गजबन में दिखेगा बाड़मेर का हुनर
- नारी की संघर्ष भरी कहानी पर आधारित है फ़िल्म
- किसान की भूमिका में दिखेगा बाड़मेर का भगवान आकोड़ा
बाड़मेर
राजस्थान में आज तक अनेको हिन्दी फिल्म बनी मगर आज तक कोई भी फ़िल्म राजस्थानी परिधान में नहीं बनी है। नारी शक्ति को राजस्थानी परिवेश में हिंदी भाषा में रुपहले पर्दे पर उतरने वाली फ़िल्म गजबन में बाड़मेर का हुनर नजर आएगा। बाड़मेर का युवा भगवान आकोड़ा इस फ़िल्म में एक किसान का किरदार अदा करता नजर आएगा। फ़िल्म में गजबन की शीर्षक किरदार के बाद यह मुख्य किरदार है। राजस्थान की परिधान में बन रही पहली हिन्दी फ़िल्म गजबण राजस्थान की पहली हिन्दी भाषी फ़िल्म हैं । एस एम एस फ़िल्म के बैनर तले हिंदी फ़िल्म गजबण राजस्थानी परिधान में बन रही हैं जो एक नारी की संघर्ष भरी कहानी पर आधारित है। फ़िल्म के निर्माता प्रेम कुमार जांगिड़ सह निर्माता महेश जांगिड़, शोभा शर्मा और भगवान आकोड़ा हैं। फ़िल्म के निर्देशक जुगल के नायक हैं तथा कैमरा मेन विकास सक्सेना है। गजबण फ़िल्म की मुख्य अदाकार प्रतिष्ठा ठाकुर हैं जो की गजबण का किरदार निभा रही है। फ़िल्म में बाड़मेर का भगवान आकोड़ा एक गांव के किसान के किरदार में है जो कि ठाकुर से जमीन को लेकर लड़ता है। गजबन फ़िल्म महिला की संघर्ष भरी कहानी हैं इस फ़िल्म की शूटिंग उदयपुर और राजसमन्द के आस पास के इलाको में होगी।
फ़िल्म में शहबाज खान, शिवा और शोबित आत्रे, नारायण सिंह सिसोदिया, सिद्धेसेश्वेर सिद्धू, शोभा शर्मा, नीतू सिंह, अन्दाज़ खान, सिकन्दर, सलीम खान, ऊषा जैन सहित कई कलाकार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें