बुधवार, 9 दिसंबर 2015

इस्लामाबाद।भारत-पाकिस्तान के बीच फिर शूरू होगी समग्र वार्ता: सुषमा

इस्लामाबाद।भारत-पाकिस्तान के बीच फिर शूरू होगी समग्र वार्ता: सुषमा
भारत और पाकिस्तान ने काफी समय से अटकी समग्र बातचीत फिर शुरु करने का फैसला किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ बुधवार को बैठक हुई।

बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बातचीत की प्रक्रिया, समय और स्थान दोनों देशों के विदेश सचिव तय करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह ज्यादा जानकारी अभी नहीं दे सकती क्योंकि उन्हें संसद में विस्तृत बयान देना है।

अफगानिस्तान के मुद्दे पर आयोजित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने मंगलवार शाम यहां पहुंची सुषमा स्वराज ने इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात की और उनसे कहा कि भारत पडोसी देशों के साथ सौहाद्र्रपूर्ण संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें