थार की संस्कृति इतिहास परंपरा और समाचारों का साझा मंच
BNT
बुधवार, 9 दिसंबर 2015
रेस्मा के तहत दस विद्युत कर्मियों पर मुकदमा
रेस्मा के तहत दस विद्युत कर्मियों पर मुकदमा
सूरतगढ़. राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ रहा है। वहीं, सिटी पुलिस ने रेस्मा एक्ट के तहत माणकसर चौक स्थित 220 केवी जीएसएस के दस तकनीकी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सिटी थाना के एएसआई सुरेश मील के अनुसार 220 केवी जीएसएस के अधिशाषी अभियंता जितेन्द्र कुमार छाबड़ा ने रिपोर्ट दी कि जीएसएस के तकनीकी कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार, प्रकाशचंद वर्मा, राजेन्द्र, सुरेन्द्र भुंवाल, रोहिताश, विजय सांखला, संतोष कुमार, कुलदीप, राजेन्द्र स्वामी और मनोज स्वैच्छिक रूप से हड़ताल पर चले गए हैं। इस पर पुलिस ने राजस्थान आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम 1970(रेस्मा) के तहत दस तकनीकी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें