ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा खुली जेल के कैदियों को कम्बल वितरण
जरुरतमंदो की सेवा पुनीत कार्य। नेहरा
बाड़मेर जरुरतमंदो की सेवा पुनीत कार्य हैं ,सर्दी से बचाव के लिए युवाओ द्वारा कंबल वितरण कार्य श्रेष्ट सेवा हैं ,लोगो के लिए अनुकरणीय ,यह विचार जिला कलेक्टर एम एल नेहरा ने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा खुली जेल के कैदियों को कम्बल वितरण के लिए आयोजित सादा समारोह में व्यक्ल्ट किये उन्होंने कहा की समाज से जुड़ कर सकारात्मक सोच के साथ सेवा कार्य करने से दिल को शकुन मिलता हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप द्वारा कंबल वितरण का कार्य जरुरतमंदो को कियुक् जा रहा हैं यह मैं खुद देख रहा हूँ,इससे अन्य युवाओ को प्रेरणा लेकर सेवा भाव को चरितार्थ करना चाहिए ,जेल अधीक्षक चैन सिंह महेचा ने कहा की खुली जेल के कैदियों की चिंता कर उन्हें सुविधा उपलब्ध करने के लिए युवा वर्ग का आभार ,नेक और परोपकार श्रेष्ट भाव हैं ,आज के युवाओ में यह भाव देख ख़ुशी हुई ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की युवा साथियो ने स्व विवेक से समाज हितार्थ कार्य का बीड़ा उठाया जो अनुकरणीय हैं ,अपनी जेब खर्ची से बचत कर समाज सेवा में लगते हैं ,गर्मियों में इसी तरह एक हझार परिंडे शहर भर में युवाओ ने लगाये थे ,कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर एम एल नेहरा जेल अधीक्षक चैन सिंह महेचा ,डॉ विवेक चौधरी ,आखे दान बारहट ,अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इन्दा ,छोटू सिंह पंवार ,हितेश मूंदड़ा ,ललित छाजेड़ ,बाबू भाई शेख ,छगन सिंह चौहान ,दिग्विजय सिंह चली ,सुरेश डाभी ,मगाराम माली ,थानाराम चौधरी ,सहित ग्रुप के कई कार्यकर्ता मौजूद थे ,कार्यक्रम के दौरा अतिथियों द्वारा महिला कैदियों सहित पुरुष कैदियों को कंबल वितरित किये गए ,कार्यक्रम का सञ्चालन चन्दन सिंह भाटी ने किया ,
जरुरतमंदो की सेवा पुनीत कार्य। नेहरा
बाड़मेर जरुरतमंदो की सेवा पुनीत कार्य हैं ,सर्दी से बचाव के लिए युवाओ द्वारा कंबल वितरण कार्य श्रेष्ट सेवा हैं ,लोगो के लिए अनुकरणीय ,यह विचार जिला कलेक्टर एम एल नेहरा ने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा खुली जेल के कैदियों को कम्बल वितरण के लिए आयोजित सादा समारोह में व्यक्ल्ट किये उन्होंने कहा की समाज से जुड़ कर सकारात्मक सोच के साथ सेवा कार्य करने से दिल को शकुन मिलता हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप द्वारा कंबल वितरण का कार्य जरुरतमंदो को कियुक् जा रहा हैं यह मैं खुद देख रहा हूँ,इससे अन्य युवाओ को प्रेरणा लेकर सेवा भाव को चरितार्थ करना चाहिए ,जेल अधीक्षक चैन सिंह महेचा ने कहा की खुली जेल के कैदियों की चिंता कर उन्हें सुविधा उपलब्ध करने के लिए युवा वर्ग का आभार ,नेक और परोपकार श्रेष्ट भाव हैं ,आज के युवाओ में यह भाव देख ख़ुशी हुई ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की युवा साथियो ने स्व विवेक से समाज हितार्थ कार्य का बीड़ा उठाया जो अनुकरणीय हैं ,अपनी जेब खर्ची से बचत कर समाज सेवा में लगते हैं ,गर्मियों में इसी तरह एक हझार परिंडे शहर भर में युवाओ ने लगाये थे ,कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर एम एल नेहरा जेल अधीक्षक चैन सिंह महेचा ,डॉ विवेक चौधरी ,आखे दान बारहट ,अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इन्दा ,छोटू सिंह पंवार ,हितेश मूंदड़ा ,ललित छाजेड़ ,बाबू भाई शेख ,छगन सिंह चौहान ,दिग्विजय सिंह चली ,सुरेश डाभी ,मगाराम माली ,थानाराम चौधरी ,सहित ग्रुप के कई कार्यकर्ता मौजूद थे ,कार्यक्रम के दौरा अतिथियों द्वारा महिला कैदियों सहित पुरुष कैदियों को कंबल वितरित किये गए ,कार्यक्रम का सञ्चालन चन्दन सिंह भाटी ने किया ,