बुधवार, 9 दिसंबर 2015

जालोर प्रभारी मंत्राी खींवसर ने किया जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन



 
जालोर प्रभारी मंत्राी खींवसर ने किया जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन
जालोर 9 दिसम्बर -राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य के उद्योग मंत्राी व जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्र ंिसंह खींवसर ने जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित ‘‘जिला दर्शन पुस्तिका’’ का विमोचन कर प्रेस काॅफ्रेन्स को सम्बोधित किया।

प्रभारी मंत्राी ने राज्य सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि सरकार ने रिसर्जेन्ट राजस्थान जैसे निवेश उन्मुखी कार्यक्रम का सफल आयोजन कर राज्य के लिए रोजगार व आर्थिक विकास करने वाले लगभग 3 लाख 30 हजार करोड के एमओयू पर राज्य सरकार ने हस्ताक्षर कर लिये हैं। यह निवेश राज्य के दस विभागों को अलग-अलग क्षेत्रों में प्राप्त होगा। राज्य सरकार शीघ्र ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की भी घोषणा करेगी। प्रभारी मंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार को विकास के प्रत्येक कार्य से राज्य सरकार को केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा हैं।

पत्राकारों द्वारा पूछे गये विभिन्न सवालों का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्राी ने आश्वस्त किया कि जालोर शहर को शीघ्र ही नर्मदा का पानी उपलब्ध करवा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्राी होने के नाते वे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलने वाले लघु उद्योगों जैसे भीनमाल की जूतियां, लेटा के खेसले इत्यादि के पुनरूद्धार के लिए प्रयास किये जायेंगे।

इस दौरान उद्योग मंत्राी ने गजेन्द्र सिंह खींवसर ने उद्योग विभाग की ींदकपबतंजिेण्रंइतवरंसवतमण्बवउ वेबसाईट का उद्घाटन किया गया। यह वेबसाईट जिला उद्योग केन्द्र जालोर एवं निक जालोर के संयुक्त प्रयास से बनाई गई हैं ।

इस अवसर पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत सहित जालोर प्रधान सुश्री संतोष, भीनमाल प्रधान धुकाराम पुरोहित, रानीवाडा प्रधान श्रीमती रमिला, सांचैर प्रधान टाबाराम एवं चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू सहित बडी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

प्रभारी मंत्राी ने इन्डोर बेडमिन्टन हाॅल का किया विधिवत शुभारभ्भ
जालोर 9 दिसम्बर - राज्य के उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्र सिंह खींवसर ने आज स्थानीय जालोर स्टेडियम में लगभग 86 लाख की लागत से नव निर्मित इन्डोर बेडमिन्टन हाॅल का विधिवत उद्घाटन किया तथा जालोर व आहोर विधायक के साथ बेडमिन्टन कोर्ट में रेकेट से खेल कर शुभारभ्भ किया ।

राज्य के उद्योग, अप्रवासी भारतीय,राजकीय उपक्रम,डीएमआईसी,युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्राी तथा जिले के प्रभारीमंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने आज बुधवार को सांयकाल जालोर स्टेडियम के परिसर में 86.27 लाख की लागत से नव निर्मित बेडमिन्टन हाॅल का विधिवत फीता काटकर शुभारभ्भ किया। नव निर्मित इन्डोर बेडमिन्टन के निर्माण पर 90 प्रतिशत राशि खेल परिषद एवं 10 प्रतिशत राशि दानदाता छोगालाल जुगराज द्वारा वहन की गई । उद्घाटन के पश्चात् प्रभारी मंत्राी ने जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल एवं आहोर विधायक श्ंाकरसिंह राजपुरोहित के साथ बेडमिन्टन कोर्ट में खेल कर कोर्ट का विधिवत शुभारभ्भ किया तथा भवन का निरीक्षण कर इसकी प्रंशसा की।

इस दौरान जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत सहित जालोर प्रधान सुश्री संतोष, भीनमाल प्रधान धूखाराम पुरोहित, रानीवाडा प्रधान श्रीमती रमिला, साचैर प्रधान टाबाराम एवं चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू सहित बडी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा ऊण में संगोष्ठी सम्पन्न
जालोर 9 दिसम्बर - स्वस्थ रहने के लिये हर तरह के खेल जीवन में जरूरी हैं। आज की व्यस्त जीवन शैली में महिलाओं, पुरूषों, नवयुवकों, युवतियों, विधार्थियों को भी स्वस्थ रहने के लिये अपने घरेलू कार्य एवं शिक्षा के साथ-साथ व्यायाम और खेलांे को जीवन में हमेशा महत्व देने की आवश्यकता है।

भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाड़मे एवं जैसलमेर इकाईयों द्वारा स्थानीय आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ऊण व ग्राम पंचायत ऊण के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के तहत विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत ऊण की संरपच दीपिका राजपुरोहित ने यह बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य संतोष दवे ने कहा कि वात्सल्य जन चेतना जागरूकता कायक्रम में गर्भवती महिलाओं एंव 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण अति-आवश्यक हैं इसके लिए सभी माताऐं अपने स्वस्थ व तन्दुरूस्त शिशु का टीकाकरण अवश्य करावें। बच्चों को 7 घातक बीमारियों से बचाने के लिए मिषन इन्द्रधनष के तहत सावचेत होकर सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना चाहिए।

इसी अवसर पर क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर के नोडल अधिकारी नरेन्द कुमार एवं जैसलमेर के इकाई प्रमुख के.आर. सोनी ने केेन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं-स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, मुख्यमंत्राी शुभलक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, इत्यादि पर संक्ष्प्ति जानकारी प्रदान की। इसी अवसर पर डीएफपी द्वारा कई खेलकुद प्रतियोगिताए-म्युजिकल चेयर , महेन्दी प्रतियेागिता, वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें स्कूल के शारीरिक शिक्षक शिवदयाल मीणा, अध्यापिका श्रीमती हेमलता चैहान, समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता एडवोकेट मंगलसिह राजपुरोहत, वरिष्ठ अध्यापक कपूरसिह, व्याख्याता नरपतसिह व्याख्याता इत्यादि का भरपुर सहयेाग रहा।

वात्सल्य रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
जालोर 9 दिसम्बर- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय, बाड़मेर-जैसलमेर द्वारा ग्राम पंचायत ऊण एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय, ऊण के प्रांगण से वात्सल्य स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु जन-जागरूकता रैली को ऊण सरपंच दीपिका राजपुरोहित ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कुल के छात्रा-छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया तथा रैली उण की गली-चोराहों, चैपालों में से होकर गुजरी तथा विधालय के छात्रों ने ऊण में नारो- एक बेटी पढेगी सात पीढी तरैगी, गाजर मुली बथुआ खाओं, खुन की मात्रा खुब बढाओं इत्यादि के नारो से गुंज उठी।

----0000---

चारण/दवे/091215

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें