बुधवार, 18 नवंबर 2015

जयपुर। कार्टिस्ट ऑटो आर्ट प्रदर्शनी का आगाज,मुख्यमंत्री राजे ने किया उद्घाटन



जयपुर।  कार्टिस्ट ऑटो आर्ट प्रदर्शनी का आगाज,मुख्यमंत्री राजे ने किया उद्घाटन

रिसर्जेंट राजस्थान के तहत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नगर निगम की ओर से अल्बर्ट हॉल के बाहर लगाई गई कार्टिस्ट आॅटो आर्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।




नगर निगम की ओर से आमजन को राजस्थानी कला और संस्कृति से रूबरू कराने के लिए 100 ऑटो रिक्शा पर राजस्थानी कला की विभिन्न विधाओं को दर्शाया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कार्टिस्ट ऑटो आर्ट प्रदर्शनी में ऑटो मोबाइल से संबंधित 300 पेंटिंग्स और 15 फुट ऊंचाई वाली तारों से बनी दो ऑटो कला-कृतियों के साथ ही विन्टेज कारों का अवलोकन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अल्बर्ट हॉल से हरी झंडी दिखाकर आॅटो रिक्शा रैली को रवाना किया।







मुख्यमंत्री ने शहर को क्लीन रखने की अपील

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजधानी जयपुर की तारीफ करते हुए सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान के बाद भी शहरवासियों को शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखना चाहिए,जिससे इसे और आगे बढ़ाया जा सके।







22 नवम्बर तक चलेगी प्रदर्शनी

वहीं ​नगर निगम के आयुक्त आशुतोष एटी पेडणेकर ने बताया कि नगर निगम की ओर से 18 से 22 नवम्बर तक शहर में एयरपोर्ट, हवामहल, जलमहल की पाल और अल्बर्ट हॉल पर कार्टिस्ट ऑटो आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।





इस दौरान यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ,उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ,सांसद रामचरण बोहरा और महापौर निर्मल नाहटा के साथ ही अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें