गुरुवार, 19 नवंबर 2015

जालोर की खबरे। जालोर जिले की आज की सरकारी खबरे,

जालोर की खबरे। जालोर जिले की आज की सरकारी खबरे,

26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जायेगा
जालोर 19 नवम्बर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि खेल विभाग नई दिल्ली व सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार भारत के संविधान की स्मृति में 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

---000---

प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण
जालोर 19 नवम्बर - प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने गुरूवार को जालोर जिला मुख्यालय के विभिन्न विभागों व कार्यालयों में उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया।

ललित प्रकाश पारीक, वरिष्ठ शासन उप सचिव के नेतृत्व में किये गये औचक निरीक्षण में 465 अराजपत्रित में से 74 अधिकारी-कर्मचारी व राजपत्रित में 39 में से 4 अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। इन अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम के आगे उपस्थिति पंजिका में क्राॅस अंकित कर दिया गया हैं व सेवा नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम में शासन उप सचिव धर्मेन्द्र कुमार मीना, अनुभाग अधिकारी वेदप्रकाश मीना सहित रामस्वरूप विश्नोई, राजेन्द्र कुमार शर्मा व शिवकुमार सैनी शामिल थे।

---000---

21 को जयपुर में होगा बाल संवाद कार्यशाला का आयोजन
जालोर 19 नवम्बर - बाल अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा राजस्थान बाल सहभागिता कार्यक्रम, 2014 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 21 नवम्बर को रविन्द्र मंच, जयपुर में बाल संवाद कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

बाल अधिकारिता विभाग की निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव हंसा सिंह देव ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान बाल सहभागिता कार्यक्रम, 2014 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 21 नवम्बर को रविन्द्र मंच जयपुर में बाल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी अरूण चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा राज्य मंत्राी वासुदेव देवनानी उपस्थित रहेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में बाल अधिकारिता विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारी व लगभग 500 चिन्हित बच्चे भाग लेंगे। कार्यशाला के माध्यम से बाल अधिकार व बाल संरक्षण के सम्बन्ध में सीधे बच्चों से जुडकर उन्हें उनके अधिकारों एवं बाल संरक्षण के विषय में जानकारी दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं यथा किशोर न्याय अधिनियम 2000, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, समेकित बाल संरक्षण योजना, मुख्यमंत्राी हुनर विकास योजना, फोस्टर केयर कार्यक्रम दत्तक ग्रहण, राजकीय एवं गैर सरकारी बाल गृह संचालन, असिस्ट योजना, पहल योजना व प्रोत्साहन योजना आदि का संचालन किया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त बच्चों में बाल अधिकारों के प्रति जागरूक पैदा करने, बाल सहभागिता को बढावा देने, उन्हें सामाजिक मूल्यों से अवगत करवाने तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित कर उन्हें सशक्त बनाते हुए समाज में बदलाव के लिए प्रेरक के रूप में तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बाल दिवस 14 नवम्बर 2014 से राजस्थान बाल सहभागिता दिशा-निर्देश, 2014 जारी किये गये हैं। वही प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण के लिए परिपत्रा जारी कर सभी विद्यालयों को पाबन्द किया गया हैं कि वे सप्ताह के अंतिम दिवस के अंतिम 2 कालांश में बच्चों को बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार के मुद्दों पर जानकारी प्रदान करे।

उन्होंने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग द्वारा अब तक जिला मुख्यालय स्तर पर 1296 विद्यालयों को चाईल्ड राईट क्लब गठन किया जा चुका हैं तथा शेष में चाईल्ड राईट क्लब गठन करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं। विभाग द्वारा निर्मित पुस्तिका के माध्यम से प्रथम चरण में 2500 विद्यालयों में 62500 कोर ग्रुप के बच्चों को पीटीआई व प्रधानाचार्य बच्चों को बाल अधिकार व बाल संरक्षण पर जानकारी व जागरूकता प्रदान करेंगे।

---000---

नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत होगा निःशुल्क आवासीय केम्पों का आयोजन
जालोर 19 नवम्बर - जिले में डोडा-पोस्त व्यसनियों को नशे से मुक्त करने के लिए नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत निःशुल्क आवासीय केम्पों का आयोजन किया जायेगा।

जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम ने बताया कि वर्ष 2016-17 में डोडा पोस्त दुकानों का संचालन नहीं किया जायेगा तथा डोडापोस्त परमिटधारियों को भी डोडे का वितरण नहीं किया जायेगा। इसलिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार आबकारी विभाग व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत डोडा-पोस्त व्यसनियों को नशे से मुक्त करने के लिए निःशुल्क आवासीय केम्पों का आयोजन किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 23 नवम्बर से 30 नवम्बर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांचैर में, 1 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीवाडा मंे, 7 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक सायला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे, 14 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक जिला सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में, 28 दिसम्बर से 4 जनवरी 2016 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल मंे, 4 जनवरी से 11 जनवरी तक जसवन्तपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे, 12 जनवरी से 19 जनवरी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाडेचा में, 18 जनवरी से 25 जनवरी तक जिला सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में तथा 28 जनवरी से 4 फरवरी तक आहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क आवासीय केम्पों का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 1 फरवरी से 8 फरवरी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीवाडा मे, 8 फरवरी से 15 फरवरी तक जसवन्तपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में, 15 फरवरी से 22 फरवरी तक सांचैर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे, 19 फरवरी से 26 फरवरी तक बागोडा तक, 29 फरवरी से 7 मार्च तक भीनमाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में, 7 मार्च से 14 मार्च तक आहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे, 16 मार्च से 22 मार्च तक सांचैर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे तथा 23 मार्च से 30 मार्च तक जिला सार्वजनिक चिकित्सालय में निःशुल्क आवासीय केम्पों का आयोजन किया जायेगा वही वर्तमान में जिला सार्वजनिक चिकित्सालय में निःशुल्क कैंप संचालित किया जा रहा हैं।

---000---

छात्रावृति पोर्टल के सम्बन्ध में कार्यशाला शुक्रवार को

जालोर 19 नवम्बर - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों को छात्रावृति पोर्टल के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए 20 नवम्बर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निदेशक द्वारा 5 नवम्बर को आयोजित कार्यशाला में पेपर लेस उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के लिए दिये गये निर्देशो के अनुसरण मंे जिले में संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों को 20 नवम्बर को दोपहर 12 बजे डाईट में आयोजित कार्यशाला में छात्रावृति पोर्टल 2.0 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी।

उन्हांेने बताया कि कार्यशाला मंे पोर्टल पर विद्यार्थी व शिक्षण संस्थान द्वारा आॅन लाईन आवेदन करते समय आने वाली संभावित कठिनाईयों का समुचित निस्तारण किया जायेगा। उन्हांेने कार्यशाला में समस्त शिक्षण संस्थानों से कम से कम एक व अधिकतम दो व्यक्तियों को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं तथा कार्यशाला में अनुपस्थित रहने पर विद्यार्थी या शिक्षण संस्था द्वारा गलत आवेदन करने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी होगी।

---000---

चारण/191115

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें