बुधवार, 9 दिसंबर 2015

ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा खुली जेल के कैदियों को कम्बल वितरण

ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा खुली जेल के कैदियों को कम्बल वितरण

जरुरतमंदो की सेवा पुनीत कार्य। नेहरा
बाड़मेर जरुरतमंदो की सेवा पुनीत कार्य हैं ,सर्दी से बचाव के लिए युवाओ द्वारा कंबल वितरण कार्य श्रेष्ट सेवा हैं ,लोगो के लिए अनुकरणीय ,यह विचार जिला कलेक्टर एम एल नेहरा ने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा खुली जेल के कैदियों को कम्बल वितरण के लिए आयोजित सादा समारोह में व्यक्ल्ट किये उन्होंने कहा की समाज से जुड़ कर सकारात्मक सोच के साथ सेवा कार्य करने से दिल को शकुन मिलता हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप द्वारा कंबल वितरण का कार्य जरुरतमंदो को कियुक् जा रहा हैं यह मैं खुद देख रहा हूँ,इससे अन्य युवाओ को प्रेरणा लेकर सेवा भाव को चरितार्थ करना चाहिए ,जेल अधीक्षक चैन सिंह महेचा ने कहा की खुली जेल के कैदियों की चिंता कर उन्हें सुविधा उपलब्ध करने के लिए युवा वर्ग का आभार ,नेक और परोपकार श्रेष्ट भाव हैं ,आज के युवाओ में यह भाव देख ख़ुशी हुई ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की युवा साथियो ने स्व विवेक से समाज हितार्थ कार्य का बीड़ा उठाया जो अनुकरणीय हैं ,अपनी जेब खर्ची से बचत कर समाज सेवा में लगते हैं ,गर्मियों में इसी तरह एक हझार परिंडे शहर भर में युवाओ ने लगाये थे ,कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर एम एल नेहरा जेल अधीक्षक चैन सिंह महेचा ,डॉ विवेक चौधरी ,आखे दान बारहट ,अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इन्दा ,छोटू सिंह पंवार ,हितेश मूंदड़ा ,ललित छाजेड़ ,बाबू भाई शेख ,छगन सिंह चौहान ,दिग्विजय सिंह चली ,सुरेश डाभी ,मगाराम माली ,थानाराम चौधरी ,सहित ग्रुप के कई कार्यकर्ता मौजूद थे ,कार्यक्रम के दौरा अतिथियों द्वारा महिला कैदियों सहित पुरुष कैदियों को कंबल वितरित किये गए ,कार्यक्रम का सञ्चालन चन्दन सिंह भाटी ने किया ,

जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय खोलने की रखी मांग



जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय खोलने की रखी मांग
नई दिल्ली, 9 दिसम्बर, 2015 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने बताया कि खेल देश के समाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न पहलू हैं। खेल शिक्षा एवं मानव व्यक्तित्त्व के विकास का भी अखंड हिस्सा हैं। खेलों की संस्कृति को लोगों की जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिए खेलों के उपयुक्त बुनियादी ढांचे की जरूरत हैं। देश मे बच्चों, किशोरों और युवाआंे की आबादी लगभग 77 करोड़ हैं, इनमें से मात्र पांच करोड़ की पहुंच संगठित सुविधाओं तक है और ये सुविधाएं भी शहरी इलाकांे तक सीमित हैं। करीब 75 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है और खेलों की बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 की जनगणना के अनुसार संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले की जनसंख्या लगभग 3885286 हैं। इसमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा हैं। दोनों जिलों में खेलप्रतिभा के लिए आधारभूत संरचना का अभाव हंै। युवाआंे के अंदर बचपन से ही खेल कार्यकलापों को बढ़ावा दिया जाएं ताकि युवा खेल को कैरियर के रूप में चुन सकें। क्षेत्र के खिलाडि़यांे को सही प्रशिक्षण और मूलभूत सुविधा मिले तो ये खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने मे पूर्णत समर्थ हैं।

सांसद पटेल ने मांग रखते हुए कहा कि सिरोही और जालोर दोनों जिलों में खेल प्रतिभा के समुचित विकास के हेतु सिरोही जिले मंे खेल विश्वविद्यालय की स्थापना जायें।

जैसलमेरराष्टीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले विद़यार्थी खीमसिंह का अभिनंदन



जैसलमेरराष्टीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले विद़यार्थी खीमसिंह का अभिनंदन


राउमावि दामोदरा में बुधवार को राष्टीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले विद़यार्थी खीमसिंह का अभिनंदन किया गयाा खीमसिंह बुधवार को दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर लौंटे हैा इस प्रदर्शनी में जिले से एक मात्र दामोदरा स्कूल के छात्र खीमसिंह थे वहीं पूरे राज्य से 21 छात्रों ने इस राष्टीय प्रदर्शनी में हिस्सा लिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य उगमदान बारहट ने खीमसिंह से प्रेरणा लेकर विज्ञान के क्षे् में आगे बढने की प्रेरणा दी उन्होंने छात्रों से जीवन में हमेशा आगे बढने की बात कही इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मोहनलाल सिसोदिया ने माल्यार्पण किया तथा आजाद पुरोहित ने भी खीमसिंह का स्वागत किया खीमसिंह ने चार दिन तक चली प्रदर्शनी के दौरान हुए अपने अनुभव बांटे साथ ही गुरूजनों का आभार प्रकट कियाा इस अवसर पर शिक्षक आजाद पुरोहित, आनंद कुमार, हिंगोलसिंह, आम्बसिंह भाटी सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे इस अवसर पर दामोदरा सरपंच श्रीमती संगीता देवी ने भी हिस्सा लिया तथा छात्र खीमसिंह की हौसला अफजाई की इस अवसर पर कक्षा नवमी की पांच छात्राओं को सरपंच श्रीमती संगीता द्वारा निशुल्क साइकिलों का भी वितरण किया गयाा

बाड़मेर स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन में जरूरी-दीपीका राजपुरोहित



बाड़मेर स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन में जरूरी-दीपीका राजपुरोहित

बाड़मेर 09 दिसम्बर। स्वस्थ रहने के लिये हर तरह के खेल जीवन में जरूरी हैं। आज की व्यस्त जीवन शैली में महिलाओ, पुरूषो, नवयुवक, युवतियों, विधार्थियों को भी स्वस्थ रहने के लिये अपने घरेलू कार्य एवं शिक्षा के साथ-साथ व्यायाम और खेलांे को जीवन में हमेशा महत्व देने की आवष्यकता है। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर ंएवं जैसलमेर इकाईयों द्वारा स्थानीय आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, उण , ग्राम पंचायत उण, के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के तहत विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत उण की संरपच दीपीका राजपुरोहित ने यह बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष दवे, प्राचार्य ने बताया कि वात्सल्य जन चेतना जागरूकता कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं एंव 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण अति-आवष्यक हैं इसके लिए सभी माताऐं अपने स्वस्थ व तन्दुरूस्त षिषु का टीकाकरण अवष्य करावें बच्चों को 7 घातक बीमारियों से बचाने के लिए मिषन इन्द्रधनुष के तहत सावचेत होकर सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना चाहिए।

इसी अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर के नोडल अधिकारी नरेन्द कुमार एवं जैसलमेर के इकाई प्रमुख के.आर. सोनी ने केेन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं-स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, इत्यादि पर संक्ष्प्ति जानकारी प्रदान की। इसी अवसर पर डीएफपी द्वारा कई खेलकुद प्रतियोगिताए-म्युजिकल चेयर , महेन्दी प्रतियेागिता, वालीॅबाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें स्कुल के प्राचार्य संतोष दवे, शारिरीक शिक्षक शिवदयाल मीणा, श्रीमती हेमलता चैहान अध्यापिका, समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता एडवोकेट मंगलसिह राजपुरोहत, कपूरसिह वरिष्ठ अध्यापक, नरपतसिह व्याख्याता इत्यादि का भरपुर सहयेाग रहा।







वात्सल्य रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया-दीपीका राजपुरोहित




बाड़मेर 09 दिसम्बर। सूचना एवं प्रसारण मत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बाड़मेर-जैसलमेर द्वारा ग्राम पंचायत, उन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय, उण के प्रागण से वात्सल्य स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु जन-जागरूकता रैली को ग्राम पंचायत उण की सरंपच दीपीका राजपुरोहित ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कुल के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया तथा रैली उण की गली चोराहायों, चैपालों में से होकर गुजरी तथा विधालय के छात्रों ने उण में नारो- एक बेटी पढेगी सात पीढी तरैगी, गाजर मुली बथुआ खाओं, खुन की मात्रा खुब पढाओं इत्यादि के नारो से गुजं उठी।

खाद्य सुरक्षा कानुन का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो-कर्नल सोनाराम



खाद्य सुरक्षा कानुन का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो-कर्नल सोनाराम

पेयजल पाईपलाईन हेतु रेल्वे क्राॅसिंग की अनुमति प्राथमिता पर प्रदान करे

जैसलमेर- 09दिसम्बर2015- बाड़मेर-जैसलमेर सांसद के निजी प्रवक्ता अरूण पुरोहित ने बताया कि सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने बुधवार केा प्रषनकाल में मांग उठाई कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(एनएफएसए) का क्रियान्वयन सही रूप से नही हो पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में कार्यकारी ऐजेन्सीज द्वारा पात्र व्यक्तियाॅ का सही रूप में चिन्हित नहीं कर पाये जाने के कारण एक्ट की मूल भावनाओं अनुरूप गरीब को खाद्य सामग्री का वितरण नहीं हो पाकर पपात्र लोग इस अधिनियम का फायदा उठा रहे है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मन्त्री रामविलास पासवान ने बताया कि अधिनियम 2013 के कार्यान्वयन के लिए अपेक्षित प्रारंभिक कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई है। खाद्यान्नों को आवंटन पूर्ववर्ती लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली(टीपीडीएस) के तहत जारी है। 2013 से 2015 तक 23 राज्यों में लाभार्थियों की पहचान का कार्य किया गया है। जिसमें राजस्थान सम्मित है। उक्त सुचियों की ग्राम पंचायत स्तर पर पुनःसमिक्षा की जा रही है। अपात्रों प्रथक करने का कार्य किया जा रहा है। देष मंे वर्तमान में 49.67 करोड लाभार्थी रियायती दरों पर खाद्यान्न प्राप्त कर रहे है। राजस्थान में 2013-14 में 1395.79, 2014-15 में 2791.57 एवं 2015-16 में अब तक 2791.57 का आवंटन किया गया है।

निजी प्रवक्ता अरूण पुरोहित ने बताया कि सांसद ने बाडमेर-जैसलमेर जिले की वृहद पेयजल योजनाओं केा रेल्वे विभाग द्वारा रेल्वे- क्रोसिंग की अनुमति नहीं दिये जाने के कारण अनावष्यक देरी होने से लक्ष्य के अनुसार जलापूर्ति नहीं होने के कारण आमजन को परेषानी उठानी पड रही है। इसलिए विभागाधिकारियों को पेयजल येाजनाओं हेतु मांगी गई अनुमतियों केा प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जावे। रेल राज्यमन्त्री मनोजसिंन्हा ने बताया कि बाडमेर-जैसलमेर की वृहद पेयजल येाजनाओं के किये पानी केी पाईप लाईनों केा क्रास करने के 16 प्रस्ताव प्राप्त है। जिनमें से 9 मामलों में प्रायेाजक ऐजेंसियों केा कार्यविधि संबंधि अपेक्षाऐं पूरी करनी है। आक्षेपों की पूर्ति पूर्ण होते ही अनुमति प्रदान कर दी जाने हेतु अधिकारियों को निर्देषित कर दिया गया है।

पाॅलिथिन मुक्त जैसलमेर की गई अनुठी प्रेस

 पाॅलिथिन मुक्त जैसलमेर की गई अनुठी प्रेस
जैसलमेर 9 दिसम्बर/जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास ने पोलिथिन मुक्ति जैसलमेर व पर्यावरण षुद्धि के लिए विवाह समारोह व अन्य आयोजनों मे पोलिथिन उपयोग नहीं करने का किया आवहन। व्यास ने बताया कि पोलिथिन मुक्त जैसलमेर के लिए यहां के लोगो का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
गोगा महाराज ने स्वंय अपने पुत्र जयन्त व्यास (गांधी) की षादी मे किसी भी प्रकार का पाॅलिथिन उत्पाद का उपयोग नही किया तथा पर्यावरण ष्षुद्धि के इस क्रार्यक्रम से प्रभावित होकर भामाषाह नटवर पुरोहित (हरसाणी) ने 50 हजार रुपये की धनराषि कि बर्तन जिनका उपयोग यूज इन थ्रो में किया जाता है उसे न लेकर स्टील के छोटे बर्तन देने की घोषणा की।
गौरतलब है कि विवाह समारोह मे सम्मिलित मेहमान प्रवीन व्यास, गोगा महाराज, बहादुर व्यास, साबीर अली, रमेष व्यास, भीखचंद भोपत, नरेष आचार्य, वल्ली मोहम्मद ठेकेदार सभी युवाओं ने गोगा महारज की इस अनुठी पहल का सर्मथन करते हुए पाॅलीथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। इसी तरह स्वर्णनगरी विचार मंच जैसलमेर के संयोजक महेष व्यास व के.आर. केवलिया ने भी पोलिथिन उपयोग नहीं करने की आमजन से अपील की।

जैसलमेर राज्य सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के संबंधी क्रार्यक्रम जिला दर्षन पुस्तिका का लोकार्पण समारोह आयोजित



जैसलमेर राज्य सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के संबंधी क्रार्यक्रम

जिला दर्षन पुस्तिका का लोकार्पण समारोह आयोजित


जैसलमेर 09 दिसम्बर/जैसलमेर जिला प्रभारी राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने बुधवार को राज्य सरकार के दो वर्ष क्रार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जिला प्रषासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में प्रकाषित जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका ‘‘सच होते सपने पूरे होते वादे’’ का कलेक्ट्रेट सभागार मे लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी, विधायक षैतान सिंह राठोड, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, स्वरूपसिंह हमीरा व पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान व जैसलमेर मे ऐतिहासिक कार्य हुए है। यहाॅं जर्जर सडको व राष्ट्रीय राजमार्गो के नवीनीकरण कार्यो और 30 से अधिक गौरव पथ के कार्यो की उपलब्धियाॅं अर्जित की गई। पेयजल की दृष्टि से 177 गाॅंवों मे पाईप लाईन का काम हुआ तथा हैंडपम्प के काम भी काफी हुए। गत वर्ष अकाल की स्थिति मे हमारे पषुधन सुरक्षा के लिए करोडो के लागत की चारा व्यवस्था भी सुनिष्चित की गई थी।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभिनव योजना न्याय आपके द्वार क्रार्यक्रम में बँटवारे, खातेदारी के वर्षो से लंबित कार्यो को सफलता पूर्वक व सस्ता न्याय दिलाया गया। कानून व षांति व्यवस्था की दृष्टि से भी जैसलमर बेहतर जिला है। यहां नये अध्यापको की नियुक्तियां भी जल्दी की जाएगी तथा वर्षो से खाली पडी पटवारियों के पदो को भी षीध्र भरे जाऐंगे। कम्प्यूटर कोर्स की आवष्यकता का प्रतिबंध भी हटा लिया गया है तथा प्रषिक्षण भी कराया जाएगा। अजीविका के लिए इसके अलावा फीटर मैकेनिक प्रषिक्षण भी कराए जाऐंगे। जैसलमेर में नये डाॅक्टर्स व ए.एन.एम के पद भी पूरे किए गये है। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं भी सुदृढ हांेगी। पोलिथीन मुक्त जैसलमेर के अभियान के तहत ‘उजळो जैसाणो’ क्रार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की दो वर्ष की अवधि पूर्ण होने के उपलक्ष मे विभिन्न कार्यो के आयोजन संचालित किए जा रहे है। जिला दर्षन पुस्तिका लोकार्पण के बाद अब 14 से 17 दिसंबर तक फोटो प्रदर्षनी, 13 दिसंबर को भामाषाह स्वास्थय बीमा योजना का षुभारंभ एवं 14 दिसंबर से विकास पखवाडा बनाया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण, एसडीएम जयसिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

प्रभारी मंत्री एवं जिला कलक्टर भी पहुंचे सभाओं मे
जैसलमेर 09 दिसम्बर/प्रभारी राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी बुधवार को जैसलमेर जिले के रामगढ में आयोजित ग्राम सभा में पहुंचे व संबोधित किया।

राजस्व राज्य मंत्री ने कहा कि आज की विषेष ग्राम सभाएं आने वाले समय मे लाभदायी साबित होगी तथा इससे निष्चित युवाओं को संबल प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि आज इस जिले की सभी 140 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सभाएं आयोजित हुई है। इससे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना के फार्मस की आपूर्ति व बाद मे रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण भी दिया जाएगा।


जिला कलक्टर भी ग्राम पंचायत अमरसागर पहुंचे
जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा बुधवार को जिले की अमरसागर ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा पहुंचे। इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जिला प्रबंधक आर.एस. एल.डी.सी , सरपंच व ग्रामीणजन मौजूद थे। जिला कलक्टर ने कहा कि ग्राम सभाए निष्चित तौर पर युवाओं के स्वालंबन और हुनरमंद बनाने की दिषा मे महत्वाकांक्षी सिद्ध होगी।

इस ग्राम सभा के दौरान जिला कलक्टर षर्मा की उपस्थिति मे ग्राम के युवाओ से आजिविका के लिए आवेदन पत्र भरवाये गये। उन्होंने आज की ग्राम सभा में उपस्थित युवाओं एवं ग्रामीण जनो को भामाषाह एव स्वच्छता के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की।

जालोर प्रभारी मंत्राी खींवसर ने किया जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन



 
जालोर प्रभारी मंत्राी खींवसर ने किया जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन
जालोर 9 दिसम्बर -राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य के उद्योग मंत्राी व जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्र ंिसंह खींवसर ने जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित ‘‘जिला दर्शन पुस्तिका’’ का विमोचन कर प्रेस काॅफ्रेन्स को सम्बोधित किया।

प्रभारी मंत्राी ने राज्य सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि सरकार ने रिसर्जेन्ट राजस्थान जैसे निवेश उन्मुखी कार्यक्रम का सफल आयोजन कर राज्य के लिए रोजगार व आर्थिक विकास करने वाले लगभग 3 लाख 30 हजार करोड के एमओयू पर राज्य सरकार ने हस्ताक्षर कर लिये हैं। यह निवेश राज्य के दस विभागों को अलग-अलग क्षेत्रों में प्राप्त होगा। राज्य सरकार शीघ्र ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की भी घोषणा करेगी। प्रभारी मंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार को विकास के प्रत्येक कार्य से राज्य सरकार को केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा हैं।

पत्राकारों द्वारा पूछे गये विभिन्न सवालों का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्राी ने आश्वस्त किया कि जालोर शहर को शीघ्र ही नर्मदा का पानी उपलब्ध करवा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्राी होने के नाते वे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलने वाले लघु उद्योगों जैसे भीनमाल की जूतियां, लेटा के खेसले इत्यादि के पुनरूद्धार के लिए प्रयास किये जायेंगे।

इस दौरान उद्योग मंत्राी ने गजेन्द्र सिंह खींवसर ने उद्योग विभाग की ींदकपबतंजिेण्रंइतवरंसवतमण्बवउ वेबसाईट का उद्घाटन किया गया। यह वेबसाईट जिला उद्योग केन्द्र जालोर एवं निक जालोर के संयुक्त प्रयास से बनाई गई हैं ।

इस अवसर पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत सहित जालोर प्रधान सुश्री संतोष, भीनमाल प्रधान धुकाराम पुरोहित, रानीवाडा प्रधान श्रीमती रमिला, सांचैर प्रधान टाबाराम एवं चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू सहित बडी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

प्रभारी मंत्राी ने इन्डोर बेडमिन्टन हाॅल का किया विधिवत शुभारभ्भ
जालोर 9 दिसम्बर - राज्य के उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्र सिंह खींवसर ने आज स्थानीय जालोर स्टेडियम में लगभग 86 लाख की लागत से नव निर्मित इन्डोर बेडमिन्टन हाॅल का विधिवत उद्घाटन किया तथा जालोर व आहोर विधायक के साथ बेडमिन्टन कोर्ट में रेकेट से खेल कर शुभारभ्भ किया ।

राज्य के उद्योग, अप्रवासी भारतीय,राजकीय उपक्रम,डीएमआईसी,युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्राी तथा जिले के प्रभारीमंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने आज बुधवार को सांयकाल जालोर स्टेडियम के परिसर में 86.27 लाख की लागत से नव निर्मित बेडमिन्टन हाॅल का विधिवत फीता काटकर शुभारभ्भ किया। नव निर्मित इन्डोर बेडमिन्टन के निर्माण पर 90 प्रतिशत राशि खेल परिषद एवं 10 प्रतिशत राशि दानदाता छोगालाल जुगराज द्वारा वहन की गई । उद्घाटन के पश्चात् प्रभारी मंत्राी ने जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल एवं आहोर विधायक श्ंाकरसिंह राजपुरोहित के साथ बेडमिन्टन कोर्ट में खेल कर कोर्ट का विधिवत शुभारभ्भ किया तथा भवन का निरीक्षण कर इसकी प्रंशसा की।

इस दौरान जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत सहित जालोर प्रधान सुश्री संतोष, भीनमाल प्रधान धूखाराम पुरोहित, रानीवाडा प्रधान श्रीमती रमिला, साचैर प्रधान टाबाराम एवं चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू सहित बडी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा ऊण में संगोष्ठी सम्पन्न
जालोर 9 दिसम्बर - स्वस्थ रहने के लिये हर तरह के खेल जीवन में जरूरी हैं। आज की व्यस्त जीवन शैली में महिलाओं, पुरूषों, नवयुवकों, युवतियों, विधार्थियों को भी स्वस्थ रहने के लिये अपने घरेलू कार्य एवं शिक्षा के साथ-साथ व्यायाम और खेलांे को जीवन में हमेशा महत्व देने की आवश्यकता है।

भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाड़मे एवं जैसलमेर इकाईयों द्वारा स्थानीय आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ऊण व ग्राम पंचायत ऊण के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के तहत विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत ऊण की संरपच दीपिका राजपुरोहित ने यह बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य संतोष दवे ने कहा कि वात्सल्य जन चेतना जागरूकता कायक्रम में गर्भवती महिलाओं एंव 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण अति-आवश्यक हैं इसके लिए सभी माताऐं अपने स्वस्थ व तन्दुरूस्त शिशु का टीकाकरण अवश्य करावें। बच्चों को 7 घातक बीमारियों से बचाने के लिए मिषन इन्द्रधनष के तहत सावचेत होकर सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना चाहिए।

इसी अवसर पर क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर के नोडल अधिकारी नरेन्द कुमार एवं जैसलमेर के इकाई प्रमुख के.आर. सोनी ने केेन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं-स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, मुख्यमंत्राी शुभलक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, इत्यादि पर संक्ष्प्ति जानकारी प्रदान की। इसी अवसर पर डीएफपी द्वारा कई खेलकुद प्रतियोगिताए-म्युजिकल चेयर , महेन्दी प्रतियेागिता, वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें स्कूल के शारीरिक शिक्षक शिवदयाल मीणा, अध्यापिका श्रीमती हेमलता चैहान, समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता एडवोकेट मंगलसिह राजपुरोहत, वरिष्ठ अध्यापक कपूरसिह, व्याख्याता नरपतसिह व्याख्याता इत्यादि का भरपुर सहयेाग रहा।

वात्सल्य रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
जालोर 9 दिसम्बर- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय, बाड़मेर-जैसलमेर द्वारा ग्राम पंचायत ऊण एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय, ऊण के प्रांगण से वात्सल्य स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु जन-जागरूकता रैली को ऊण सरपंच दीपिका राजपुरोहित ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कुल के छात्रा-छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया तथा रैली उण की गली-चोराहों, चैपालों में से होकर गुजरी तथा विधालय के छात्रों ने ऊण में नारो- एक बेटी पढेगी सात पीढी तरैगी, गाजर मुली बथुआ खाओं, खुन की मात्रा खुब बढाओं इत्यादि के नारो से गुंज उठी।

----0000---

चारण/दवे/091215

बाड़मेर समदड़ी।ग्रामीणों की शिकायत पर अवेध कनेक्शन काटे।।



बाड़मेर समदड़ी।ग्रामीणों की शिकायत पर अवेध कनेक्शन काटे।।
सुनील दवे
समदड़ी निकटवर्ती लाधूनगर गाँव में आज gen रविंद्रसिंह ने कारवाई करते हुए ।आधा दर्जन से जयदा पानी के कनेक्शन काटे।थानासिंह राजपुरोहित ने बताया की करीब 2 महीने से चल रहे अवेद कनेक्शन से जलदाय विभाग के नुक्सान के साथ ही ग्रामीणों को भी पानी की दिक्द हो रही थी पानी की सप्लाई होने के बावजूद भी ग्रामीणों को पानी की किल्लत से गुजरना पड़ रहा था कई बार अधिकारियो को शिकायत के बाद भी कोई कारवाई नही हो रही थी ।जब ग्रामीणों ने अपने स्थर पर छान बिन करने पर पता चला की कई महीनो से अवेद कनेक्सन से पानी की चोरी की जा रही हे जिससे ग्रामीणों को पानी की दिक्द हो रही हे।इस पर आज सभी ग्रामीणों ने मिलकर gen रविंद्रसिंह को इसकी शिकायत की।gen ने मोका मुहायना क्या जसमे करीब 4 अवेद कनेक्शन पाये गए।तुरन्त सभी के कनेक्शन काटते हुए ।उनके खिलाफ क़ानूनी कारवाई सहित नोटिस देने की बात कई।और जो अवेद पाइप लाइन खेतो में डाल रखी थी उनको जब्द कर दिया।करवाई के दौरान ग्रामीणों सहित युवा नेता थानसिंह राजपुरोहित वार्ड पंस मेहरसिंह राजपुरोहित भेरूसिंह अर्जुनसिंह हीरसिंह एवम् भारी शक्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

बाड़मेर फरार आरोपी पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित



बाड़मेर फरार आरोपी पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित
बाड़मेर, 09 दिसंबर। चैहटन पुलिस थानान्तर्गत दर्ज मामले मंे फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के आरोपी के बारे मंे सूचना देने पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि चैहटन पुलिस थानान्तर्गत दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले मंे फरार चल रहे आरोपी चिमाराम पुत्र जेराराम निवासी पवारिया तला, लीलसर के बारे मंे सूचना देने वाले को 2 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। इस आरोपी के खिलाफ चैहटन के अलावा अन्य पुलिस स्टेशनांें मंे भी मामले दर्ज है। यह आरोपी पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया था। अपराधी के संबंध मंे सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

-0-

बाड़मेर खबरों की चौपाल। आज की ब्रेकिंग खबरे बाड़मेर जिले से

बाड़मेर खबरों की चौपाल। आज की ब्रेकिंग खबरे बाड़मेर जिले से  प्रभारी मंत्री आज करेंगे जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन

पत्रकार वार्ता मंे देंगे राज्य सरकार की उपलब्धियांे की जानकारी
बाड़मेर, 09 दिसंबर। राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। इसके पश्चात राजस्व राज्य मंत्री चैधरी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारांे से वार्ता कर राज्य सरकार की उपलब्धियांे की जानकारी देंगे।

जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी गुरूवार को राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य सरकार की नीतियांे, योजनाआंे एवं उपलब्धियांे के बारे मंे जानकारी देंगे। इस दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियांे पर आधारित डाक्यूमेट्री का प्रदर्शन किया जाएगा। नेहरा ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियांे पर आधारित चित्र प्रदर्शनी स्थानीय सूचना केन्द्र मंे 14 से 17 दिसंबर तक लगाई जाएगी। इसका उदघाटन जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी 14 दिसंबर को करंेगे। इसी तरह 14 दिसंबर के बाद जिले मंे विकास पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री उपखंड एवं जिला स्तर पर नवीन योजनाआंे के उदघाटन के साथ विभिन्न भवनांे का लोकार्पण करेंगे।

-0-

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिष्नोई ने किया आवासीय छात्रावास का निरीक्षण
बाड़मेर, 09 दिसंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिष्नोई द्वारा राजकीय अम्बेडकर छात्रावास अनुसूचित जाति बाडमेर द्वितीय एवं राजकीय अम्बेडकर छात्रावास अनुसूचित जन जाति बाडमेर प्रथम का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बिष्नोई ने राजकीय छात्रावास मे देय सुविधाओं कीे जानकारी ली तथा भवन का अवलोकन किया। उन्होने विद्युत सर्किट दुरूस्त करवाये जाने तथा बच्चों हेतु पर्याप्त पलंग मंगवाये जाने के साथ पुराने मरम्मत योग्य पलंगों की मरम्मत करवाने के निर्देष दिए। उन्होने षिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया तथा बच्चों को गुणवता पूर्ण पढाई के लिए शैक्षणिक व्यवस्था हेतु कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। साथ ही छात्रावास की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए।

उन्होने मौके पर उपस्थित परिवीक्षा अधिकारी हेमन्त कुमार को भोजन की गुणवता जांचने के निर्देष दिए तथा आवासीय बालकों से बात की तथा अध्ययन पर विषेष ध्यान देने को कहा। उन्होने राजकीय अम्बेडकर छात्रावास अनुसूचित जन जाति बाडमेर प्रथम के छात्रावास अधीक्षक भगवानाराम को बच्चों को शीध्र स्वेटर वितरित करने के निर्देष दिए।

-0-

15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 21 को
बाड़मेर, 09 दिसंबर। 15 सूत्रीय कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के आवंटित लक्ष्यांे के विरूद्व माह नवंबर मंे अर्जित उपलब्धियांे संबंधित त्रैमासिक समीक्षा बैठक 21 दिसंबर को जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि 21 दिसंबर को दोपहर 3 बजे आयोजित होने वाली बैठक मंे बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत कलस्टर बनाने के प्रस्ताव भी विचार-विमर्श के उपरांत अनुमोदित किए जाएंगे। बैठक मंे आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।



जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 09 दिसंबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे होगा।

जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे प्राप्त होने वाली आमजन की परिवेदनाआंे एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अटल सेवा केन्द्र मंे रखी गई है। इस बैठक मंे सतर्कता समिति में चल रहे प्रकरणांे की समीक्षा की जाएगी।

-0-

उद्यमिता प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे
बाड़मेर, 09 दिसंबर। शिक्षित बेरोजगारांे को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिला उद्योग केन्द्र की ओर से माह दिसंबर 2015 के अंतिम सप्ताह से उद्यमिता प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि बारह दिवसीय प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिन्हांेने 1 अप्रैल 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है अथवा बाड़मेर जिले के मूल निवासी हो वे आवेदन कर सकते है। इसके तहत सामान्य वर्ग के आवेदकांे के लिए 200 रूपए तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग तथा महिला आवेदकों के लिए 100 आवेदन शुल्क रखा गया है।

महाप्रबंधक गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे भाग लेने के इच्छुक पात्र आवेदक जिला उद्योग केन्द्र से आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर मय शुल्क, प्रमाणित फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता एवं जन्म तिथि प्रमाण पत्र सहित 18 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष 0282-220320, 220619 पर संपर्क किया जा सकता है।

-0-

शिल्पी प्रोत्साहन जागरूकता सप्ताह
बाड़मेर, 09 दिसंबर। जिले मंे हैण्डीक्राफट उत्पादांे के प्रोत्साहन एवं राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाआंे की जानकारी देने के लिए जिला स्तर पर शिल्पी प्रोत्साहन सप्ताह आयोजित किया जा रहा है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि हैण्डीक्राफट उत्पादांे की जानकारी देने के लिए 14 दिसंबर को प्रातः11 बजे ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बलदेव नगर मंे शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दोरान उद्यमी एवं शिल्पी शिविर मंे पहुंचकर विभागीय योजनाआंे की जानकारी के साथ शिल्पी परिचय पत्र, बाजार विकास योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 14 को

बाड़मेर, 09 दिसंबर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के माह नवंबर तक के विरूद्व अर्जित उपलब्धियांे की समीक्षा के लिए 20 सूत्री कार्यक्रम के संदर्भ गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को माह नवंबर तक की सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-
 

सेटअप बाक्स लगाने के निर्देश
बाड़मेर, 09 दिसंबर। शासन सचिव राजस्व गु्रप-6 के निर्देशानुसार 31 दिसंबर तक केबल टीवी सर्विस के लिए प्रत्येक घर मंे सेट टाप बाक्स लगाने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने प्रबंधक दृष्टि डेजर्ट, बाड़मेर एवं एस.एम.केबल आपरेटर बालोतरा को घर-घर सेट टाप बाक्स लगाने के संबंध मंे व्यक्तिगत संपर्क करने के निर्देश दिए है।

-0-

कौशल प्रशिक्षण के लिए युवाआंे का चयन
बाड़मेर, 09 दिसंबर। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजनान्तर्गत युवाआंे के चयन के लिए बुधवार को ग्राम पंचायतांे मंे विशेष ग्राम सभाआंे का आयोजन हुआ।

ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित हुई विशेष ग्राम सभाआंे मंे कौशल विकास योजना से अधिकाधिक युवाआंे को जोड़ने के साथ उनका चयन किया गया। इस दौरान युवाआंे को कौशल विकास के तहत दिए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमांे के बारे मंे जानकारी दी गई। इन ग्राम सभाआंे मंे 14 वें वित आयोग के अन्तर्गत कार्याें को चिन्हित करने के साथ ग्राम पंचायत विकास योजना का अनुमोदन किया गया।

-0-



























रिश्वत मामले में दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

रिश्वत मामले में दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार


 केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय प्रताप सिंह एवं उनके निजी सहायक को 2.2 लाख की रिश्वत के साथ दबोच लिया. 1984 बैच के आईएएस संजय प्रताप सिंह एवं उनके निजी सहायक पर निजी सिक्योरिटी एजेंसी से रिश्वत की यह राशि लेने का आरोप है.




शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई

सीबीआई ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को फिलहाल हिरासत में ले लिया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी ने उससे शिकायत की थी कि दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव संजय प्रताप सिंह एक काम के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. यह एजेंसी इस विभाग को सुरक्षा गार्ड व चपरासी मुहैया कराने का काम करती है. सूचना के आधार पर सीबीआई ने अपना जाल बिछाया.




रंगे हाथों पकड़ा

अपराह्न शिकायकर्ता ने आईएएस अधिकारी के निजी सहायक को उनके कार्यालय में 2.2 लाख की रिश्वत दी. इस दौरान कार्यालय के बाहर संजय प्रताप सिंह अपनी कार में अपने निजी सहायक का इंतजार कर रहे थे. निजी सहायक जैसे ही रिश्वत की राशि के साथ उनकी कार में बैठा सीबीआई की टीम ने दोनों को दबोच लिया.




रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है.


बाड़मेर मरूगंगा लूणी नदी की पीड़ा कोई न जाने



बाड़मेर मरूगंगा लूणी नदी की पीड़ा कोई न जाने

रिकों अधिकारी आंखे मूद कर बैठे लाखों का कर रहे है विभाग को नुकसान


ओम प्रकाश सोनी 
बाड़मेर जब से एनजीटी ने लुणी नदी में व ट्रीटमेन्ट प्लांट से प्रदूषित पानी नदी मे छोडने पर रोक लगाई थी उसके पश्चात औद्योगिक ईकाई मालिकों द्वारा भारी मात्रा में पानी टैंकरों के माध्यम से रिकों के चतुर्थ चरण में खाली पडे भूखण्डे में छोडा जा रहा है। प्रदूषित पानी छोडने से रिकों द्वारा लाखो रूपये की लागत से बनाई गई डामरीकरण सडके जिण क्षीण हो गई है। जिसकी पुख्ता जानकारी रिकों विभाग के अधिकारियों को होने के बावजूद आंखे मूंद कर बैठे है, जिससे रिको विभाग को लाखों रूपये का नुकसान हो रहा है। आज भी खुले आम रात्री के समय टेंकरों मालिको द्वारा प्रदूषित पानी सडको पर व खाली भूखण्डों में छोडा जा रहा है।

कागजों में विद्युत कनेक्शन कटे होने के बावजूद कैसे चल रही है औद्योगिक ईकाईयां

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदूषण बोर्ड अधिकारियों द्वारा एनजीटी के आदेश की पालना को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित औद्योगिक ईकाईयों के विद्युत कनेक्शन मौका देखकर काटे गये थे। लेकिन आज ऐसी अनेक औद्योगिक ईकाईयां संचालित हो रही है जिसके कागजों में मात्र विद्युत कनेक्शन कटे हुए है, मगर मौके पर नजारा कुछ और ही है। सूत्रों के अनुसार प्रदूषण बोर्ड अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसी अनेकों अवैध ईकाईयों का संचालन धडल्ले से जारी है।

प्रशासन व प्रदूषण बोर्ड अधिकारी अवैध संचालित ईकाईयों को दे रहे संरक्षण

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व एनजीटी के द्वारा लुणी नदी में प्रदूषित पानी छोडने पर रोक लगाई थी। जिसकी कुछ समय तक तो प्रशासन व प्रदूषण बोर्ड अधिकारी पालना करते रहे, मगर जब से एनजीटी ने औद्योगिक ईकाइयों के संचालन को लेकर कुछ शर्ते व राशि जमा करवाने के आदेश के बाद शुरू करने की राहत प्रदान की है। एनजीटी के उस आदेश की आड लेकर गांधीपुरा क्षेत्र, जैरला रोड व जसोल में स्थित धुपाई मालिकों द्वारा खुले आम एनजीटी के आदेश की धज्जियां उडाते हुए प्रदूषित पानी अवैध रूप से पाईप लाईन के माध्यम व खेली बनाकर लुणी नदी छोडा जा रहा है। जिससे लुणी नदी में प्रदूषित पानी जगह - जगह एकत्रित भरा पडा है।

गजबन में दिखेगा बाड़मेर का हुनर - नारी की संघर्ष भरी कहानी पर आधारित है फ़िल्म



गजबन में दिखेगा बाड़मेर का हुनर

- नारी की संघर्ष भरी कहानी पर आधारित है फ़िल्म


- किसान की भूमिका में दिखेगा बाड़मेर का भगवान आकोड़ा

बाड़मेर

राजस्थान में आज तक अनेको हिन्दी फिल्म बनी मगर आज तक कोई भी फ़िल्म राजस्थानी परिधान में नहीं बनी है। नारी शक्ति को राजस्थानी परिवेश में हिंदी भाषा में रुपहले पर्दे पर उतरने वाली फ़िल्म गजबन में बाड़मेर का हुनर नजर आएगा। बाड़मेर का युवा भगवान आकोड़ा इस फ़िल्म में एक किसान का किरदार अदा करता नजर आएगा। फ़िल्म में गजबन की शीर्षक किरदार के बाद यह मुख्य किरदार है। राजस्थान की परिधान में बन रही पहली हिन्दी फ़िल्म गजबण राजस्थान की पहली हिन्दी भाषी फ़िल्म हैं । एस एम एस फ़िल्म के बैनर तले हिंदी फ़िल्म गजबण राजस्थानी परिधान में बन रही हैं जो एक नारी की संघर्ष भरी कहानी पर आधारित है। फ़िल्म के निर्माता प्रेम कुमार जांगिड़ सह निर्माता महेश जांगिड़, शोभा शर्मा और भगवान आकोड़ा हैं। फ़िल्म के निर्देशक जुगल के नायक हैं तथा कैमरा मेन विकास सक्सेना है। गजबण फ़िल्म की मुख्य अदाकार प्रतिष्ठा ठाकुर हैं जो की गजबण का किरदार निभा रही है। फ़िल्म में बाड़मेर का भगवान आकोड़ा एक गांव के किसान के किरदार में है जो कि ठाकुर से जमीन को लेकर लड़ता है। गजबन फ़िल्म महिला की संघर्ष भरी कहानी हैं इस फ़िल्म की शूटिंग उदयपुर और राजसमन्द के आस पास के इलाको में होगी।

फ़िल्म में शहबाज खान, शिवा और शोबित आत्रे, नारायण सिंह सिसोदिया, सिद्धेसेश्वेर सिद्धू, शोभा शर्मा, नीतू सिंह, अन्दाज़ खान, सिकन्दर, सलीम खान, ऊषा जैन सहित कई कलाकार है।

मंगलवार, 8 दिसंबर 2015

न्यूयॉर्क Time मैगज़ीन के 'पर्सन ऑफ द ईयर' की दौड़ में ISIS चीफ बगदादी



न्यूयॉर्क Time मैगज़ीन के 'पर्सन ऑफ द ईयर' की दौड़ में ISIS चीफ बगदादी


जानी-मानी पत्रिका टाइम मैगज़ीन ने आतंक का पर्याय बन चुके इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबू बकर अल-बगदादी को इस साल का पर्सन ऑफ द ईयर के दावेदार के तौर पर चुना है। मैगज़ीन ने जिन अंतिम दावेदारों का चुनाव किया है, उनमें अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के आकांक्षी डोनाल्ड ट्रम्प को भी शामिल किया गया है।

टाइम मैगज़ीन के संपादकों ने साल 2015 के लिए 'पर्सन ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए अंतिम आठ दावेदारों को सूचीबद्ध किया है। मैगज़ीन ने बगदादी के बारे में लिखा है कि आईएस के नेता के तौर पर उसने अपने लोगों को इराक और सीरिया में स्वघोषित खिलाफत में लडऩे के साथ ही ट्यूनीशिया और फ्रांस जैसे देशों में हमले करने के लिए प्रेरित किया है।अंतिम दावेदारों में अफ्रीकी-अमरीकी लोगों के प्रति असमानता का विरोध करने वाले ब्लैक लिव्स मैटर के कार्यकर्ता, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, टीवी स्टार कैटलिन जेनर और उबर के सीईओ ट्रैविस कालानिक को शामिल किया गया है।
टाइम मैगज़ीन के इस साल का 'पर्सन ऑफ द ईयर' अवार्ड के शुरुआती 58 दावेदारों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई के नाम भी शामिल थे। पिछले साल भी इसी कैटेगरी के लिए मोदी दावेदारों में शामिल थे, हालांकि मैगज़ीन के संपादकों ने उनको पर्सन ऑफ द ईयर नहीं चुना। उस समय पाठकों के मतदान में मोदी विजेता बने थे। उन्हें कुल पड़े करीब 50 लाख मतों में से 16 फीसदी से अधिक मिले थे।