गुरुवार, 19 नवंबर 2015

बाड़मेरनामा। बाड़मेर जिले से आज की सरकारी खबरे

बाड़मेरनामा। बाड़मेर जिले से आज की सरकारी खबरे 

चाईल्ड राईट क्लब के साथ “बाल संवाद” कार्यक्रम 21 को
बाडमेर, 19 नवम्बर। राजस्थान बाल सहभागिता कार्यक्रम, 2014 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 21 नवम्बर,2015 को रविन्द्र मंच, जयपुर में “बाल संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त राज्य स्तरीय कार्यशाला में बाल अधिकारिता विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं लगभग 500 चिन्हित बच्चे भाग लेंगे।

बाल अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव हंसा सिंह देव ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग द्वारा 21 नवम्बर को राज्य स्तरीय “बाल संवाद” कार्यशाला के माध्यम से बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण के सम्बन्ध में सीधे बच्चों से जुड़कर उन्हें उनके अधिकारों एवं बाल संरक्षण के विषय में जानकारी दी जायेगी। उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि माननीय श्री अरूण चतुर्वेदी, मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रो. वासु देवनानी, राज्य शिक्षा मंत्री होंगे।

उन्होने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा संख्या 111 वर्ष 2013-14 से बाल अधिकारों के संरक्षण एवं पुनर्वास हेतु सम्पूर्ण भारत में पहली बार राजस्थान राज्य में 17 मई 2013 को स्वतत्र विभाग के रूप में बाल अधिकारिता विभाग का गठन किया गया हैं। विभाग का मुख्य उद्देश्य राज्य में बाल अधिकारों एवं बच्चों के संरक्षण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारों, नीतियों, कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से सुनिश्चित करना है तथा इस के साथ-साथ वे बच्चे जो देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता एवं विधि से संघर्षरत की श्रेणी में आते हैं, उन्हें संरक्षण प्रदान करते हुए उनका सर्वागीण विकास सुनिश्चित करना है।

उन्होने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग के द्वारा वर्तमान में प्रमुख रूप से कानून योजनाएं यथा- किशोर न्याय अधिनियम, 2000, लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, समेकित बाल संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना, फोस्टर केयर कार्यक्रम, दत्तक ग्रहण, राजकीय एवं गैर राजकीय बाल गृह संचालन, असिस्ट योजना, पहल योजना, प्रोत्साहन योजना आदि का संचालन किया जा रहा है। बच्चों में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने, बाल सहभागिता को बढावा देना, उन्हें सामाजिक मूल्यों से अवगत कराने तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित कर उन्हें सशक्त बनाते हुए समाज में बदलाव के लिए चेन्जमेकर (प्रेरक) के रूप में तैयार करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा ‘‘राजस्थान बाल सहभागिता दिशा-निर्देश, 2014’’ जारी किए गए है।

चाईल्ड राईट्स क्लब स्थापित करने की कवायद: राज्य सरकार की देश में इस अभिनव पहल के तहत् प्रत्येक विद्यालय, छात्रावास, बालगृृह में बच्चों की उम्र,कक्षा के अनुसार चाईल्ड राईट्स क्लब स्थापित किए जा रहे हैं। इन क्लबस् के माध्यम से बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से जोडा जायेगा तथा उन्हें उनके अधिकारों एवं सुरक्षित रहने के संबंध में भी विभिन्न जानकारी दी जायेंगी। ये चाईल्ड राईट््स क्लब बच्चों की आवाज के रूप में कार्य करेगें, इनके माध्यम से बालक-बालिकाओं परस्पर संवेदनशीलता एवं समुदाय में बालिकाओं की महत्वता को विकसित की जायेगी।

वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 में प्रति जिला 55 चाईल्ड राईट क्लब का गठन का लक्ष्य जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया गया हैं। वर्ष 2015-16 में विभाग के द्वारा विद्यालयों,बाल गृहों, छात्रावासों के लगभग 5 लाख बच्चों से जुडने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा अब तक जिला मुख्यालय स्तर पर 1296 विद्यालयों चाईल्ड राईट गठन करने हेतु चिन्हित किया जा चुका है। जिनमें से 516 विद्यालयों में चाईल्ड राईट का गठन किया जा चुका है तथा शेष में चाईल्ड राईट गठन

-2-

करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। बाल अधिकारिता विभाग के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार अब तक जिला शिक्षा अधिकारियो द्वारा 162 तथा गैर सरकारी संगठनों के द्वारा 354 इस प्रकार कुल 516 क्लब का गठन हो चुका है। विभाग द्वारा प्रथम चरण में कुल 2500 विद्यालयों मंे 62500 कोर ग्रुप के बच्चों को विभाग द्वारा निर्मित पुस्तिका के माध्यम से पीटीआई/प्रधानाचार्य बच्चो को बाल अधिकार व बाल संरक्षण पर जानकारी प्रदान करेंगे।

बाल संवाद पुस्तिका वितरित होगीः प्रत्येक विद्यालय के कोर ग्रुप के 25 बच्चों हेतु 90 पृष्ठ की पुस्तिका “बाल संवाद” तैयार की है, जिसमें चाईल्ड राईट क्लब, बाल अधिकार, बाल श्रम, चाईल्ड लाईन, बाल विवाह, बाल शोषण, बच्चों की गुमशुदगी, बाल तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति, पालनहार योजना, बाल अधिकारों का संक्षिप्त विवरण दिया गया हैं। यह पुस्तिका प्रत्येक स्कूल के 25 बच्चे तथा विद्यालय के पी.टी.आई. को उपलब्ध करवाई जाएगी। संबंधित विद्यालय के पी.टी.आई. के द्वारा चाईल्ड राईट क्लब के सम्बन्धित बच्चों को उक्त विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा जानकारी देने के पश्चात इसी पुस्तिका मंे बहुत ही मनोरंजक तरीके से उस विषय पर छोटे-छोटे प्रश्न पूछे गए है तथा बच्चों की स्वयं की अभिरूची एवं प्रक्रिया को लिखने की जगह रखते हुए उसे क्लब के प्रभारी (पी.टी.आई.) को देगा तथा वह सब उत्तरों को एकत्रित करके विभाग को पोस्ट करेगा। विभाग के द्वारा प्रत्येक विद्यालय में चाईल्ड राईट क्लब के साथ की जाने वाली गतिविधियों का एक्शन प्लाॅन भी बनाया गया है।

-0-

पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 29 नवम्बर को नियन्त्रण कक्ष स्थापित
बाड़मेर, 19 नवम्बर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर द्वारा पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2015 रविवार 29 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम हेतु जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं सहायक वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह के नेतृत्व में विशेष जाॅच दल का गठन किया गया है । उक्त जाॅच दल अनुचित साधनों व अनुचित गतिविधियों की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा तिथि को जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स का कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफे आदि का निरीक्षण करने हेतु अधिकृत होंगे।

उन्होने बताया कि उक्त परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध करवाने हेतु जिला कलक्टर कार्यालय बाडमेर में कमरा नम्बर 2 में दूरभाष नम्बर 02982-220007 पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 27 नवम्बर से 28 नवम्बर तक प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 29 नवम्बर को प्रातः 8.00 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री मुख्य डाकघर बाडमेर में जमा होने तक कार्यरत रहेगा।

-0-

जिला कलक्टर की सेडवा में रात्रि चैपाल आज
बाड़मेर, 19 नवम्बर। जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा द्वारा सेडवा में 20 नवम्बर को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जाएगा।

रात्रि चैपाल से पहले कुन्दनपुरा में जन सुनवाई के दौरान आम जन की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-कौमी एकता सप्ताह शुरू विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा
बाडमेर, 19 नवम्बर। देशभक्ति एवं राष्ट्रीय अखण्डता की भावना पैदा करने के लिए जिले में गुरूवार से कौमी एकता सप्ताह (राष्ट्रीय अखण्डता सप्ताह) की शुरूआत हुई। इसके तहत 25 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार संबंधित विभागों को कौमी एकता सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है।

-0-

पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 26 को
बाडमेर, 19 नवम्बर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 26 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे आयोजित की जाएगी।

संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-

नन्द घर योजना के संबंध में बैठक 24 को

बाडमेर, 19 नवम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नन्द घर योजना की क्रियान्विति के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 24 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

-0-

श्रम विभाग का शिविर 30 को

बाडमेर, 19 नवम्बर। श्रम विभाग द्वारा भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना के तहत निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं से जोडने के लिए 30 नवम्बर को प्रातः 9.00 बजे पंचायत समिति बालोतरा परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए उनके बैंक खाते खुलवाए जाएगें।

-0-

जल कनेक्शनों पर टूंटी लगाने के निर्देश
बाडमेर, 19 नवम्बर। बाडमेर शहरी जल योजना एवं ग्रामीण जल योजनाओं से जुडे उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन की लाईन पर आवश्यक रूप से टूंटी लगाने के निर्देश दिए गए है।

अधिशाषी अभियन्ता लिच्छुराम चैधरी ने बताया कि जल कनेक्शन पाईप पर टूंटी नहीं पाए जाने पर विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने बताया कि पेयजल की पाइप लाईनों पर अवैध जल सम्बन्ध करने वाले लोग स्वयं इसको हटा दे अन्यथा उनके खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में मामला दर्ज कराया जाएगा।

-0-

सुरक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक 26 को
बाडमेर, 19 नवम्बर। जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इन्टीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मेकेनिजम स्थापित करने एवं सुरक्षा तथा समन्वय स्थापित करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता में 26 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे रखी गई है।

जिला कलक्टर कार्यालय के कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-4-

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 23 को
बाडमेर, 19 नवम्बर। जिला उद्योग केन्द्र की ओर से एक दिवसीय जिला औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 23 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से आदर्श स्टेडियम बाडमेर में किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, बुनकरों की कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पत्र एवं युवा उद्यमियों के यू.ए.एम. आवेदन पत्र आॅन लाईन तैयार करवाए जाएगें।

उन्होने बताया कि बाडमेर जिले के कुशल बुनकरों एवं हाथ कर्धा सहकारी समितियों से उनके श्रेष्ठ उत्पाद के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आवेदन पत्र 4 दिसम्बर, 15 तक आमन्त्रित किए गए है। आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। पुरस्कार के लिए चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। जिला स्तरीय सहकारी समिति, बुनकारों की प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 5100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपये, तृतीय पुरस्कार 2100 रूपये तथा सांत्वना पुरस्कार 1100 रूपये का दिया जाएगा।

-0-

धोरीमना पंचायत समिति की साधारण बैठक 24 को

बाडमेर, 19 नवम्बर । धोरीमना पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान ताजाराम की अध्यक्षता में 24 नवम्बर को दोपहर 12.00 बजे समिति के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

बैठक के दौरान विकास योजनाओं पर विचार विमर्श के साथ प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें