रिश्वत मामले में दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय प्रताप सिंह एवं उनके निजी सहायक को 2.2 लाख की रिश्वत के साथ दबोच लिया. 1984 बैच के आईएएस संजय प्रताप सिंह एवं उनके निजी सहायक पर निजी सिक्योरिटी एजेंसी से रिश्वत की यह राशि लेने का आरोप है.
शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई
सीबीआई ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को फिलहाल हिरासत में ले लिया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी ने उससे शिकायत की थी कि दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव संजय प्रताप सिंह एक काम के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. यह एजेंसी इस विभाग को सुरक्षा गार्ड व चपरासी मुहैया कराने का काम करती है. सूचना के आधार पर सीबीआई ने अपना जाल बिछाया.
रंगे हाथों पकड़ा
अपराह्न शिकायकर्ता ने आईएएस अधिकारी के निजी सहायक को उनके कार्यालय में 2.2 लाख की रिश्वत दी. इस दौरान कार्यालय के बाहर संजय प्रताप सिंह अपनी कार में अपने निजी सहायक का इंतजार कर रहे थे. निजी सहायक जैसे ही रिश्वत की राशि के साथ उनकी कार में बैठा सीबीआई की टीम ने दोनों को दबोच लिया.
रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें