बुधवार, 9 दिसंबर 2015

पाॅलिथिन मुक्त जैसलमेर की गई अनुठी प्रेस

 पाॅलिथिन मुक्त जैसलमेर की गई अनुठी प्रेस
जैसलमेर 9 दिसम्बर/जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास ने पोलिथिन मुक्ति जैसलमेर व पर्यावरण षुद्धि के लिए विवाह समारोह व अन्य आयोजनों मे पोलिथिन उपयोग नहीं करने का किया आवहन। व्यास ने बताया कि पोलिथिन मुक्त जैसलमेर के लिए यहां के लोगो का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
गोगा महाराज ने स्वंय अपने पुत्र जयन्त व्यास (गांधी) की षादी मे किसी भी प्रकार का पाॅलिथिन उत्पाद का उपयोग नही किया तथा पर्यावरण ष्षुद्धि के इस क्रार्यक्रम से प्रभावित होकर भामाषाह नटवर पुरोहित (हरसाणी) ने 50 हजार रुपये की धनराषि कि बर्तन जिनका उपयोग यूज इन थ्रो में किया जाता है उसे न लेकर स्टील के छोटे बर्तन देने की घोषणा की।
गौरतलब है कि विवाह समारोह मे सम्मिलित मेहमान प्रवीन व्यास, गोगा महाराज, बहादुर व्यास, साबीर अली, रमेष व्यास, भीखचंद भोपत, नरेष आचार्य, वल्ली मोहम्मद ठेकेदार सभी युवाओं ने गोगा महारज की इस अनुठी पहल का सर्मथन करते हुए पाॅलीथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। इसी तरह स्वर्णनगरी विचार मंच जैसलमेर के संयोजक महेष व्यास व के.आर. केवलिया ने भी पोलिथिन उपयोग नहीं करने की आमजन से अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें