बुधवार, 18 नवंबर 2015

बाड़मेर आरोग्य योजना को लेकर सख्त हर चिकित्सा अधिकारी ,फिल्ड कार्य देखा ,दी हिदायते



बाड़मेर आरोग्य योजना को लेकर सख्त हर चिकित्सा अधिकारी ,फिल्ड कार्य देखा ,दी हिदायते




बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दे सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बुधवार को आरोग्य योजना के कार्य की विभिन क्षेत्रो में जाकर प्रगति गतिविधियों का अवलोकन किया ,उन्होंने रामसर गगरिया गडरा आदि क्षेत्रो में जाकर आरोग्य योजना में भरे जा रहे सर्वे फ़ार्म कार्य का निरीक्षण किया ,बिष्ट ने स्वास्थ्य केंद्र मारुडी का निरिक्षण परिचारिका उपसिथत थी,यहाँ एक सौ पचास घरों के सर्वे फार्म भरे थे। उन्होंने इस कार्य ,में और उसे गति लाने देते हुए तीन दिन मे पूर्ण करने का कहा। रामसर स्वास्थ्य केंद्र मे बहुत कम फार्म भरे मिले इस पर उन्होंने सभी स्टाफ को फार्म वितरण कर सभी को चेतावनी दी गई सिमित समय मे कार्य पूर्ण करने के लिये कहा गया -,गगरिया केंद्र पर आशाओं और परिचारिकाओं को सर्वे फार्म भरने के लिए पाबन्द करते हुए चेतावनी दी की निर्धारित समय में कार्य पूर्ण नही किया तो नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने मुख्य रुप से आरोग्य राजस्थान प्रोग्राम की चर्चा , Ppiucd लगाने के लिये व लक्ष्य प्राप्त करने की हिदायत दी साथ ही नसबंदी कैम्पों मे अधिक से अधिक कराने के लिये कहा गया साथ ही ईनदरधनुष टीकाकरण मे अच्छा कार्य करने के लिये कहा गया --अन्य कार्यो की मों की समीक्षा की गयी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें