जैसलमेरराष्टीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले विद़यार्थी खीमसिंह का अभिनंदन
राउमावि दामोदरा में बुधवार को राष्टीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले विद़यार्थी खीमसिंह का अभिनंदन किया गयाा खीमसिंह बुधवार को दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर लौंटे हैा इस प्रदर्शनी में जिले से एक मात्र दामोदरा स्कूल के छात्र खीमसिंह थे वहीं पूरे राज्य से 21 छात्रों ने इस राष्टीय प्रदर्शनी में हिस्सा लिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य उगमदान बारहट ने खीमसिंह से प्रेरणा लेकर विज्ञान के क्षे् में आगे बढने की प्रेरणा दी उन्होंने छात्रों से जीवन में हमेशा आगे बढने की बात कही इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मोहनलाल सिसोदिया ने माल्यार्पण किया तथा आजाद पुरोहित ने भी खीमसिंह का स्वागत किया खीमसिंह ने चार दिन तक चली प्रदर्शनी के दौरान हुए अपने अनुभव बांटे साथ ही गुरूजनों का आभार प्रकट कियाा इस अवसर पर शिक्षक आजाद पुरोहित, आनंद कुमार, हिंगोलसिंह, आम्बसिंह भाटी सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे इस अवसर पर दामोदरा सरपंच श्रीमती संगीता देवी ने भी हिस्सा लिया तथा छात्र खीमसिंह की हौसला अफजाई की इस अवसर पर कक्षा नवमी की पांच छात्राओं को सरपंच श्रीमती संगीता द्वारा निशुल्क साइकिलों का भी वितरण किया गयाा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें