बुधवार, 9 दिसंबर 2015

बाप/जोधपुर दलित था, इसलिए सैलून वाले ने नहीं काटे बाल



बाप/जोधपुर दलित था, इसलिए सैलून वाले ने नहीं काटे बाल


मोबाइल, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में भी दलितों के साथ भेदभाव कम नहीं हो रहा। एेसा ही एक वाकया बाप ब्लॉक के लूणा गांव में सामने आया, जहां एक दलित युवक की जाति जानने के बाद उसकी बाल कटिंग बीच में ही छोड़ दी गई।

आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशनाराम पुत्र मोटाराम मेघवाल निवासी लूम्बासर शुक्रवार को लूणा गांव स्थित एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया। वहां दुकानदार बाबूराम पुत्र चुतराराम नाई ने उसके बाल काटने प्रारंभ किए।

सिर के एक तरफ दाएं कान के ऊपर से बाल काटने के दौरान दुकानदार ने विशनाराम से उसकी जाति पूछी। उसने बताया कि वह मेघवाल है। इससे दुकानदार गुस्से में आ गया तथा विशनाराम को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए बाल काटने बीच में ही छोड़ दिए।

प्राथमिकी दर्ज

चाखू थानाधिकारी रतनाराम ने बताया कि इस संबंध में प्रार्थी विशनाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है तथा उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत करवा दिया है। इस मामले की जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें