गुरुवार, 19 नवंबर 2015

जैसलमेरनामा। . जैसलमेर जिले से आज की सरकारी खबरे

जैसलमेरनामा। . जैसलमेर जिले से आज की सरकारी खबरे 

महा नरेगा के अन्तर्गत 9 करोड 43 लाख 43 हजार रूपयें की 202 कार्यो की स्वीकृति जारी
जैसलमेर 19 नवम्बर/जिला कार्यक्रम स्मन्वयक एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने एक आदेष जारी कर महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत 9 करोड 43 लाख 43 हजार रूपयें लागत के 202 कार्यो की प्रषासनिक एवं वितीय स्वीकृति जारी की है।

जिला कलक्टर ष्षर्मा द्धारा जारी आदेष के अनुसार पंचायत समिति सम क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ, सिपला व मूलाना में 3 करोड 59 लाख 55 हजार रूपयें लागत के 101 कार्यो की स्वीकृति जारी की गयी। इसी प्रकार पंचायत समिति सांकडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाबरा, सनावडा, सांकडा, छायन, केलावा, माधोपुरा, सादा एवं भेंसडा में 1 करोड 72 लाख 80 हजार रूपयें लागत के 29 कार्याे की स्वीकृति जारी की गयी। पंचायत समिति जैसलमेंर के ग्राम पंचायत मोहनगढ, बरमसर एवं बोहा में 4 करोड 11 लाख 8 हजार रूपयें लागत के 72 कार्यो की वितीय स्वीकृति जारी की गयी। इसमें ग्रेवल रोड, खंरजा निर्माण, इंटर लोंकिग, नाडी खुदाई एवं अपना खेत अपना काम के कार्य स्वीकृत किये गये है।

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे इन स्वीकृत कार्यो को तत्काल चालू करवाकर इन पर श्रमिकों का नियोजन करें।

---000---

वर्तमान सरकार के 2 वर्ष कार्यकाल की उपलब्धियों की सूचना सहित अधिकारी बैठक में षुक्रवार को उपस्थित होवें
जैसलमेर 19 नवम्बर/वर्तमान सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला प्रषासन के निर्देषन में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जैसलमेंर द्धारा जिला दर्षन पुस्तिका का प्रकाषन किया जायेगा। जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने सभी जिला अधिकारियों को कडे निर्देष दियें हैं िकवे अपने विभाग की 2 वर्ष की उपलब्धियों से सम्बन्धित सूचनाओं एवं फोटोग्राफ सहित षुक्रवार को दोपहर 12 बजें आयोजित की गयी जिला अधिकारियों की बैठक में आवष्यक रूप से उपस्थित होेवें।

जिला कलक्टर ने यह भी निर्देष दियें कि जो अधिकारी दो वर्ष की उपलब्धियों सहित उपस्थित नहीं होंगे उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाऐगी । उन्होंने यह भी निर्देष दियें हैं कि उपलब्धियों की सूचना साॅफ्ट काॅपी में चतव 252377/हउंपसण् ब्वउ ईमेल आईडी पर भी आवष्यक रूप से भिजवावें।

---000---

ग्राम पंचायत सत्याया में ष्षुक्रवार को रखी गयी रात्रि चैपाल निरस्त

जैसलमेर 19 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सत्याया में ष्षुक्रवार, 20 नवंबर को रखी गयी रात्रि चैपाल अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गयी है।

युवाओं को रोजगार कौषल की ओर अग्रसर होने की जरूरत,सीखें हुनर, पायें रोजगार-विधायक भाटी

युवा महोत्सव व रोजगार मेंलो से युवाओं को रोजगार सृजन की मिलती जानकारी-जिला कलक्टर षर्मा

जैसलमेंर में युवा महोत्सव एवं रोजगार मेले का हुआ आयोजन, लगी स्टालें

जैसलमेर 19 नवम्बर/ राजस्थान युवा बोर्ड मामलें एवं खेल विभाग के सहयोग से नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेंर एवं रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को जैसलमेंर के ग्रामीण हाट बाजार रामगढ रोड में जिला स्तरीय युवा महोत्सव- 2015 एवं रोजगार सहायता षिविर का आयोजन जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा की अध्यक्षता में हुआ। समारोह में उपवन संरक्षक इगानप श्रीमती सुदीप कौर ष्षर्मा विष्ष्ठि अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी ने युवाओं को संबोधित करतें हुए कहा कि इस प्रकार के युवा महोत्सव एवं रोजगार मेंलों से बेरोजगार युवाओं को रोजगार की जानकारी प्राप्त करनें एवं कौषल दक्षता की जानकारी के लिए एक मंच मिलता है इसलिए युवाओं को इसकें माध्यम से अपने रूचि के अनुरूप कौषल का चयन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दीनदयाल उपाध्याय कौषल योजना के माध्यम से प्रदेष के युवाओं को कौषल विकास से जोडने के लिए अग्रसर है इसलिए युवाओं को आज के समय पर अपनी रूचि के अनुरूप टेªड का चयन करके दक्षता हासिल करनी है। ंउन्होंने कहा कि युवाओं को षिक्षा के साथ आज की मांग के अनुरूप दक्ष कौषल होने की नितांत आवष्यकता है इसलिए वे अपनी पढाई के साथ अभी से ही ऐसा ट्रेड का चयन करें जिसमें उनकी अच्छी रूचि हों तथा वे उसमें प्रषिक्षण प्राप्त कर दक्षता हासिल करें ताकि षिक्षा समाप्त होते ही उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हों जावें।

विधायक भाटी ने कहा कि जैसलमेंर में पर्यटन के साथ ही सौर एवं पवन उर्जा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त करनें की विपुल सम्भावना हैं इसलिए वे इस क्षेत्र में भी राजस्थान आजीविका एवं कौषल विकास द्धारा संचाचित किये जा रहें विभिन्न टेªेडों में प्रषिक्षण प्राप्त कर उस ट्रेड में दक्षता हासिल करें। उन्होंने युवाओं को स्वच्छता अभियान में भी अपनी अहम भूमिका अदा करकें सप्ताह में एक दिन श्रमदान करकें जहाँ भी वह रहतें है उनको स्वच्छ बनावें।

जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा िकइस प्रकार के युवा महोत्सव एवं रोजगार मेंले के आयोजन का मुख्य उद्देष्य युवाओं को षिक्षा के साथ रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान करना हैं। इसके साथ ही कौन-कौनसे रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण चल रहें है उसकी भी इस मंच के माध्यम से जानकारी प्रदान करनी है। उन्होंने युवाओं से आहान किया कि वे इस मेंलें में रोजगार के लिए जिन संस्थानों में स्टालें लगाई है उसमें आवेदन कर रोजगार के अवसर प्राप्त करें । उन्होने कहा कि आज की महती आवष्यकता युवाओं को अपने कैरियर की ओर अग्रसर होकर इस प्रकार के टेªेड का चयन कर उसमें पंजीयन करावें एवं उसके बाद प्रषिक्षण प्राप्त करें एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करें ताकि उन्हें षीध्र की रोजगार मिल सकेें।

उन्होंने कहा कि युवाओं में क्षमताऐं बहुत हैं केवल उनकों मार्ग दर्षन प्रदान करनें की जरूरत हैं जो ऐसे मेलों से अवष्य ही पूरी होती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राजस्थान आजीविका विकास कौषल द्धारा जिलें मंे संचालित कियें जा रहंे विभिन्न टेªेडों में प्रषिक्षण प्राप्त करें एवं इसका पूरा फायदा लें। उन्होेंने युवाओं से कहा कि वे दक्षता प्राप्त करनें के बाद अपनें खुद के धन्धें के लिए भी मुद्रा योजना से ऋण प्राप्त कर व्यवसाय प्रारंम्भ कर सकतें हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार ब्लाॅक स्तर पर युवा महोत्सवों का आयोजन करके विभिन्न कलाओं के प्रथम दो स्थान अर्जित करनें वालें प्रतिभागियों का चयन हुआ हैं एवं उनका जिला स्तर के इस महोत्सव में प्रतियोगिता कराके जिला स्तर पर चयन किया जायेगा एवं उनका राज्य स्तर पर चयन के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी विष्वास दिलाया कि जो प्रतिभागी वंचित रहें गये उनके लिए भी जैसलमेंर आइडल का कार्यक्रम करवायें जाकर उनकों भी अवसर प्रदान किया जायेगा।

उपवन संरक्षक सुदीप कौर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी युवाओं की महती भूमिका होती हैं इसलिए उन्हंे अपनें जीवन मे यह नियम बनाना है िकवे अपने जन्म दिवस, विवाह उत्सवों के साथ ही अन्य तीज-त्यौहारों के अवसर पर एक-एक वृक्ष लगाऐंगे एवं साथ यह भी संकल्प लेंगे िकवे उस पौधे का पूरा संरक्षण कर उसको वट वृक्ष का रूप प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि युवा मन में यह ठान लेंगे तो हम पर्यावरण प्रदुषण के रोकथाम अपनी अहम भूमिका अदा कर पायेंगे। उन्होंने विष्वास जताया कि युवा पर्यावरण के प्रति आमजन में चेतना जाग्रत करनें एवं वन्य जीवों के संरक्षण में भी अपना मुख्य रोल अदा करेंगे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित किया एवं पुष्प अर्पित कियें। जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ओम प्रकाष जोषी ने विधायक भाटी का, जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने जिला कलक्टर तथा सुश्री ममता चारण ने उपवन संरक्षक का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में युवा समन्वयक जोषी ने अतिथियों का स्वागत करतें हुए युवा महोत्सव 2015 के उद्देष्य की जानकारी दी वही रोजगार अधिकारी चारण ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बराईदीन साॅंवरा ने किया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतिया पेष की। युवा महोत्सव के दौरान सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया, डाॅ बृजलाल मीणा,नेहरू युवा केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा,राजेन्द्र पुरोहित, आरएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक अषोक सांगवान के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीण युवा मण्डल के युवक जन एवं विभिन्न टेªडों के संचालक गण उपस्थित थे।

---000---

जिला युवा महोत्सव एवं रोजगार मेंलें में सहायता राषि चैको का वितरण

जैसलमेर 19 नवम्बर/जैसलमेंर ग्रामीण हाट बाजार में गुरूवार को आयोजित हुए जिला युवा महोत्सव 2015 एवं रोजगार सहायता षिविर के दौरान अतिथियों द्धारा श्रम कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सहायता राषि के चैक प्रदान कियें गये।

जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी ने श्रम कल्याण विभाग के पंजीकृत श्रमिकों के विधालय में अध्यन्नरत बच्चों के लिए संचालित षिक्षा सहायता छात्रवति योजना के तहत ओमा राम निवासी बडोडा गाॅव को 1000 रूपयें का, पांचाराम,जेताराम बडोडा गाॅव को 2000 रूपयें, कुमारी सीता प्रजापत, कल्पना निवासी बबर मगरा तथा बडोडा गाॅव निवासी दीप कॅवर को 1500-1500 रूपयें के चैक प्रदान किये।ं जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने मेघावी षिक्षा के तहत ममता व पुजा को 2400 व 2000 रूपये का चैक,योगेन्द्र को 1000 रूपयें, पुजा,पूनम,षोभा व हनुमान राम को 1500-1500 रूपयें के सहायता राषि के चैक प्रदान किये।

उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ने श्रम कल्याण विभाग द्धारा श्रमिकों की महिलाओं को प्रदान की जाने वाली प्रसुति सहायता योजना के अन्तर्गत श्रीमती गोरी कॅवर निवासी गोरेरा को 21000 रूपयें, श्रीमती गूडडी निवासी बबर मगरा को 10000 रूपयें तथा श्रीमती संतूदेवी को 6000 रूपयें की सहायता राषि के चैक प्रदान कियें। श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने श्रम कल्याण विभाग की संचालित विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेंलें में गोरबंध होटल द्धारा रूम बाॅय पद पर 34 अभ्यार्थियों का चयन किया गया वहीं सूर्यागढ होटल द्धारा 20 फ्रंट आॅफिस पद पर चयन किया गया। जी फाॅर एस सिक्यूरिटी साॅल्यूषन प्राइवेट लिमिटेड द्धारा सिक्योरिटी गार्ड के पद पर 16 अभ्यार्थियों का चयन किया गया व भारतीय जीवन बीमा निगम द्धारा बीमा अभ्यकर्ता पद पर 21 अभ्यार्थियों का चयन किया गया।

---000---

विधायक भाटी एंव जिला कलक्टर ने युवा महोत्सव में लगी रोजगार स्टालों का अवलोकन किया

जैसलमेर 19 नवम्बर/जैसलमेर में गुरूवार को ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित हुए जिला युवा महोत्सव एवं रोजगार सहायता षिविर के दौरान विभिन्न संस्थाओं द्धारा रोजगार के सम्बन्ध में लगाई गई स्टालों का जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला कलक्टर विष्वमोहना ष्षर्मा एवं उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ष्षर्मा ने अवलोकन किया एवं उनके द्धारा रोजगार के सम्बन्ध में की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली।

इन्होेंने मेलें के अवसर पर जीवन बीमा निगम, कृषि उद्योग, आरसेटी, आरएससीआइटी कम्पयूटर कोर्स, जीफोर फाइव सिक्योर सेल्यूषन इण्डिया गुड गाॅव सुरक्षा गार्ड भर्ती, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, होटल गोरबन्ध पैलेस, फोर्ट सूर्यागढ, राजस्थान आजिविका कौषल विकास निगम, श्रम एवं रोजगार विभाग, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना के साथ ही अन्य लगी स्टालें का बारिकी से अवलोकन किया एवं निर्देष दियें की वे युवाओं को रोजगार परख प्रषिक्षणों की जानकारी दें वहीं उन्हें रोजगार के लिए पंजीयन करें।

---000---

संासद जोधपुर षेखावत एवं विधायक पोकरण राठोड विभिन्न विकास कार्यो का षनिवार को लोकार्पण करेंगे

एवं जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे


जैसलमेर 19 नवम्बर/ जोधपुर- पोकरण सांसद गजेन्द्र सिंह ष्षेखावत एवं पोकरण विधायक षैतान सिंह राठौड़ पोकरण क्षे़त्र में विभिन्न विकास कार्यो का 21 नवंबर, ष्षनिवार को लोकार्पण करेंगे एवं जनसुनवाई के दौरान लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे।

जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा ने विभिन्न विभागों के विकास कार्यो का सांसद ष्षेखावत द्धारा कियें जाने वालें लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें िकवे इस दौरान उपस्थित रहेंगे।

सांसद के निजी सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद ष्षेखावत एवं विधायक राठौड ष्षनिवार को प्रातः 10 बजेें राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय लवां मे ंनवक्रमौन्नत राउमावि लवां का उदघाटन करेंगे वही रमसा के तहत नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। वे सांसद मद से मेघवालों की ढाणी के विद्युतीकरण कार्य का लोकापर्ण करेंगे इसके साथ ही पोकरण विधान सभा क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम देने वालें रामावि/राउमावि के ष्षाला प्रधानो को पुस्तकालयों के लिए सदसाहित्य भेंट करेंगे। वे पुंधो की ढाणी भोमा राम भील की ढाणी, कुम्हारों की ढाणी तथा नखता राम की ढाणी, लवां में जलदाय विभाग द्धारा करवायें गये जीएलआर एवं पाईप निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगें।

सांसद एवं विधायक ष्षनिवार को ही मध्यान्ह 12 बजे ग्राम पंचायत डीडानिया में नवक्रमौन्नत राउमावि सुथारों की बैरी का उदघाटन करेंगे तथा मोबीन खां की ढाणी मोरानी में निर्मित जीएलआर एवं पाईप लाईन का लोकार्पण करेंगे। वे दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत वीरमदेवरा में ष्षहिद किषोर सिंह पुण्य तिथि समारोह में षिरकत करेंगे। वे दोपहर 2 बजे राउमावि केलावा में नवक्रमौन्नत विधालय उद्घाटन करेंगे। वे सांसद मंच से हुए नाथू सिंह की ढाणी विद्युतीकरण का लोकार्पण करेंगे। वे दोपहर 3.30 बजे राबाउमावि पोकरण में रमसा के तहत नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे इसके साथ ही पुलिस वृताधिकारी कार्यालय के निर्माण कार्य,अनुसूचित जाति छात्रावास में मरम्मत निर्माण कार्य, आईटीआई पोकरण में कम्पयूटर लैब, माॅडल स्कूल पोकरण में प्रथम तल का निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें