गुरुवार, 19 नवंबर 2015

टूट जाएगा चार लाख विद्यार्थियों के पटवारी बनने का सपना

टूट जाएगा चार लाख विद्यार्थियों के पटवारी बनने का सपना


उदयपुर. राजस्थान अधीनस्थ व मंत्रालियक सेवा चयन बोर्ड की आेर आयोजित होने वाली पटवारी परीक्षा में बैठने से राज्यभर से करीब चार लाख विद्यार्थी वंचित रह जाएंगे। चयन बोर्ड ने आवेदन के लिए कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य रखा है। आवेदन फॉर्म में कंप्यूटर कोर्स अपेयरिंग विद्यार्थियों के लिए ऑप्शन ही नहीं है। प्रदेश में आरएससीआईटी में ही लाखों अपेयरिंग विद्यार्थी हैं, जिनके कंप्यूटर कोर्स की परीक्षा हो चुकी है, अब मात्र परिणाम आना शेष है। आरएससीआईटी का कोर्स महज तीन महीने का होता है, जबकि भर्ती प्रक्रिया पूरा होने में 6 से 12 महीने तक का समय लग जाता है। आवेदन में कंप्यूटर अपेयरिंग का ऑप्शन नहीं दिए जाने से 4 लाख विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह सकते हैं। दो साल से पटवारी परीक्षा की तैयारी में जुटे राजेंद्र राठौड़ और चेतन पूनिया ने बताया कि आरएससीआईटी कंप्यूटर ट्रेनिंग का परिणाम अप्रेल तक आएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 9 दिसंबर है। कंप्यूटर कोर्स की अनिवार्यता के इस नियम से परीक्षा तैयारी में जुटे विद्यार्थी बेहद निराश हैं। पटवारी भर्ती दो साल के लंबे अंतराल के बाद निकली है। एक तरफ सर्टिफिकेट कोर्स के अपेयरिंग विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकते हैं।
आरपीएससी में यह नियम : बीए, बीकॉम, बीएससी फाइनल ईयर के विद्यार्थी राज्य की सर्वोच्च आरएएस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीएड अपेयरिंग छात्राध्यापक थर्ड व सेकंड ग्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एलएलबी फाइनल ईयर के विद्यार्थी भी आरजेएस के लिए आवेदन करते हैं। आरपीएससी में दस्तावेज सत्यापन की तिथि तक अभ्यर्थी के पास डिग्री होने की अनिवार्यता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें