यूडीसी दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ब्यूरो की टीम को देखकर यूडीसी ने राशि को छुपाने की कोशिश की। टीम ने राशि उसकी जेब से बरामद कर ली। टीम ने आरोपी यूडीसी के हाथ धुलवाए तो विशेष रसायन के घोल का गुलाबी रंग उभर गया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नरोत्तम शर्मा ने बताया कि औषधि नियंत्रक विभाग का यूडीसी रामकिशन पुत्र शंकरलाल जीनगर को बड़ा बाजार स्थित उसके घर से दोपहर साढ़े बारह बजे पकड़ा गया।
यूडीसी के घर से बेनामी संपत्ति के कुछ कागजात और नकदी भी बरामद हुई है। यूडीसी के खिलाफ शरीफ अहमद ने शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में लिखवाया लगाया गया था कि औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने उसके मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान खामियां पाई जाने पर अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर निरस्त करने का नोटिस भेजा था। अहमद इस संदर्भ में यूडीसी रामकिशन से मिला।
रामकिशन ने नोटिस निरस्त किए जाने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और सौदा 10 हजार में तय हुआ। टीम में डीवाईएसपी गुलाबसिंह, इंस्पेक्टर सतवीर मीणा व अन्य कर्मचारी शामिल थे।