बाड़मेर फरार आरोपी पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित
बाड़मेर, 09 दिसंबर। चैहटन पुलिस थानान्तर्गत दर्ज मामले मंे फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के आरोपी के बारे मंे सूचना देने पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि चैहटन पुलिस थानान्तर्गत दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले मंे फरार चल रहे आरोपी चिमाराम पुत्र जेराराम निवासी पवारिया तला, लीलसर के बारे मंे सूचना देने वाले को 2 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। इस आरोपी के खिलाफ चैहटन के अलावा अन्य पुलिस स्टेशनांें मंे भी मामले दर्ज है। यह आरोपी पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया था। अपराधी के संबंध मंे सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें