गुरुवार, 19 नवंबर 2015

जयपुर।रिसर्जेंट राजस्थान: लोक और शास्त्रीय संगीत पर मंत्रमुग्ध हुए मेहमान



जयपुर।रिसर्जेंट राजस्थान: लोक और शास्त्रीय संगीत पर मंत्रमुग्ध हुए मेहमान

रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट में शामिल होने गुलाबी नगरी में आए घरेलू व दूसरे देशों के मेहमान प्रतिनिधियों के लिए बुधवार शाम को होटल जयमहल में 'डेजर्ट साइड फ्यूजन ' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कलाकारों ने लोक व शास्त्रीय संगीत का शानदार फ्यूजन पेश किया।



अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ग्रैमी अवार्ड विजेता मोहन वीणा वादक पं. विश्वमोहन भट्ट, गायक अनवर खान मांगणियार के साथ-साथ वाद्ययंत्र वादक गाजी खान बारना (खड़ताल), फिरोज खान (ढोलक), घेवर खान (कमईचा) और हिमांशु महंत (तबला) की प्रस्तुतियां दी।



जिन पर मेहमान आनंदित हुए। बाद में भट्ट ने एकल प्रस्तुति 'मीटिंग बाय द रिवर' के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।



मेहमानों के लिए 'केसरिया बालमÓ, 'राजस्थानी हिचकीÓ और 'म्हारो हैलो सुणो जी रामा पीरÓ जैसे राजस्थानी लोक गीत भी पेश किए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, कई उच्चाधिकारी और घरेलू एवं विदेशी प्रतिनिधी मौजूद थे।



ऐसे चलेगा कार्यक्रम



कार्यक्रम स्थल - जयपुर एक्जीबीशन एण्ड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) सीतापुरा



उद्घाटन सत्र - प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक



अपराह्न 2 बजे से शाम 3.15 बजे तक समानांतर सेक्टोरियल सत्र



उद्घाटन हॉल - स्मार्ट सिटीज एवं हाइवेज रिशेपिंग अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर



आमेर हॉल - सतत विकास के लिए पर्यटन का उपयोग



कुंभलगढ़ हॉल - ऑटो एवं ईएसडीएम क्षेत्र नए युग का स्वागत



गागरोन हॉल - राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं का बदलाव



ऑडिटोरियम कंवेंशन सेंटर - मेक इन इंडिया स्किलिंग राजस्थान



मेहरानगढ़ हॉल - ऑटो एवं ईएसडीएम सत्र का लाइव फीड



चित्तौडग़ढ़ हॉल - हेल्थकेयर सत्र का लाइव फीड



अपराह्न 3.45 बजे से शाम 5 बजे तक समानांतर सेक्टोरियल सत्र



उद्घाटन हॉल - कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मार्केटिंग एवं निवेश अवसरों को तलाशना



आमेर हॉल - फोकस देश सत्र सिंगापुर, जापान



कुंभलगढ़ हॉल - सतत खान के लाभ एवं जोखिम



गागरोन हॉल - फोकस देश सत्र सिंगापुर



ऑडिटोरियम कंवेंशन सेंटर - रेगुलेटरी रिफॉम्र्स निवेशकों के अनुकूल माहौल तैयार करना



मेहरानगढ़ हॉल - खनन सत्र पर लाइव फीड



चित्तौडग़ढ़ हॉल - सिंगापुर सत्र का लाइव फीड





अपराह्म 2 से शाम 5 बजे तक



मुख्यमंत्री के साथ वन टू वन बैठकें - इटली व आस्टे्रलिया के साथ



शाम 7 बजे, जनपथ



रिसर्जेंट राजस्थान नाइट (लेजर शो)



कार्यक्रम स्थल के आसपास के स्कूलों में छुट्टी

रिसर्जेंट राजस्थान समिट के चलते राजधानी के कुछ निजी स्कूलों में गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है। ये वे स्कूल है,जो सीतापुरा स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास संचालित है या फिर वहां तक जाने वाले रास्ते में आते हैं।



बताया जा रहा है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व यातायात की दिक्कतों की आंशका के चलते स्कूल संचालकों ने छुट्टी घोषित की हैं। हालांकि,प्रशासन के स्तर पर किसी भी स्कूल को इस तरह के आदेश नहीं किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें