकार सफाई

भी कर देगी, रास्ते भी बना देगी। सरकार सब काम करेगी। हम चुनकर आकर कुर्सी पर बैठेंगे और देखेंगे। राजे बुधवार को सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एण्ड कन्वेंशन सेंटर में तेरहवीं अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस मुनिसिपालिका-2015 के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी।



उन्होंने कहा कि जब हिन्दुस्तानी कनाडा जैसे देशों में विकास में अपनी सहभागिता दे सकते हैं, तो भारत में क्यों नहीं। हम प्रोपर्टी टैक्स नहीं देंगे, पानी पर टैक्स नहीं देंगे या रोड टैक्स नहीं देंगे तो शहर का विकास कैसे होगा। उन्होंने महापौर व पार्षदों को कहा कि शहर को साफ व हरा भरा रखने, परिवहन में सुधार करने जैसे

कार्यों के लिए जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है। भले ही इसकी शुरुआत छोटे से हिस्से की जाए, लेकिन इसका इ पैक्ट बड़ा आएगा।



राजे ने कहा कि 1727 में सवाई जयसिंह और विद्याधर ने इस सुंदर शहर की नींव रखी। मिर्जा इस्माइल ने इस सुंदरता को बरकरार रखा। शहरों के विकास के लिए हमें अतीत से सीखने की जरूरत है कि किस तरह इन लोगों ने दूरगामी सोच रखते हुए शहर की नींव रखी। हैरिटेज को बचाने के लिए हमने सबसे पहले संपत्ति विरूपण अधिनियम लागू किया।



इस दौरान राजे ने अरबन इनोवेशन चैलेंज 2015 के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। मु यमंत्री ने 'अर्बन न्यूज डाइजेस्ट' न्यूजलैटर की कॉपी एवं ग्रीन अर्बनाइजेशन से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया। गुड गवर्नेंस इंडिया फाउंडेशन के सलाहकार एवं हुडको के पूर्व सीएमडी वी. सुरेश, फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं अर्बन न्यूज डाइजेस्ट के संपादक-प्रकाशक संजीव अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया।





महापौर निर्मल नाहटा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उप महापौर मनोज भारद्वाज, एसीएस यूडीएच अशोक जैन, प्रमुख सचिव डीएलबी मंजीत सिंह, नगर निगम आयुक्त आशुतोष ए.टी. पेडणेकर, डीएलबी निदेशक पुरुषोत्तम बियाणी, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय राकेश शर्मा सहित विभिन्न शहरों के महापौर व अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में विभिन्न तकनीकी सत्र और प्रदर्शनी भी लगाई गई।



कार्यक्रम में 10 व 11 दिसंबर को भी विभिन्न सत्र होंगे। विरोधियों ने कहा रिसर्जेंट के लिए 20 हजार करोड़ रुपए खर्च कर दिए। राजे ने रिसर्जेंट राजस्थान के आयोजन में सरकारी खर्च पर विरोधियों के बयानबाजी का जवाब दिया और कहा कि विरोधियों ने यह प्रचारित किया कि इस आयोजन में शहर को सुंदर बनाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए, जबकि हमने तो जिस एजेंसी को जो जिम्मेदारी थी, उसके अनुसार काम करने के आदेश दिए।



पहले खिंचाई फिर की प्रशंसा

राजे ने पहले महापौर व पार्षदों की खिचाई की और उद्बोधन के अंत में यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, महापौर निर्मल नाहटा व उनके अधिकारियों की टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कहा आप लोगों को जयपुर शहर आज जैसा दिख रहा है, पहले वैसा नहीं था। ये लोग अपने काम में पिछले छह महीनों से लगे हुए हैं। जिससे शहर आज सुंदर नजर आ रहा है।



आधार भूत ढांचे में नए आयाम स्थापित

यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि शहरी आधारभूत ढांचे में सुधार के क्षेत्र में राजस्थान ने नए आयाम स्थापित किए हैं, जिनकी चर्चा पूरे देशभर में हो रही है। मुख्यमंत्री जन आवास योजना को भी देश में पसंद किया जा रहा है। राजस्थान को अकेले शहरी क्षेत्र में 40 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्राप्त होगा। आगामी पांच वर्षो में इस क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

बाप/जोधपुर दलित था, इसलिए सैलून वाले ने नहीं काटे बाल



बाप/जोधपुर दलित था, इसलिए सैलून वाले ने नहीं काटे बाल


मोबाइल, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में भी दलितों के साथ भेदभाव कम नहीं हो रहा। एेसा ही एक वाकया बाप ब्लॉक के लूणा गांव में सामने आया, जहां एक दलित युवक की जाति जानने के बाद उसकी बाल कटिंग बीच में ही छोड़ दी गई।

आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशनाराम पुत्र मोटाराम मेघवाल निवासी लूम्बासर शुक्रवार को लूणा गांव स्थित एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया। वहां दुकानदार बाबूराम पुत्र चुतराराम नाई ने उसके बाल काटने प्रारंभ किए।

सिर के एक तरफ दाएं कान के ऊपर से बाल काटने के दौरान दुकानदार ने विशनाराम से उसकी जाति पूछी। उसने बताया कि वह मेघवाल है। इससे दुकानदार गुस्से में आ गया तथा विशनाराम को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए बाल काटने बीच में ही छोड़ दिए।

प्राथमिकी दर्ज

चाखू थानाधिकारी रतनाराम ने बताया कि इस संबंध में प्रार्थी विशनाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है तथा उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत करवा दिया है। इस मामले की जांच जारी है।

इस्लामाबाद।भारत-पाकिस्तान के बीच फिर शूरू होगी समग्र वार्ता: सुषमा

इस्लामाबाद।भारत-पाकिस्तान के बीच फिर शूरू होगी समग्र वार्ता: सुषमा
भारत और पाकिस्तान ने काफी समय से अटकी समग्र बातचीत फिर शुरु करने का फैसला किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ बुधवार को बैठक हुई।

बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बातचीत की प्रक्रिया, समय और स्थान दोनों देशों के विदेश सचिव तय करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह ज्यादा जानकारी अभी नहीं दे सकती क्योंकि उन्हें संसद में विस्तृत बयान देना है।

अफगानिस्तान के मुद्दे पर आयोजित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने मंगलवार शाम यहां पहुंची सुषमा स्वराज ने इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात की और उनसे कहा कि भारत पडोसी देशों के साथ सौहाद्र्रपूर्ण संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

रेस्मा के तहत दस विद्युत कर्मियों पर मुकदमा

रेस्मा के तहत दस विद्युत कर्मियों पर मुकदमा

सूरतगढ़. राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ रहा है। वहीं, सिटी पुलिस ने रेस्मा एक्ट के तहत माणकसर चौक स्थित 220 केवी जीएसएस के दस तकनीकी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सिटी थाना के एएसआई सुरेश मील के अनुसार 220 केवी जीएसएस के अधिशाषी अभियंता जितेन्द्र कुमार छाबड़ा ने रिपोर्ट दी कि जीएसएस के तकनीकी कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार, प्रकाशचंद वर्मा, राजेन्द्र, सुरेन्द्र भुंवाल, रोहिताश, विजय सांखला, संतोष कुमार, कुलदीप, राजेन्द्र स्वामी और मनोज स्वैच्छिक रूप से हड़ताल पर चले गए हैं। इस पर पुलिस ने राजस्थान आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम 1970(रेस्मा) के तहत दस तकनीकी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

विधायक ने डीएसपी की गिरेबां पकड़ी

कोटा. विधायक ने डीएसपी की गिरेबां पकड़ी

कोटा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के कोटा दौरे के दौरान बुधवार को हवाई अड्डे के मुख्य परिसर में घुसने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने खूब धक्का-मुक्की और हंगामा किया।

इस बीच कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने पुलिस उपाधीक्षक भंवर सिंह की गिरेबां पकड़ ली और धक्का देने का प्रयास किया। विधायक ने पुलिस अधिकारी से कहा कि कार्यकर्ताओं से गंदा मत बोलो, तमीज से पेश आओ।

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और वे भी पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे। बाद में सभी कार्यकर्ताओं को अंदर प्रवेश देने पर मामला शांत हुआ।

हुआ यूं कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के आने से कुछ देर पहले विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि परिसर के अंदर जाने लगे। उनके साथ कुछ पार्टी पदाधिकारी भी गए। जब ज्यादा कार्यकर्ता अंदर जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

इस पर कुछ पार्षद और अन्य पदाधिकारियों ने विरोध किया। फिर पास में लगे टेंट के पास खड़े होकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा, शहर और देहात के जिलाध्यक्ष अंदर हैं।

जब हम बाहर खड़े हैं तो वो अंदर क्या कर रहे हैं। इसके बाद देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह और विधायक हीरालाल नागर बाहर आ गए और कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हो गए। दोनों ने कहा कि कार्यकर्ता नहीं जाएंगे तो हम भी यहीं रहेंगे।




फिर वे शहर अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय को बाहर बुलाने की मांग पर अड़ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच उन्होंने जबरन अंदर जाने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ झड़प हो गई। फिर विधायक भवानी सिंह राजावत आए और अपने कार्यकर्ताओं को अंदर ले गए, लेकिन संदीप शर्मा के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया। इस पर शर्मा उन्हें बाहर लेने आए और विवाद हो गया।

कुछ पुलिसकर्मी कार्यकर्ताओं से साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रहे थे, मैने उनसे यही कहा कि वे सम्मान से बातें करें। भीड़ के कारण धक्का-मुक्की के बाद मेरा हाथ अधिकारी के टच गया होगा। किसी को जानबूझकर पकडऩे का प्रयास नहीं किया। भीड़ में ऐसा हो जाता है। मैं अधिकारी और कार्यकर्ता सभी का सम्मान करता हूं।

संदीप शर्मा, विधायक, कोटा दक्षिण

ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा खुली जेल के कैदियों को कम्बल वितरण

ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा खुली जेल के कैदियों को कम्बल वितरण

जरुरतमंदो की सेवा पुनीत कार्य। नेहरा
बाड़मेर जरुरतमंदो की सेवा पुनीत कार्य हैं ,सर्दी से बचाव के लिए युवाओ द्वारा कंबल वितरण कार्य श्रेष्ट सेवा हैं ,लोगो के लिए अनुकरणीय ,यह विचार जिला कलेक्टर एम एल नेहरा ने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा खुली जेल के कैदियों को कम्बल वितरण के लिए आयोजित सादा समारोह में व्यक्ल्ट किये उन्होंने कहा की समाज से जुड़ कर सकारात्मक सोच के साथ सेवा कार्य करने से दिल को शकुन मिलता हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप द्वारा कंबल वितरण का कार्य जरुरतमंदो को कियुक् जा रहा हैं यह मैं खुद देख रहा हूँ,इससे अन्य युवाओ को प्रेरणा लेकर सेवा भाव को चरितार्थ करना चाहिए ,जेल अधीक्षक चैन सिंह महेचा ने कहा की खुली जेल के कैदियों की चिंता कर उन्हें सुविधा उपलब्ध करने के लिए युवा वर्ग का आभार ,नेक और परोपकार श्रेष्ट भाव हैं ,आज के युवाओ में यह भाव देख ख़ुशी हुई ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की युवा साथियो ने स्व विवेक से समाज हितार्थ कार्य का बीड़ा उठाया जो अनुकरणीय हैं ,अपनी जेब खर्ची से बचत कर समाज सेवा में लगते हैं ,गर्मियों में इसी तरह एक हझार परिंडे शहर भर में युवाओ ने लगाये थे ,कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर एम एल नेहरा जेल अधीक्षक चैन सिंह महेचा ,डॉ विवेक चौधरी ,आखे दान बारहट ,अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इन्दा ,छोटू सिंह पंवार ,हितेश मूंदड़ा ,ललित छाजेड़ ,बाबू भाई शेख ,छगन सिंह चौहान ,दिग्विजय सिंह चली ,सुरेश डाभी ,मगाराम माली ,थानाराम चौधरी ,सहित ग्रुप के कई कार्यकर्ता मौजूद थे ,कार्यक्रम के दौरा अतिथियों द्वारा महिला कैदियों सहित पुरुष कैदियों को कंबल वितरित किये गए ,कार्यक्रम का सञ्चालन चन्दन सिंह भाटी ने किया ,

जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय खोलने की रखी मांग



जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय खोलने की रखी मांग
नई दिल्ली, 9 दिसम्बर, 2015 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने बताया कि खेल देश के समाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न पहलू हैं। खेल शिक्षा एवं मानव व्यक्तित्त्व के विकास का भी अखंड हिस्सा हैं। खेलों की संस्कृति को लोगों की जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिए खेलों के उपयुक्त बुनियादी ढांचे की जरूरत हैं। देश मे बच्चों, किशोरों और युवाआंे की आबादी लगभग 77 करोड़ हैं, इनमें से मात्र पांच करोड़ की पहुंच संगठित सुविधाओं तक है और ये सुविधाएं भी शहरी इलाकांे तक सीमित हैं। करीब 75 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है और खेलों की बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 की जनगणना के अनुसार संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले की जनसंख्या लगभग 3885286 हैं। इसमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा हैं। दोनों जिलों में खेलप्रतिभा के लिए आधारभूत संरचना का अभाव हंै। युवाआंे के अंदर बचपन से ही खेल कार्यकलापों को बढ़ावा दिया जाएं ताकि युवा खेल को कैरियर के रूप में चुन सकें। क्षेत्र के खिलाडि़यांे को सही प्रशिक्षण और मूलभूत सुविधा मिले तो ये खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने मे पूर्णत समर्थ हैं।

सांसद पटेल ने मांग रखते हुए कहा कि सिरोही और जालोर दोनों जिलों में खेल प्रतिभा के समुचित विकास के हेतु सिरोही जिले मंे खेल विश्वविद्यालय की स्थापना जायें।

जैसलमेरराष्टीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले विद़यार्थी खीमसिंह का अभिनंदन



जैसलमेरराष्टीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले विद़यार्थी खीमसिंह का अभिनंदन


राउमावि दामोदरा में बुधवार को राष्टीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले विद़यार्थी खीमसिंह का अभिनंदन किया गयाा खीमसिंह बुधवार को दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर लौंटे हैा इस प्रदर्शनी में जिले से एक मात्र दामोदरा स्कूल के छात्र खीमसिंह थे वहीं पूरे राज्य से 21 छात्रों ने इस राष्टीय प्रदर्शनी में हिस्सा लिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य उगमदान बारहट ने खीमसिंह से प्रेरणा लेकर विज्ञान के क्षे् में आगे बढने की प्रेरणा दी उन्होंने छात्रों से जीवन में हमेशा आगे बढने की बात कही इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मोहनलाल सिसोदिया ने माल्यार्पण किया तथा आजाद पुरोहित ने भी खीमसिंह का स्वागत किया खीमसिंह ने चार दिन तक चली प्रदर्शनी के दौरान हुए अपने अनुभव बांटे साथ ही गुरूजनों का आभार प्रकट कियाा इस अवसर पर शिक्षक आजाद पुरोहित, आनंद कुमार, हिंगोलसिंह, आम्बसिंह भाटी सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे इस अवसर पर दामोदरा सरपंच श्रीमती संगीता देवी ने भी हिस्सा लिया तथा छात्र खीमसिंह की हौसला अफजाई की इस अवसर पर कक्षा नवमी की पांच छात्राओं को सरपंच श्रीमती संगीता द्वारा निशुल्क साइकिलों का भी वितरण किया गयाा

बाड़मेर स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन में जरूरी-दीपीका राजपुरोहित



बाड़मेर स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन में जरूरी-दीपीका राजपुरोहित

बाड़मेर 09 दिसम्बर। स्वस्थ रहने के लिये हर तरह के खेल जीवन में जरूरी हैं। आज की व्यस्त जीवन शैली में महिलाओ, पुरूषो, नवयुवक, युवतियों, विधार्थियों को भी स्वस्थ रहने के लिये अपने घरेलू कार्य एवं शिक्षा के साथ-साथ व्यायाम और खेलांे को जीवन में हमेशा महत्व देने की आवष्यकता है। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर ंएवं जैसलमेर इकाईयों द्वारा स्थानीय आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, उण , ग्राम पंचायत उण, के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के तहत विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत उण की संरपच दीपीका राजपुरोहित ने यह बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष दवे, प्राचार्य ने बताया कि वात्सल्य जन चेतना जागरूकता कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं एंव 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण अति-आवष्यक हैं इसके लिए सभी माताऐं अपने स्वस्थ व तन्दुरूस्त षिषु का टीकाकरण अवष्य करावें बच्चों को 7 घातक बीमारियों से बचाने के लिए मिषन इन्द्रधनुष के तहत सावचेत होकर सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना चाहिए।

इसी अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर के नोडल अधिकारी नरेन्द कुमार एवं जैसलमेर के इकाई प्रमुख के.आर. सोनी ने केेन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं-स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, इत्यादि पर संक्ष्प्ति जानकारी प्रदान की। इसी अवसर पर डीएफपी द्वारा कई खेलकुद प्रतियोगिताए-म्युजिकल चेयर , महेन्दी प्रतियेागिता, वालीॅबाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें स्कुल के प्राचार्य संतोष दवे, शारिरीक शिक्षक शिवदयाल मीणा, श्रीमती हेमलता चैहान अध्यापिका, समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता एडवोकेट मंगलसिह राजपुरोहत, कपूरसिह वरिष्ठ अध्यापक, नरपतसिह व्याख्याता इत्यादि का भरपुर सहयेाग रहा।







वात्सल्य रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया-दीपीका राजपुरोहित




बाड़मेर 09 दिसम्बर। सूचना एवं प्रसारण मत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बाड़मेर-जैसलमेर द्वारा ग्राम पंचायत, उन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय, उण के प्रागण से वात्सल्य स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु जन-जागरूकता रैली को ग्राम पंचायत उण की सरंपच दीपीका राजपुरोहित ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कुल के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया तथा रैली उण की गली चोराहायों, चैपालों में से होकर गुजरी तथा विधालय के छात्रों ने उण में नारो- एक बेटी पढेगी सात पीढी तरैगी, गाजर मुली बथुआ खाओं, खुन की मात्रा खुब पढाओं इत्यादि के नारो से गुजं उठी।

खाद्य सुरक्षा कानुन का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो-कर्नल सोनाराम



खाद्य सुरक्षा कानुन का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो-कर्नल सोनाराम

पेयजल पाईपलाईन हेतु रेल्वे क्राॅसिंग की अनुमति प्राथमिता पर प्रदान करे

जैसलमेर- 09दिसम्बर2015- बाड़मेर-जैसलमेर सांसद के निजी प्रवक्ता अरूण पुरोहित ने बताया कि सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने बुधवार केा प्रषनकाल में मांग उठाई कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(एनएफएसए) का क्रियान्वयन सही रूप से नही हो पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में कार्यकारी ऐजेन्सीज द्वारा पात्र व्यक्तियाॅ का सही रूप में चिन्हित नहीं कर पाये जाने के कारण एक्ट की मूल भावनाओं अनुरूप गरीब को खाद्य सामग्री का वितरण नहीं हो पाकर पपात्र लोग इस अधिनियम का फायदा उठा रहे है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मन्त्री रामविलास पासवान ने बताया कि अधिनियम 2013 के कार्यान्वयन के लिए अपेक्षित प्रारंभिक कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई है। खाद्यान्नों को आवंटन पूर्ववर्ती लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली(टीपीडीएस) के तहत जारी है। 2013 से 2015 तक 23 राज्यों में लाभार्थियों की पहचान का कार्य किया गया है। जिसमें राजस्थान सम्मित है। उक्त सुचियों की ग्राम पंचायत स्तर पर पुनःसमिक्षा की जा रही है। अपात्रों प्रथक करने का कार्य किया जा रहा है। देष मंे वर्तमान में 49.67 करोड लाभार्थी रियायती दरों पर खाद्यान्न प्राप्त कर रहे है। राजस्थान में 2013-14 में 1395.79, 2014-15 में 2791.57 एवं 2015-16 में अब तक 2791.57 का आवंटन किया गया है।

निजी प्रवक्ता अरूण पुरोहित ने बताया कि सांसद ने बाडमेर-जैसलमेर जिले की वृहद पेयजल योजनाओं केा रेल्वे विभाग द्वारा रेल्वे- क्रोसिंग की अनुमति नहीं दिये जाने के कारण अनावष्यक देरी होने से लक्ष्य के अनुसार जलापूर्ति नहीं होने के कारण आमजन को परेषानी उठानी पड रही है। इसलिए विभागाधिकारियों को पेयजल येाजनाओं हेतु मांगी गई अनुमतियों केा प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जावे। रेल राज्यमन्त्री मनोजसिंन्हा ने बताया कि बाडमेर-जैसलमेर की वृहद पेयजल येाजनाओं के किये पानी केी पाईप लाईनों केा क्रास करने के 16 प्रस्ताव प्राप्त है। जिनमें से 9 मामलों में प्रायेाजक ऐजेंसियों केा कार्यविधि संबंधि अपेक्षाऐं पूरी करनी है। आक्षेपों की पूर्ति पूर्ण होते ही अनुमति प्रदान कर दी जाने हेतु अधिकारियों को निर्देषित कर दिया गया है।

पाॅलिथिन मुक्त जैसलमेर की गई अनुठी प्रेस

 पाॅलिथिन मुक्त जैसलमेर की गई अनुठी प्रेस
जैसलमेर 9 दिसम्बर/जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास ने पोलिथिन मुक्ति जैसलमेर व पर्यावरण षुद्धि के लिए विवाह समारोह व अन्य आयोजनों मे पोलिथिन उपयोग नहीं करने का किया आवहन। व्यास ने बताया कि पोलिथिन मुक्त जैसलमेर के लिए यहां के लोगो का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
गोगा महाराज ने स्वंय अपने पुत्र जयन्त व्यास (गांधी) की षादी मे किसी भी प्रकार का पाॅलिथिन उत्पाद का उपयोग नही किया तथा पर्यावरण ष्षुद्धि के इस क्रार्यक्रम से प्रभावित होकर भामाषाह नटवर पुरोहित (हरसाणी) ने 50 हजार रुपये की धनराषि कि बर्तन जिनका उपयोग यूज इन थ्रो में किया जाता है उसे न लेकर स्टील के छोटे बर्तन देने की घोषणा की।
गौरतलब है कि विवाह समारोह मे सम्मिलित मेहमान प्रवीन व्यास, गोगा महाराज, बहादुर व्यास, साबीर अली, रमेष व्यास, भीखचंद भोपत, नरेष आचार्य, वल्ली मोहम्मद ठेकेदार सभी युवाओं ने गोगा महारज की इस अनुठी पहल का सर्मथन करते हुए पाॅलीथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। इसी तरह स्वर्णनगरी विचार मंच जैसलमेर के संयोजक महेष व्यास व के.आर. केवलिया ने भी पोलिथिन उपयोग नहीं करने की आमजन से अपील की।

जैसलमेर राज्य सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के संबंधी क्रार्यक्रम जिला दर्षन पुस्तिका का लोकार्पण समारोह आयोजित



जैसलमेर राज्य सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के संबंधी क्रार्यक्रम

जिला दर्षन पुस्तिका का लोकार्पण समारोह आयोजित


जैसलमेर 09 दिसम्बर/जैसलमेर जिला प्रभारी राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने बुधवार को राज्य सरकार के दो वर्ष क्रार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जिला प्रषासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में प्रकाषित जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका ‘‘सच होते सपने पूरे होते वादे’’ का कलेक्ट्रेट सभागार मे लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी, विधायक षैतान सिंह राठोड, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, स्वरूपसिंह हमीरा व पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान व जैसलमेर मे ऐतिहासिक कार्य हुए है। यहाॅं जर्जर सडको व राष्ट्रीय राजमार्गो के नवीनीकरण कार्यो और 30 से अधिक गौरव पथ के कार्यो की उपलब्धियाॅं अर्जित की गई। पेयजल की दृष्टि से 177 गाॅंवों मे पाईप लाईन का काम हुआ तथा हैंडपम्प के काम भी काफी हुए। गत वर्ष अकाल की स्थिति मे हमारे पषुधन सुरक्षा के लिए करोडो के लागत की चारा व्यवस्था भी सुनिष्चित की गई थी।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभिनव योजना न्याय आपके द्वार क्रार्यक्रम में बँटवारे, खातेदारी के वर्षो से लंबित कार्यो को सफलता पूर्वक व सस्ता न्याय दिलाया गया। कानून व षांति व्यवस्था की दृष्टि से भी जैसलमर बेहतर जिला है। यहां नये अध्यापको की नियुक्तियां भी जल्दी की जाएगी तथा वर्षो से खाली पडी पटवारियों के पदो को भी षीध्र भरे जाऐंगे। कम्प्यूटर कोर्स की आवष्यकता का प्रतिबंध भी हटा लिया गया है तथा प्रषिक्षण भी कराया जाएगा। अजीविका के लिए इसके अलावा फीटर मैकेनिक प्रषिक्षण भी कराए जाऐंगे। जैसलमेर में नये डाॅक्टर्स व ए.एन.एम के पद भी पूरे किए गये है। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं भी सुदृढ हांेगी। पोलिथीन मुक्त जैसलमेर के अभियान के तहत ‘उजळो जैसाणो’ क्रार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की दो वर्ष की अवधि पूर्ण होने के उपलक्ष मे विभिन्न कार्यो के आयोजन संचालित किए जा रहे है। जिला दर्षन पुस्तिका लोकार्पण के बाद अब 14 से 17 दिसंबर तक फोटो प्रदर्षनी, 13 दिसंबर को भामाषाह स्वास्थय बीमा योजना का षुभारंभ एवं 14 दिसंबर से विकास पखवाडा बनाया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण, एसडीएम जयसिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

प्रभारी मंत्री एवं जिला कलक्टर भी पहुंचे सभाओं मे
जैसलमेर 09 दिसम्बर/प्रभारी राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी बुधवार को जैसलमेर जिले के रामगढ में आयोजित ग्राम सभा में पहुंचे व संबोधित किया।

राजस्व राज्य मंत्री ने कहा कि आज की विषेष ग्राम सभाएं आने वाले समय मे लाभदायी साबित होगी तथा इससे निष्चित युवाओं को संबल प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि आज इस जिले की सभी 140 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सभाएं आयोजित हुई है। इससे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना के फार्मस की आपूर्ति व बाद मे रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण भी दिया जाएगा।


जिला कलक्टर भी ग्राम पंचायत अमरसागर पहुंचे
जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा बुधवार को जिले की अमरसागर ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा पहुंचे। इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जिला प्रबंधक आर.एस. एल.डी.सी , सरपंच व ग्रामीणजन मौजूद थे। जिला कलक्टर ने कहा कि ग्राम सभाए निष्चित तौर पर युवाओं के स्वालंबन और हुनरमंद बनाने की दिषा मे महत्वाकांक्षी सिद्ध होगी।

इस ग्राम सभा के दौरान जिला कलक्टर षर्मा की उपस्थिति मे ग्राम के युवाओ से आजिविका के लिए आवेदन पत्र भरवाये गये। उन्होंने आज की ग्राम सभा में उपस्थित युवाओं एवं ग्रामीण जनो को भामाषाह एव स्वच्छता के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की।

जालोर प्रभारी मंत्राी खींवसर ने किया जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन



 
जालोर प्रभारी मंत्राी खींवसर ने किया जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन
जालोर 9 दिसम्बर -राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य के उद्योग मंत्राी व जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्र ंिसंह खींवसर ने जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित ‘‘जिला दर्शन पुस्तिका’’ का विमोचन कर प्रेस काॅफ्रेन्स को सम्बोधित किया।

प्रभारी मंत्राी ने राज्य सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि सरकार ने रिसर्जेन्ट राजस्थान जैसे निवेश उन्मुखी कार्यक्रम का सफल आयोजन कर राज्य के लिए रोजगार व आर्थिक विकास करने वाले लगभग 3 लाख 30 हजार करोड के एमओयू पर राज्य सरकार ने हस्ताक्षर कर लिये हैं। यह निवेश राज्य के दस विभागों को अलग-अलग क्षेत्रों में प्राप्त होगा। राज्य सरकार शीघ्र ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की भी घोषणा करेगी। प्रभारी मंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार को विकास के प्रत्येक कार्य से राज्य सरकार को केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा हैं।

पत्राकारों द्वारा पूछे गये विभिन्न सवालों का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्राी ने आश्वस्त किया कि जालोर शहर को शीघ्र ही नर्मदा का पानी उपलब्ध करवा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्राी होने के नाते वे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलने वाले लघु उद्योगों जैसे भीनमाल की जूतियां, लेटा के खेसले इत्यादि के पुनरूद्धार के लिए प्रयास किये जायेंगे।

इस दौरान उद्योग मंत्राी ने गजेन्द्र सिंह खींवसर ने उद्योग विभाग की ींदकपबतंजिेण्रंइतवरंसवतमण्बवउ वेबसाईट का उद्घाटन किया गया। यह वेबसाईट जिला उद्योग केन्द्र जालोर एवं निक जालोर के संयुक्त प्रयास से बनाई गई हैं ।

इस अवसर पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत सहित जालोर प्रधान सुश्री संतोष, भीनमाल प्रधान धुकाराम पुरोहित, रानीवाडा प्रधान श्रीमती रमिला, सांचैर प्रधान टाबाराम एवं चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू सहित बडी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

प्रभारी मंत्राी ने इन्डोर बेडमिन्टन हाॅल का किया विधिवत शुभारभ्भ
जालोर 9 दिसम्बर - राज्य के उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्र सिंह खींवसर ने आज स्थानीय जालोर स्टेडियम में लगभग 86 लाख की लागत से नव निर्मित इन्डोर बेडमिन्टन हाॅल का विधिवत उद्घाटन किया तथा जालोर व आहोर विधायक के साथ बेडमिन्टन कोर्ट में रेकेट से खेल कर शुभारभ्भ किया ।

राज्य के उद्योग, अप्रवासी भारतीय,राजकीय उपक्रम,डीएमआईसी,युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्राी तथा जिले के प्रभारीमंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने आज बुधवार को सांयकाल जालोर स्टेडियम के परिसर में 86.27 लाख की लागत से नव निर्मित बेडमिन्टन हाॅल का विधिवत फीता काटकर शुभारभ्भ किया। नव निर्मित इन्डोर बेडमिन्टन के निर्माण पर 90 प्रतिशत राशि खेल परिषद एवं 10 प्रतिशत राशि दानदाता छोगालाल जुगराज द्वारा वहन की गई । उद्घाटन के पश्चात् प्रभारी मंत्राी ने जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल एवं आहोर विधायक श्ंाकरसिंह राजपुरोहित के साथ बेडमिन्टन कोर्ट में खेल कर कोर्ट का विधिवत शुभारभ्भ किया तथा भवन का निरीक्षण कर इसकी प्रंशसा की।

इस दौरान जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत सहित जालोर प्रधान सुश्री संतोष, भीनमाल प्रधान धूखाराम पुरोहित, रानीवाडा प्रधान श्रीमती रमिला, साचैर प्रधान टाबाराम एवं चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू सहित बडी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा ऊण में संगोष्ठी सम्पन्न
जालोर 9 दिसम्बर - स्वस्थ रहने के लिये हर तरह के खेल जीवन में जरूरी हैं। आज की व्यस्त जीवन शैली में महिलाओं, पुरूषों, नवयुवकों, युवतियों, विधार्थियों को भी स्वस्थ रहने के लिये अपने घरेलू कार्य एवं शिक्षा के साथ-साथ व्यायाम और खेलांे को जीवन में हमेशा महत्व देने की आवश्यकता है।

भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाड़मे एवं जैसलमेर इकाईयों द्वारा स्थानीय आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ऊण व ग्राम पंचायत ऊण के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के तहत विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत ऊण की संरपच दीपिका राजपुरोहित ने यह बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य संतोष दवे ने कहा कि वात्सल्य जन चेतना जागरूकता कायक्रम में गर्भवती महिलाओं एंव 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण अति-आवश्यक हैं इसके लिए सभी माताऐं अपने स्वस्थ व तन्दुरूस्त शिशु का टीकाकरण अवश्य करावें। बच्चों को 7 घातक बीमारियों से बचाने के लिए मिषन इन्द्रधनष के तहत सावचेत होकर सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना चाहिए।

इसी अवसर पर क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर के नोडल अधिकारी नरेन्द कुमार एवं जैसलमेर के इकाई प्रमुख के.आर. सोनी ने केेन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं-स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, मुख्यमंत्राी शुभलक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, इत्यादि पर संक्ष्प्ति जानकारी प्रदान की। इसी अवसर पर डीएफपी द्वारा कई खेलकुद प्रतियोगिताए-म्युजिकल चेयर , महेन्दी प्रतियेागिता, वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें स्कूल के शारीरिक शिक्षक शिवदयाल मीणा, अध्यापिका श्रीमती हेमलता चैहान, समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता एडवोकेट मंगलसिह राजपुरोहत, वरिष्ठ अध्यापक कपूरसिह, व्याख्याता नरपतसिह व्याख्याता इत्यादि का भरपुर सहयेाग रहा।

वात्सल्य रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
जालोर 9 दिसम्बर- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय, बाड़मेर-जैसलमेर द्वारा ग्राम पंचायत ऊण एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय, ऊण के प्रांगण से वात्सल्य स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु जन-जागरूकता रैली को ऊण सरपंच दीपिका राजपुरोहित ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कुल के छात्रा-छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया तथा रैली उण की गली-चोराहों, चैपालों में से होकर गुजरी तथा विधालय के छात्रों ने ऊण में नारो- एक बेटी पढेगी सात पीढी तरैगी, गाजर मुली बथुआ खाओं, खुन की मात्रा खुब बढाओं इत्यादि के नारो से गुंज उठी।

----0000---

चारण/दवे/091215

बाड़मेर समदड़ी।ग्रामीणों की शिकायत पर अवेध कनेक्शन काटे।।



बाड़मेर समदड़ी।ग्रामीणों की शिकायत पर अवेध कनेक्शन काटे।।
सुनील दवे
समदड़ी निकटवर्ती लाधूनगर गाँव में आज gen रविंद्रसिंह ने कारवाई करते हुए ।आधा दर्जन से जयदा पानी के कनेक्शन काटे।थानासिंह राजपुरोहित ने बताया की करीब 2 महीने से चल रहे अवेद कनेक्शन से जलदाय विभाग के नुक्सान के साथ ही ग्रामीणों को भी पानी की दिक्द हो रही थी पानी की सप्लाई होने के बावजूद भी ग्रामीणों को पानी की किल्लत से गुजरना पड़ रहा था कई बार अधिकारियो को शिकायत के बाद भी कोई कारवाई नही हो रही थी ।जब ग्रामीणों ने अपने स्थर पर छान बिन करने पर पता चला की कई महीनो से अवेद कनेक्सन से पानी की चोरी की जा रही हे जिससे ग्रामीणों को पानी की दिक्द हो रही हे।इस पर आज सभी ग्रामीणों ने मिलकर gen रविंद्रसिंह को इसकी शिकायत की।gen ने मोका मुहायना क्या जसमे करीब 4 अवेद कनेक्शन पाये गए।तुरन्त सभी के कनेक्शन काटते हुए ।उनके खिलाफ क़ानूनी कारवाई सहित नोटिस देने की बात कई।और जो अवेद पाइप लाइन खेतो में डाल रखी थी उनको जब्द कर दिया।करवाई के दौरान ग्रामीणों सहित युवा नेता थानसिंह राजपुरोहित वार्ड पंस मेहरसिंह राजपुरोहित भेरूसिंह अर्जुनसिंह हीरसिंह एवम् भारी शक्या में ग्रामीण मौजूद रहे।