बाड़मेर पंचायत समिति सदस्य बीदावत युवती के साथ आपत्तिजनक स्थति में मंदिर से पकडे गए
मंगलवार, 3 नवंबर 2015
बाड़मेर पंचायत समिति सदस्य बीदावत युवती के साथ आपत्तिजनक स्थति में मंदिर से पकडे गए
जयपुर।सामुहिक दुष्कर्म के आरोपी पूर्व प्रधान को हाईकोर्ट की फटकार
जयपुर।सामुहिक दुष्कर्म के आरोपी पूर्व प्रधान को हाईकोर्ट की फटकार
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व सामुहिक दुष्कर्म व अपहरण के आरोपी कामां के पूर्व प्रधान जलीस खान को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों ना जलीस की जमानत रद्द कर दी जाए ? न्यायाधीश प्रशांतकुमार अग्रवाल ने यह अंतरिम आदेश पीडि़ता की जमानत निरस्तगी की अर्जी पर दिए। जलीस खान कामां की पूर्व विधायक व संसदीय सचिव जाहिदा खान के पति हैं।
एडवोकेट उदयप्रदीप गौड़ ने बताया कि आरोपी जलीस खान के खिलाफ अधीनस्थ अदालत ने पीडि़ता के बयानों के आधार पर प्रसंज्ञान लेकर गिर तारी वारंट से तलब किया था।
जलीस लंबे समय तक फरार रहा था और उसने पिछले साल ही सरेंडर किया था। अधीनस्थ अदालत ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया था लेकिन हाईकोर्ट ने 17 जुलाई,2014 को जलीस की जमानत याचिका मंजूर कर उसे रिहा करने के आदेश दिए थे। जलीस ने रिहा होते ही पीडि़ता व उसके परिजनों को अपने खिलाफ बयान देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
इस संबंध में रुपबास थाने में दो एफआईआर भी दर्ज हैं और इनमें अनुसंधान जारी है। जलीस ने जमानत पर रिहा होने के बाद पीडि़ता व उसके परिजनों को धमकी देकर जमानत आदेश की शर्तों का उल्लंघन किया है। इसलिए उसकी जमानत निरस्त की जाए।
ऐसा क्या हुआ कि महिला का कान काट दिया
ऐसा क्या हुआ कि महिला का कान काट दिया
पाली पाली. शहर के भालेलाव रोड पर एक भूखण्ड के विवाद में परिवार पर हुए जानलेवा हमले में महिला समेत तीन जने घायल हो गए। आरोपित स्थानीय पार्षद और उसके हिस्ट्रीशीटर भाई समेत अन्य लोगों पर एक महिला के कान काटने का मामला दर्ज हुआ है। तीन घायलों का बांगड़ अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। शहर के सोसायटी नगर में रहने वाली दुर्गादेवी पत्नी केवलचंद ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भालेलाव रोड पर एक भूखण्ड है। इस भूखण्ड पर अधिकार करने के लिए स्थानीय पार्षद हापूराम देवासी, उसके भाई हिस्ट्रीशीटर कानाराम देवासी सहित सात-आठ अन्य लोग आए और धमकाया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आरोपित उसे धमकाते रहे। साथ ही दुर्गादेवी के पति, उसकी पुत्री सरोज, पुत्र गोविंद और चाची कन्या देवी के साथ मारपीट की। कन्यादेवी का कान भी काट लिया। इनको घायलावस्था में बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाद में अखिल भारत वर्षीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवक संघ की ओर से इस संबंध में ज्ञापन दिया गया। इस पर पुलिस ने पार्षद और उसके भाई समेत अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
नई दिल्ली।उबर रेप केस: कार में लड़की से बलात्कार करने वाले ड्राइवर शिव कुमार को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
नई दिल्ली।उबर रेप केस: कार में लड़की से बलात्कार करने वाले ड्राइवर शिव कुमार को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
दिल्ली के उबर रेप केस में कोर्ट ने सजा पर मंगलवार को फैसला सुनाया। कोर्ट ने दोषी शिव कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इससे पूर्व मंगलवार को कोर्ट ने मामले में आरोपी कैब ड्राइवर शिव कुमार को दोषी ठहराया था।
उबर रेप केस में मंगलवार को सजा सुनाए जाने से पहले प्रोसिक्यूशन के वकील ने दोषी शिवकुमार को कम से कम आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने की मांग की थी। फैसला आने के बाद वकील अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि समाज में अच्छा संदेश जाए इसलिए उन्होंने कोर्ट से दोषी को आजीवन कारावास की सजा देने का अनुरोध किया था।
कोर्ट ने इन धाराओं में माना था दोषी
कोर्ट ने अपने फैसले में शिव कुमार को दुष्कर्म, अपहरण, जान से मारने की धमकी देने और मारपीट की धाराओं के तहत दोषी पाया था। जिन धाराओं के तहत शिवकुमार को दोषी पाया गया है उसके तहत उसे उम्रकैद होने की उम्मीद जताई जा रही थी। शिवकुमार का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
क्या है पूरा मामला
यह मामला पिछले साल 6 दिसंबर का है। उबर कैब कंपनी के ड्राइवर शिवकुमार ने गाड़ी में ही एक युवती से रेप किया। प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली युवती ने एप्लीकेशन सर्विस के जरिए कैब हायर की। मामले के चर्चा में आने के बाद उबर को अपनी सेवाएं कुछ समय के लिए बंद करनी पड़ी थी। इस मामले में 6 दिसंबर को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
कौन है शिव कुमार यादव
32 साल का शिव कुमार यादव यूपी के मैनपुरी का रहने वाला है। वह शादीशुदा है और दो बच्चे हैं। उस पर यूपी में भी एक रेप केस चल रहा है। जबकि दिल्ली के महरौली में रेप केस से वह बरी हो चुका है। यूपी में उसके खिलाफ गुंडा एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले भी चले हैं।
नई दिल्ली।सोनिया गांधी बोलीं- असहिष्णुता की घटनाओं में शामिल हैं मोदी सरकार के लोग, PM क्यों हैं अब तक खामोश?
नई दिल्ली।सोनिया गांधी बोलीं- असहिष्णुता की घटनाओं में शामिल हैं मोदी सरकार के लोग, PM क्यों हैं अब तक खामोश?
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि देश में असहिष्णुता की बढ़ती घटनाओं के पीछे मोदी सरकार में शामिल लोगों एवं कुछ खास संगठनों का हाथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसमें सहमति है। गांधी ने पार्टी के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात करके देश में असहिष्णुता की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताने के बाद कहा कि आज जो भी घटनाएं हो रहीं हैं वे सोची समझी रणनीति के तहत समाज को बांटने के लिए जानबूझ रचीं गईं हैं।
प्रधानमंत्री क्यों है अब तक खामोश
सोनिया ने कहा, 'कुछ खास संगठन और सरकार से जुड़े और मोदी जी की सरकार में शामिल लोग भारत की बहुरंगी संस्कृति, मूल विचारों तथा सिद्धांतों पर हमला कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है। यह सचमुच चिंता की बात है। राष्ट्रपति ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं लेकिन प्रधानमंत्री खामोश हैं जिससे साफ है कि इन घटनाओं में उनकी सहमति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ लड़ेगी और पूरी ताकत से मुकाबला करेगी।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश के बहुतायत लोग आज नाखुश हैं। एक मंत्री दलित परिवार के दो बच्चों को जलाए जाने की घटना पर उनकी तुलना कुत्तों से करता है। लोगों को पीट-पीट कर मार डाला गया लेकिन प्रधानमंत्री ने इन सब पर एक शब्द भी कहना उचित नहीं समझा। राष्ट्रपति तथा रिजर्व बैंक के गवर्नर ने अपने विचार रखे हैं लेकिन प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री कहते हैं कि सब ठीक है।
RSS और बीजेपी बना रहे हैं असहिष्णुता का माहौल
गांधी ने कहा कि कोई अपने मन से कुछ करना या कहना चाहे तो प्रधानमंत्री को यह पसंद नहीं है। वे दूसरों के विचार नहीं सुनते। सब लोगों का यही मानना है। यह कहे जाने पर कि सरकार ने लेखकों एवं अन्य बुद्धिजीवियों के विरोध को गढ़ा हुआ विरोध बताया है, गांधी ने कहा कि यही बात हम भी कह रहे हैं कि असल में आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के लोग असहिष्णुता का माहौल जानबूझ कर बना रहे हैं।
जालोरनामा जालोर जिले की आज की सरकारी खबरें
जालोरनामा जालोर जिले की आज की सरकारी खबरें
सरपंचों की आमुखीकरण कार्यशाला 4 से
जालोर 3 अक्टूम्बर -पंचायती राज विभाग द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए आवासीय आमुखीकरण कार्यशाला 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक भीनमाल के क्षेमकरी माताजी मन्दिर धर्मशाला में आयोजित की जायेगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि इन्दिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर के निर्देशानुसार नवनिर्वाचित सरपंचों को पंचायतीराज के 73 वें संविधान संशोधन के मूल तत्व एवं पंचायती राज का वर्तमान स्वरूप, विकास प्रशासन में ग्राम पंचायत की भूमिका, पंचायत राज संस्थाओं द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक एवं विकास योजना, हस्तान्तरित 5 विभागों सम्बन्धित योजनाओं में सरपंच की भूमिका, ग्राम सभा, वार्ड सभा की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए प्रथम चरण में 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक आवासीय आमुखीकरण कार्यशाला क्षेमकरी माताजी मंदिर धर्मशाला भीनमाल में आयोजित की जायेगी।
---000---
सायला की पूर्व सरपंच शांति देवी चुनाव लडने के लिए अपात्रा घोषित
जालोर 3 नवम्बर - जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने सायला ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच श्रीमती शांति देवी जैन को आगामी 5 वर्षो में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के किसी भी चुनाव में लडने के लिए अपात्रा घोषित किया हैं।
जोधपुर सम्भागीय आयुक्त रतन लाहोटी द्वारा जारी आदेश के तहत लोकायुक्त सचिवालय के निर्देशानुसार सायला ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच श्रीमती शांति देवी जैन के विरूद्ध की गई शिकायत की प्राथमिक जांच मुख्य कार्यकारी अधिकारी जालोर से करवाई गई जिसमें प्राप्त प्राथमिक जांच प्रतिवेदन में शिकायत के तथ्य प्रमाणित पाये जाने पर प्रकरण में संस्थित आरोपों की विस्तृत जांच पंचायती राज नियम 1996 के नियम 22(3) के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर जालोर से करवाई गई जिसमें प्राप्त विस्तृत जांच प्रतिवेदन में आरोप प्रमाणित पाये जाने पर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए आरोपी को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया गया जिसमें आरोपी ने उपस्थित होकर मौखिक जवाब प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रकरण के तथ्यों एवं जांच प्रतिवेदन में प्रतिवेदित तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए सायला ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच श्रीमती शांतिदेवी जैन को राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 व 39 के प्रावधानों के अन्तर्गत आगामी 5 वर्षो में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के किसी भी चुनाव को लडने के लिए अपात्रा घोषित किया गया हैं।
---000---
जीएलआर व सीडब्ल्युआर की सफाई के लिए अभियान
जालोर 3 नवम्बर - जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई के लिए जी.एल.आर. सी.डब्ल्यु.आर. एवं ओ.एच.एस.आर. की सफाई के लिए 10 नवम्बर तक अभियान संचालित किया जायेगा।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये हैं कि वे जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई के लिए विभाग के जी.एल.आर.,सी.डब्ल्यु.आर. एवं ओ.एच.एस.आर. की सफाई के लिए एक अभियान चलाकर 10 नवम्बर तक इनकी सफाई करवाकर जी.एल.आर. व सी.डब्ल्यु.आर. एवं ओ.एच.एस.आर. पर सहजदृश्य स्थान पर सफाई की तारीख अंकित करना सुनिश्चित करें।
---000--
7 से 13 नवम्बर तक होगा पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन
जालोर 3 नवम्बर - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 7 नवम्बर को विश्व पुरूष नसबंदी दिवस के अवसर से 13 नवम्बर तक पुरूष नसबंदी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि भारत सरकार व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार 7 नवम्बर को विश्व पुरूष नसबंदी शिविर के अवसर पर जिले में 7 नवम्बर से 13 नवम्बर तक पुरूष नसबंदी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा जिसमें पुरूषों की एनएसवी नसबंदी की जायेगी ।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 7 नवम्बर को सामान्य चिकित्सालय जालोर में, 9 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीवाडा व सायला में तथा 10 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर में पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जायेगा। पुरूष नसबंदी के लिए सामान्य चिकित्सालय जालोर में शिविर प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पी.आर.चुण्डावत को, रानीवाडा में शिविर प्रभारी रानीवाडा बीसीएमओ डाॅ. एन.डी.चारण को, सायला में शिविर प्रभारी सायला बीसीएमओ डाॅ. राजूमल तथा आहोर में शिविर आहोर बीसीएमओ डाॅ. पी.एम.मुणोत को बनाया गया हैं।
---000---
जिले के 51 राजस्व ग्रामों में होगा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का क्रियावयन
जालोर 3 नवम्बर - जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में आठ पंचायत समितियों की 29 ग्राम पंचायतों के 51 राजस्व ग्रामों का चयन किया गया हैं।
अभियान की जानकारी देते हुए वाटरशेड परियोजना प्रबन्धक आर.सी.चैटरानी ने बताया कि के राज्य सरकार के निर्देशानुसार फ्लैगशिप कार्यक्रम मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में जिले की सभी पंचायत समितियों के 51 ग्रामों का चयन किया गया है जहां पर पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा । उन्होनें बताया कि चयनित राजस्व ग्रामों में आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा में भाद्राजून, घाणा, बरवा, रामा, बाला, भोरडा व बिजली, जालोर पंचायत समिति में बादनवाडी, सामतीपुरा, महेशपुरा, सरदारगढ, गोदन, सांकरणा, बिछावाडी, जालोर बी, देसू, उण व भागली पुरोहितान, भीनमाल पंचायत समिति में रूचियार, सरथला, चक चान्दपान, कोरा, भागलसेफ्टा, धानसा व दासपां, रानीवाडा पंचायत समिति में करडा, चाटवाडा, सामरानी, दांतवाडा, भापडी व नारायण नगर का चयन किया गया हैं। इसी प्रकार जसवन्तपुरा पंचायत समिति में मोदरान, सेरणा, धानसा, बासडा धनजी व बिश्नोईयों का गोलिया, सायला पंचायत समिति में रेवतडा, विराणा, जोडा विराणा व बाकरा, सांचैर पंचायत समिति में बिजरोल, बिजरोल गोलिया, जेरोल, लियादरा, पमाना, जैलातरा व मारूखेडा तथा चितलवाना पंचायत समिति में निम्बाऊ, मूली, बागली व जोधवास का चयन किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा स्वीकृत आईडब्ल्यूएमपी जलग्रहण परियोजनाओं में मेडबन्दी के कार्य करवाये जाते हैं। एक हैक्टेयर क्षेत्राफल में लगभग 110 मीटर मेडबन्दी का कार्य करवाया जाता हैं। जिले में इस अभियान की शुरूआत 27 जनवरी 2016 से की जायेगी तथा ग्राम कार्य योजनानुसार 30 जून 2016 तक कार्य पूर्ण करवाये जायेंगे।
सरपंचों की आमुखीकरण कार्यशाला 4 से
जालोर 3 अक्टूम्बर -पंचायती राज विभाग द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए आवासीय आमुखीकरण कार्यशाला 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक भीनमाल के क्षेमकरी माताजी मन्दिर धर्मशाला में आयोजित की जायेगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि इन्दिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर के निर्देशानुसार नवनिर्वाचित सरपंचों को पंचायतीराज के 73 वें संविधान संशोधन के मूल तत्व एवं पंचायती राज का वर्तमान स्वरूप, विकास प्रशासन में ग्राम पंचायत की भूमिका, पंचायत राज संस्थाओं द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक एवं विकास योजना, हस्तान्तरित 5 विभागों सम्बन्धित योजनाओं में सरपंच की भूमिका, ग्राम सभा, वार्ड सभा की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए प्रथम चरण में 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक आवासीय आमुखीकरण कार्यशाला क्षेमकरी माताजी मंदिर धर्मशाला भीनमाल में आयोजित की जायेगी।
---000---
सायला की पूर्व सरपंच शांति देवी चुनाव लडने के लिए अपात्रा घोषित
जालोर 3 नवम्बर - जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने सायला ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच श्रीमती शांति देवी जैन को आगामी 5 वर्षो में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के किसी भी चुनाव में लडने के लिए अपात्रा घोषित किया हैं।
जोधपुर सम्भागीय आयुक्त रतन लाहोटी द्वारा जारी आदेश के तहत लोकायुक्त सचिवालय के निर्देशानुसार सायला ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच श्रीमती शांति देवी जैन के विरूद्ध की गई शिकायत की प्राथमिक जांच मुख्य कार्यकारी अधिकारी जालोर से करवाई गई जिसमें प्राप्त प्राथमिक जांच प्रतिवेदन में शिकायत के तथ्य प्रमाणित पाये जाने पर प्रकरण में संस्थित आरोपों की विस्तृत जांच पंचायती राज नियम 1996 के नियम 22(3) के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर जालोर से करवाई गई जिसमें प्राप्त विस्तृत जांच प्रतिवेदन में आरोप प्रमाणित पाये जाने पर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए आरोपी को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया गया जिसमें आरोपी ने उपस्थित होकर मौखिक जवाब प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रकरण के तथ्यों एवं जांच प्रतिवेदन में प्रतिवेदित तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए सायला ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच श्रीमती शांतिदेवी जैन को राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 व 39 के प्रावधानों के अन्तर्गत आगामी 5 वर्षो में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के किसी भी चुनाव को लडने के लिए अपात्रा घोषित किया गया हैं।
---000---
जीएलआर व सीडब्ल्युआर की सफाई के लिए अभियान
जालोर 3 नवम्बर - जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई के लिए जी.एल.आर. सी.डब्ल्यु.आर. एवं ओ.एच.एस.आर. की सफाई के लिए 10 नवम्बर तक अभियान संचालित किया जायेगा।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये हैं कि वे जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई के लिए विभाग के जी.एल.आर.,सी.डब्ल्यु.आर. एवं ओ.एच.एस.आर. की सफाई के लिए एक अभियान चलाकर 10 नवम्बर तक इनकी सफाई करवाकर जी.एल.आर. व सी.डब्ल्यु.आर. एवं ओ.एच.एस.आर. पर सहजदृश्य स्थान पर सफाई की तारीख अंकित करना सुनिश्चित करें।
---000--
7 से 13 नवम्बर तक होगा पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन
जालोर 3 नवम्बर - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 7 नवम्बर को विश्व पुरूष नसबंदी दिवस के अवसर से 13 नवम्बर तक पुरूष नसबंदी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि भारत सरकार व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार 7 नवम्बर को विश्व पुरूष नसबंदी शिविर के अवसर पर जिले में 7 नवम्बर से 13 नवम्बर तक पुरूष नसबंदी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा जिसमें पुरूषों की एनएसवी नसबंदी की जायेगी ।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 7 नवम्बर को सामान्य चिकित्सालय जालोर में, 9 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीवाडा व सायला में तथा 10 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर में पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जायेगा। पुरूष नसबंदी के लिए सामान्य चिकित्सालय जालोर में शिविर प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पी.आर.चुण्डावत को, रानीवाडा में शिविर प्रभारी रानीवाडा बीसीएमओ डाॅ. एन.डी.चारण को, सायला में शिविर प्रभारी सायला बीसीएमओ डाॅ. राजूमल तथा आहोर में शिविर आहोर बीसीएमओ डाॅ. पी.एम.मुणोत को बनाया गया हैं।
---000---
जिले के 51 राजस्व ग्रामों में होगा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का क्रियावयन
जालोर 3 नवम्बर - जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में आठ पंचायत समितियों की 29 ग्राम पंचायतों के 51 राजस्व ग्रामों का चयन किया गया हैं।
अभियान की जानकारी देते हुए वाटरशेड परियोजना प्रबन्धक आर.सी.चैटरानी ने बताया कि के राज्य सरकार के निर्देशानुसार फ्लैगशिप कार्यक्रम मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में जिले की सभी पंचायत समितियों के 51 ग्रामों का चयन किया गया है जहां पर पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा । उन्होनें बताया कि चयनित राजस्व ग्रामों में आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा में भाद्राजून, घाणा, बरवा, रामा, बाला, भोरडा व बिजली, जालोर पंचायत समिति में बादनवाडी, सामतीपुरा, महेशपुरा, सरदारगढ, गोदन, सांकरणा, बिछावाडी, जालोर बी, देसू, उण व भागली पुरोहितान, भीनमाल पंचायत समिति में रूचियार, सरथला, चक चान्दपान, कोरा, भागलसेफ्टा, धानसा व दासपां, रानीवाडा पंचायत समिति में करडा, चाटवाडा, सामरानी, दांतवाडा, भापडी व नारायण नगर का चयन किया गया हैं। इसी प्रकार जसवन्तपुरा पंचायत समिति में मोदरान, सेरणा, धानसा, बासडा धनजी व बिश्नोईयों का गोलिया, सायला पंचायत समिति में रेवतडा, विराणा, जोडा विराणा व बाकरा, सांचैर पंचायत समिति में बिजरोल, बिजरोल गोलिया, जेरोल, लियादरा, पमाना, जैलातरा व मारूखेडा तथा चितलवाना पंचायत समिति में निम्बाऊ, मूली, बागली व जोधवास का चयन किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा स्वीकृत आईडब्ल्यूएमपी जलग्रहण परियोजनाओं में मेडबन्दी के कार्य करवाये जाते हैं। एक हैक्टेयर क्षेत्राफल में लगभग 110 मीटर मेडबन्दी का कार्य करवाया जाता हैं। जिले में इस अभियान की शुरूआत 27 जनवरी 2016 से की जायेगी तथा ग्राम कार्य योजनानुसार 30 जून 2016 तक कार्य पूर्ण करवाये जायेंगे।
जैसलमेर खबरनामा जैसलमेर जिले की आज की सरकारी खबरें
जैसलमेर खबरनामा जैसलमेर जिले की आज की सरकारी खबरें
‘‘ई-मित्र केन्द्र का शुभारम्भ‘‘
जैसलमेर निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषों की पालना में जिला कार्यालयों में ई-मित्र केन्द्र स्थापित करने के निर्देषों के अनुरूप सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गांधी काॅलोनी सीटी डिस्पेन्सरी के पास नौ खुणियां जैसलमेर में दिनांक 30.10.2015 को दोपहर 1ः00 बजे ई-मित्र केन्द्र का शुभारम्भ किया जाकर केन्द्र का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया द्वारा बताया गया कि विभाग की सभी योजनाओं के आवेदन पत्र आॅन लाईन करने हेतु प्रार्थीयों को कही चक्कर लगाने की जरूरत नहीं सभी प्रकार की जानकारी एवं आवेदन पत्र आलॅ लाईन करवाने का कार्य कार्यालय में स्थापित ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से सम्पादित की जायेगी। अतः ई-मित्र से सम्बन्धित कार्य हेतु संचालक बसंत राठौड़ जिनके दूरभाष नम्बर 9166910696, 9782585491 है से सम्पर्क किया जा सकता है।
विधिक चेतना मोबाईल वैन जैसलमेर प्रवास पर आमजन को दी विधिक जानकारियां
जैसलमेरराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक प्रचार प्रसार हेतु जोधपुर महानगर से भेजी गई मोबाईल वैन सोमवार को जैसलमेर पंहुची एवं सैशन कोर्ट परिसर से रवाना होकर सचल लोक अदालत एवं विधिक जागृति हेतु हनुमान चैराहा, एयरफोर्स चैराहा, गीता आश्रम चैराहा, महाराणा प्रताप मुख्य बाजार, अचलवंशी काॅलोनी आदि स्थानों पर जाकर आम लोगों में पेम्फलेट, लीफलेट तथा कानून का ज्ञान पुस्तकें बांटकर विधिक चेतना की जागृति का कार्य किया। इस दौरान कनिष्ठ लिपिक आकाश खत्री ने लोगों को पैम्फलेट एवं कानून का ज्ञान पुस्तक द्वारा सरल भाषा में आम जन को लोक अदालत एवं मध्यस्थता व एडीआर सिस्टम की जानकारी दी। लोक अदालत एवं मध्यस्थता के फायदे बताते हुए कहा कि लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए आम जन को प्रेरित किया तथा लोक अदालत के जरिए मुकदमों का फैसला कराने की सलाह दी। वाहन का संचालन चालक पुष्पेन्द्र सिंह ने किया।
आदर्ष ग्राम योजना में रामदेवरा के समुचित विकास के कार्यो को समय पर सम्पादित करें - जिला कलक्टर
आदर्ष ग्राम योजना में विभागों द्धारा किये जाने वाले कार्यो पर विस्तार से समीक्षा
जैसलमेर, 3 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने कहा कि सांसद आदर्ष ग्राम योजना के अन्तर्गत सांसद जोधपुर गजेन्द्र ंिसंह षेखावत द्धारा पष्चिमी राजस्थान के कुम्भ माने जाने वाले ग्राम पंचायत रामदेवरा का चयन किया गया है इसलिए ग्राम पंचायत रामदेवरा का समुचित विकास करना होगा इसके लिए विभिन्न विभागों द्धारा जो प्रस्ताव विकास कार्यो के लिए लिये गये है उनको समय पर सम्पादित करावें। उन्होने कहा कि आदर्ष गाॅव में निर्धारित मापदंडो के अनुसार विभिन्न विभागों द्धारा जो कार्य प्रस्तावित किये गये है उनकी क्रियान्वित सुनिष्चित की जायें एवं इस प्रकार से रामदेवरा का विकास किया जाये कि हर क्षेत्र में वह आदर्ष लगे।
जिला कलक्टर षर्मा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सांसद आदर्ष गाॅव योजना की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही विभिन्न विभागों कें अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ष्षर्मा ने कहा कि इस आदर्ष गाॅव को मेले के दौरान मेलार्थियों की सुविधाओं को भी पूरा ध्यान रखते हुए विकास कार्याे को भी सम्मलित किया जाये एवं इसके साथ ही रामदेवरा एवं इनके अन्य पॅाच गावों में भी पूरा विकास करवायें जायेे। उन्होने आदर्ष गाॅव में पानी, बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थय, सामाजिक सुरक्षा पंेषन, स्वच्छता, आंगनवाडी केन्द्रो का सुचारू संचालन, षिक्षा, जलसंसाधन कृषि, स्वरोजगार, महानरेगा, सार्वजनिक निर्माण विभाग इत्यादि से सम्बन्धित जो भी विकास कार्य प्रस्तावित कियें गयें है उनकी क्रियान्वित की जायें। उन्होने अब तक जिन विभागो द्धारा जो प्रगति हासिल कर ली गयी है उसकी रिपोर्ट भी पेष करने के निर्देष दियें।
जिला कलक्टर षर्मा ने रामदेवरा को अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबल कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही करने पर जोर दिया एवं पूरे रामदेवरा को विद्युत पोल रहित करने पर विषेष बल दिया। उन्होने कहा कि आदर्ष गाॅव रामदेवरा के सम्बन्ध में जिन विभागों द्धारा विकास कार्यो को स्वीकृती के लिए उच्च स्तर पर भेजा गया है एवं अभी तक स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई हो तो इसके सम्बन्ध में सम्बन्धित प्रमुख षासन सचिव को भी लिखा जावे एवं इसकी एक प्रति जिलें के प्रभारी सचिव को भी भेजी जायें।
उन्होने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दियें की उनके जो 12 कार्य स्वीकृत हैं उनमें से केवल तीन कार्य ही चल रहें है बाकी कार्य को भी चालू करावें। उन्होने सिचाई विभाग के माध्यम से रावतसर, सूजासर तालाब को भी माॅडल तालाब के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव लेने के निर्देष दियें। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी को निर्देष दियें कि वे हर तीन माह में रामदेवरा में स्वास्थय कैम्प लगावें एवं साथ में डीडीटी स्प्रे करावें। उन्होने विकास अधिकारी को निर्देष दियें िकवे रामदेवरा मेला को ध्यान में रखते हुए सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क बनाकर नोखा धर्मषाला से आगे आरसीपी गोदाम तक स्थायी टीनषेड के साथ ही लाईट एवं पानी की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देष दियें।
मुख्यमंत्री आदर्ष गाॅव योजना में चयनित छायण व बडौडा गाॅव का बेस लाईन सर्वे षीध्र करावें
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आदर्ष ग्राम योजना में विधायक पोकरण षैतान सिंह राठौड द्धारा चयनित किये गये ग्राम पंचायत छायण एवं जैसलमेंर विधायक छोटूसिंह भाटी द्धारा चयनित कियें गये बडौडा गाॅव का बेस लाईन सर्वे सम्बन्धित विकास अधिकारियों को षीध्र पूरा कराने के निर्देष दियें ताकि इस कार्य के बाद इन पंचायतों का विलेज डवलपमेंट प्लान बनायें जाये। उन्होने इन आदर्ष गाॅवों में सभी घरों में षौचालयों का निर्माण करवाकर खुलें में ष्षौच से मुक्ति दिलावें। उन्होने इन गाॅवों में भी समुचित विकास के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को प्लान बनानें के निर्देष दियें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बैठक में सांसद आदर्ष ग्राम योजना में चयनित ग्राम पंचायत रामदेवरा में विभिन्न विभागों द्धारा जो कार्य एवं गतिविधिया करवायी जानी है उसके बारें में विस्तार से जानकारी दी एवं सभी अधिकारियों को गम्भीरता से इसमें कार्य सम्पादित करनें के निर्देष दिये।
---000---
ग्राम पंचायत पूनमनगर में रात्रि चैपाल का आयोजन षुक्रवार 6 नवंबर को
जैसलमेर, 3 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा द्धारा जारी एक संषोधित आदेष के अनुसार पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत पूनमनगर में 6 नवंबर षुक्रवार कों रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया है। पूर्व में यह रात्रि चैपाल 2 नवंबर सोमवार को आयोजित की जानी थी।
जिला कलक्टर षर्मा ने सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देषित किया है कि वे नियत समय पर रात्रि चैपाल में उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
नहरी क्षेत्र से पानी की चोरी रोकने के सम्बन्ध में बैठक षुक्रवार कों
जैसलमेर, 3 नवम्बर/ मरूस्थलीय जैसलमेर जिलें के इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अन्तर्गत द्धितीय चरण में जिला जैसलमेर के कार्यक्षैत्र में स्थित इंदिरा गांधी नहर में पानी की चोरी रोकने के संबंध मं जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में 6 नवंबर -षुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन रखा गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस बैठक में सम्मिलित होने वाले सभी अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे पानी चोरी रोकने के सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाही एवं आगामी कार्ययोजना मय सुझावों के साथ आवष्यक रूप से नियत समय पर उपस्थित होना सुंनिष्चित करावें।
जैसलमेर निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषों की पालना में जिला कार्यालयों में ई-मित्र केन्द्र स्थापित करने के निर्देषों के अनुरूप सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गांधी काॅलोनी सीटी डिस्पेन्सरी के पास नौ खुणियां जैसलमेर में दिनांक 30.10.2015 को दोपहर 1ः00 बजे ई-मित्र केन्द्र का शुभारम्भ किया जाकर केन्द्र का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया द्वारा बताया गया कि विभाग की सभी योजनाओं के आवेदन पत्र आॅन लाईन करने हेतु प्रार्थीयों को कही चक्कर लगाने की जरूरत नहीं सभी प्रकार की जानकारी एवं आवेदन पत्र आलॅ लाईन करवाने का कार्य कार्यालय में स्थापित ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से सम्पादित की जायेगी। अतः ई-मित्र से सम्बन्धित कार्य हेतु संचालक बसंत राठौड़ जिनके दूरभाष नम्बर 9166910696, 9782585491 है से सम्पर्क किया जा सकता है।
विधिक चेतना मोबाईल वैन जैसलमेर प्रवास पर आमजन को दी विधिक जानकारियां
जैसलमेरराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक प्रचार प्रसार हेतु जोधपुर महानगर से भेजी गई मोबाईल वैन सोमवार को जैसलमेर पंहुची एवं सैशन कोर्ट परिसर से रवाना होकर सचल लोक अदालत एवं विधिक जागृति हेतु हनुमान चैराहा, एयरफोर्स चैराहा, गीता आश्रम चैराहा, महाराणा प्रताप मुख्य बाजार, अचलवंशी काॅलोनी आदि स्थानों पर जाकर आम लोगों में पेम्फलेट, लीफलेट तथा कानून का ज्ञान पुस्तकें बांटकर विधिक चेतना की जागृति का कार्य किया। इस दौरान कनिष्ठ लिपिक आकाश खत्री ने लोगों को पैम्फलेट एवं कानून का ज्ञान पुस्तक द्वारा सरल भाषा में आम जन को लोक अदालत एवं मध्यस्थता व एडीआर सिस्टम की जानकारी दी। लोक अदालत एवं मध्यस्थता के फायदे बताते हुए कहा कि लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए आम जन को प्रेरित किया तथा लोक अदालत के जरिए मुकदमों का फैसला कराने की सलाह दी। वाहन का संचालन चालक पुष्पेन्द्र सिंह ने किया।
आदर्ष ग्राम योजना में रामदेवरा के समुचित विकास के कार्यो को समय पर सम्पादित करें - जिला कलक्टर
आदर्ष ग्राम योजना में विभागों द्धारा किये जाने वाले कार्यो पर विस्तार से समीक्षा
जैसलमेर, 3 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने कहा कि सांसद आदर्ष ग्राम योजना के अन्तर्गत सांसद जोधपुर गजेन्द्र ंिसंह षेखावत द्धारा पष्चिमी राजस्थान के कुम्भ माने जाने वाले ग्राम पंचायत रामदेवरा का चयन किया गया है इसलिए ग्राम पंचायत रामदेवरा का समुचित विकास करना होगा इसके लिए विभिन्न विभागों द्धारा जो प्रस्ताव विकास कार्यो के लिए लिये गये है उनको समय पर सम्पादित करावें। उन्होने कहा कि आदर्ष गाॅव में निर्धारित मापदंडो के अनुसार विभिन्न विभागों द्धारा जो कार्य प्रस्तावित किये गये है उनकी क्रियान्वित सुनिष्चित की जायें एवं इस प्रकार से रामदेवरा का विकास किया जाये कि हर क्षेत्र में वह आदर्ष लगे।
जिला कलक्टर षर्मा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सांसद आदर्ष गाॅव योजना की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही विभिन्न विभागों कें अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ष्षर्मा ने कहा कि इस आदर्ष गाॅव को मेले के दौरान मेलार्थियों की सुविधाओं को भी पूरा ध्यान रखते हुए विकास कार्याे को भी सम्मलित किया जाये एवं इसके साथ ही रामदेवरा एवं इनके अन्य पॅाच गावों में भी पूरा विकास करवायें जायेे। उन्होने आदर्ष गाॅव में पानी, बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थय, सामाजिक सुरक्षा पंेषन, स्वच्छता, आंगनवाडी केन्द्रो का सुचारू संचालन, षिक्षा, जलसंसाधन कृषि, स्वरोजगार, महानरेगा, सार्वजनिक निर्माण विभाग इत्यादि से सम्बन्धित जो भी विकास कार्य प्रस्तावित कियें गयें है उनकी क्रियान्वित की जायें। उन्होने अब तक जिन विभागो द्धारा जो प्रगति हासिल कर ली गयी है उसकी रिपोर्ट भी पेष करने के निर्देष दियें।
जिला कलक्टर षर्मा ने रामदेवरा को अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबल कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही करने पर जोर दिया एवं पूरे रामदेवरा को विद्युत पोल रहित करने पर विषेष बल दिया। उन्होने कहा कि आदर्ष गाॅव रामदेवरा के सम्बन्ध में जिन विभागों द्धारा विकास कार्यो को स्वीकृती के लिए उच्च स्तर पर भेजा गया है एवं अभी तक स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई हो तो इसके सम्बन्ध में सम्बन्धित प्रमुख षासन सचिव को भी लिखा जावे एवं इसकी एक प्रति जिलें के प्रभारी सचिव को भी भेजी जायें।
उन्होने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दियें की उनके जो 12 कार्य स्वीकृत हैं उनमें से केवल तीन कार्य ही चल रहें है बाकी कार्य को भी चालू करावें। उन्होने सिचाई विभाग के माध्यम से रावतसर, सूजासर तालाब को भी माॅडल तालाब के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव लेने के निर्देष दियें। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी को निर्देष दियें कि वे हर तीन माह में रामदेवरा में स्वास्थय कैम्प लगावें एवं साथ में डीडीटी स्प्रे करावें। उन्होने विकास अधिकारी को निर्देष दियें िकवे रामदेवरा मेला को ध्यान में रखते हुए सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क बनाकर नोखा धर्मषाला से आगे आरसीपी गोदाम तक स्थायी टीनषेड के साथ ही लाईट एवं पानी की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देष दियें।
मुख्यमंत्री आदर्ष गाॅव योजना में चयनित छायण व बडौडा गाॅव का बेस लाईन सर्वे षीध्र करावें
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आदर्ष ग्राम योजना में विधायक पोकरण षैतान सिंह राठौड द्धारा चयनित किये गये ग्राम पंचायत छायण एवं जैसलमेंर विधायक छोटूसिंह भाटी द्धारा चयनित कियें गये बडौडा गाॅव का बेस लाईन सर्वे सम्बन्धित विकास अधिकारियों को षीध्र पूरा कराने के निर्देष दियें ताकि इस कार्य के बाद इन पंचायतों का विलेज डवलपमेंट प्लान बनायें जाये। उन्होने इन आदर्ष गाॅवों में सभी घरों में षौचालयों का निर्माण करवाकर खुलें में ष्षौच से मुक्ति दिलावें। उन्होने इन गाॅवों में भी समुचित विकास के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को प्लान बनानें के निर्देष दियें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बैठक में सांसद आदर्ष ग्राम योजना में चयनित ग्राम पंचायत रामदेवरा में विभिन्न विभागों द्धारा जो कार्य एवं गतिविधिया करवायी जानी है उसके बारें में विस्तार से जानकारी दी एवं सभी अधिकारियों को गम्भीरता से इसमें कार्य सम्पादित करनें के निर्देष दिये।
---000---
ग्राम पंचायत पूनमनगर में रात्रि चैपाल का आयोजन षुक्रवार 6 नवंबर को
जैसलमेर, 3 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा द्धारा जारी एक संषोधित आदेष के अनुसार पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत पूनमनगर में 6 नवंबर षुक्रवार कों रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया है। पूर्व में यह रात्रि चैपाल 2 नवंबर सोमवार को आयोजित की जानी थी।
जिला कलक्टर षर्मा ने सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देषित किया है कि वे नियत समय पर रात्रि चैपाल में उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
नहरी क्षेत्र से पानी की चोरी रोकने के सम्बन्ध में बैठक षुक्रवार कों
जैसलमेर, 3 नवम्बर/ मरूस्थलीय जैसलमेर जिलें के इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अन्तर्गत द्धितीय चरण में जिला जैसलमेर के कार्यक्षैत्र में स्थित इंदिरा गांधी नहर में पानी की चोरी रोकने के संबंध मं जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में 6 नवंबर -षुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन रखा गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस बैठक में सम्मिलित होने वाले सभी अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे पानी चोरी रोकने के सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाही एवं आगामी कार्ययोजना मय सुझावों के साथ आवष्यक रूप से नियत समय पर उपस्थित होना सुंनिष्चित करावें।
अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान अजमेर में
अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान अजमेर में
अजमेर 03 नवम्बर। एनसीसी का अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान 18 नवम्बर से अजमेर में आयोजित होगा।
नेशनल केडिट कोर द्वारा 10 दिवसीय अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान का आयोजन 2 ट्रेकों में किया जाएगा। प्रथम ट्रेक 18 नवम्बर से प्रारम्भ होगा जिसमें आन्ध्र प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, केरल, लक्ष्यद्विप, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वाेत्तर भारत, राजस्थान,पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं चंडिगढ़ की बालिका केडिट्स भाग लेंगी। इसी प्रकार द्वितीय ट्रेक आयोजन 28 नवम्बर से किया जाएगा। जिसमें जम्मू कशमीर, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पश्चिमी बंगाल एवं सिक्किम क्षेत्रा की केडिट्स होंगी।
इस अभियान का उद्ेश्य बालिका केडिट्स को पर्वतारोहण एवं दुर्गम यात्राओं के द्वारा व्यक्त्तिव विकास का अवसर प्रदान किया जाएगा। अभियान के द्वारा उनमें शारीरिक दक्षता, नेतृत्व कोैशल, आत्मविश्वास, अनुशासन, दल भावना, साहसिकता एवं विपरीत परिस्थितियों से झूंझकर बाहर निकलने की क्षमता विकसित की जाएगी। केडिट्स में प्रकृति तथा राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना के जागरण के साथ-साथ अभियान विभिन्न प्रान्तों की संस्कृति से भी जोड़ने के लिए सेतु का कार्य करेगा।
अन्तर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 23 व 24 नवम्बर को
अजमेर 03 नवम्बर। महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की अन्तर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 23 व 24 नवम्बर को होगा।
अधिष्ठाता छात्रा कल्याण प्रो. प्रवीण कुमार ने बताया कि अन्तर महाविद्यालय सांस्कृति प्रतियोगिता में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों की टीमे भाग ले सकती है। प्रतियोगिता में ललित कला, साहित्य, रंगमंच, संगीत एवं नृत्य की पांच श्रेणियों के लिए प्रो. माथुर के पास पंजीयन करवाया जा सकता है। ललित कला में चित्राकारी, कोलार्ज,पोस्टर, क्ले माॅडलिंग, रंगोली, काॅर्टून, स्पाॅट फोटोग्राफी एवं इन्टोलेशन की प्रतियोगिताए होगी। साहित्य के अन्तर्गत प्रशनोत्तरी, वाद-विवाद एवं रंगमंच में एका अभिनय, प्रहसन,स्वांग तथा मिमिक्री का आयोजन होगा। प्रतिभागी संगीत के शास्त्राीय भाग में एकल गायन, शास्त्राीय वाद्य वादन, समूह गान, हल्के शास्त्राीय एकल गान एवं लोक संगीत तथा पश्चिमी संगीत भाग में समूह गान में भाग ले सकेंगे। नृत्य की प्रतियोगिता में लोक नृत्य एवं शास्त्राीय नृत्य की प्रतियोगिताए शामिल की गई है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्रा 23 नवम्बर को सोफिया काॅलेज में होगा इस अन्तर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं द्वारा 8 से 12 जनवरी 2016 तक आयोजित होने वाले अन्तर विश्वविद्यालय पश्चिमी क्षेत्रा युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। यह महोत्सव सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ विद्यानगर गुजरात में आयोजित होगा।
निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर जारी
अजमेर 03 नवम्बर। धनवंतरी जयन्ती के उपलक्ष्य पर राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय लोंगिया में आयुर्वेद विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय लोंगिया की प्रभारी अधिकारी डाॅ. संध्या गौतम ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर 3 नवम्बर से शुरू हुआ जो 8 नवम्बर तक चलेगा। शिविर का प्रथम दिवस वरिष्ठ नागरिकों, स्त्राीयों एवं बालकों में होने वाले रोगों पर केन्द्रीत रहा। इसमें 202 रोगियों को निशुल्क ओषधी उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया। शिविर में डाॅ. लक्ष्मण प्रसाद, डाॅ. सुरेश चन्द्र, डाॅ. महेन्द्र माथुर एवं डाॅ. विशाल नाहैलिया ने अपनी सेवाएं दी।
तीर्थ यात्राी अब करवा सकेंगे 10 नवम्बर तक धरोहर राशि जमा
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को कराने होंगे 500 रूपए जमा
अजमेर 03 नवम्बर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत चयनित आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा कराने होंगे।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बचानी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार चयनित एवं आरक्षित आवेदकों की सूची जारी की गई है। यह सूची जिला कलक्टर एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं देवस्थान विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवायी गई है। सूची के अनुसार मूल चयनित एवं आरक्षित से चयनित समस्त आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड कार्यालय में मंगलवार 10 नवम्बर तक आवश्यक रूप से जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रा सम्पन्न होने के पश्चात् धरोहर राशि मनीआॅर्डर द्वारा तीर्थ यात्रियों को लौटा दी जाएगी।
बाड़मेर खबरों की चौपाल। आज की सरकारी खबरे बाड़मेर जिले से
बाड़मेर खबरों की चौपाल। आज की सरकारी खबरे बाड़मेर जिले से
नरेगा मंे 697 करोड़ करोड़ की अतिरिक्त कार्य योजना अनुमोदित
जिला परिषद की बैठक मंे हुआ विकास योजनाआंे पर विचार-विमर्श
बाड़मेर, 03 नवंबर। जिला परिषद की विशेष बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के वर्ष 2015-16 की 697 करोड़ की अतिरिक्त वार्षिक योजना तथा श्री योजना के तहत 80 हजार 639 कार्याें को क्रियान्वित कराने की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। श्री योजना के तहत होने वाले कार्याें पर 217653 लाख रूपए व्यय होना प्रस्तावित है।
जिला परिषद सभा कक्ष मंे आयोजित बैठक की शुरूआत मंे नव नियुक्त जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा का स्वागत किया गया। इसके उपरांत मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बैठक की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना का वर्ष 2015-16 की अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना के बारे मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि 697 करोड़ की कार्य योजना के तहत 396 ग्राम पंचायतांे मंे 23 हजार 838 कार्य कराए जाने प्रस्तावित है। उन्हांेने पंचायत समितिवार श्रेणीवार कराए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक मंे कुछ सदस्यांे ने कहा कि अतिरिक्त वार्षिक योजना की प्रतियां अनुमोदन से पूछे जिला परिषद सदस्यांे को भी उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान जिन पंचायतांे से अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना मंे शामिल करने के लिए कार्याें के प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुए है, उनके प्रस्ताव भी प्राप्त होने पर इसमंे शामिल कर अनुमोदित करने पर सहमति हुई।
जिला परिषद की बैठक मंे बाड़मेर शहर में निकलने वाले गंदे पानी की वजह से कुड़ला, शिवकर तथा शहरी क्षेत्रांे मंे आमजन को दिक्कत होने का मामला कई सदस्यांे ने उठाया। इस पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने इस समस्या के स्थाई समाधान का भरोसा दिलाया। जिला परिषद सदस्य नरसिंग ने इस नाले के निर्माण मंे घटिया सामग्री इस्तेमाल होने का हवाला देते हुए इसकी जांच करवाने को कहा। बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई ने कहा कि दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत बाड़मेर जिले के लिए 469 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को इसकी टेंडर प्रक्रिया को जल्दी करवाने को कहा,ताकि लोगांे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जा सके। इससे पहले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे अधिकाधिक कार्य स्वीकृत किए जाए,ताकि लोगांे को रोजगार मिल सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कार्य स्वीकृति के लिए प्रस्ताव प्राप्त होते ही स्वीकृतियां जारी की जा रही है। उनके मुताबिक विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे अधिकाधिक श्रमिकांे को नरेगा कार्याें मंे नियोजित करवाना सुनिश्चित करें। प्रधान पदमाराम मेघवाल ने नाडी कार्य बंद नहीं करने एवं जलप्रदाय योजनाआंे के जरिए दूरस्थ इलाकांे मंे जलापूर्ति करवाने का मामला उठाया। जिला परिषद सदस्य विजयलक्ष्मी ने कहा कि तालाब खुदाई के कार्याें को बंद नहीं किया जाए। इसकी बेहद उपयोगिता है। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि नरेगा मंे व्यक्तिगत लाभ के कार्याें को प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने छोटे एनीकट एवं स्थाई प्रवृति के कार्य करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि जहां पर तालाब खुदाई के कार्याें की उपयोगिता है वहां ऐसे कार्याें की स्वीकृति जारी की जाए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि तालाब संबंधित कार्याें को पूर्णतया बंद नहीं किया गया है। उपयोगिता के आधार पर स्वीकृतियां जारी की जा रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय मंे माडल तालाब निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए है। धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम ने नरेगा कार्याें के लिए लघु कृषक, लघु सीमांत की पात्रता के संबंध मंे अवगत कराने तथा पटवारी के प्रमाण पत्र को स्वीकृति के लिए आधार रखने का मामला उठाया। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह ने कहा कि नरेगा कार्याें मंे मेड़बंदी एवं तारबंदी के कार्य कराए जाए ताकि किसानांे को आवारा पशुआंे से राहत मिल सके। उन्हांेने जैसलमेर जिले में तालाब खुदाई के दौरान उसकी तली मंे प्लास्टिक बिछाने का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा बाड़मेर मंे भी किया जा सकता है। जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद ने कहा कि नरेगा में नियोजित होने वाले श्रमिकांे का प्रतिदिन का न्यूनतम मानदेय 450 रूपए किया जाए। उन्हांेने इस संबंध मंे जिला परिषद की बैठक मंे प्रस्ताव पारित करवाकर राज्य सरकार को भिजवाने को कहा। बैठक के दौरान पानी एवं बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याआंे को सदस्यांे ने सदन मंे उठाई। इस पर संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया कि जिला परिषद की बैठक में उठाई गई समस्त समस्याआंे के संबंध मंे वे विस्तृत रिपोर्ट जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भिजवाएं। साथ ही संबंधित जिला परिषद सदस्य को भी इसके बारे मंे सूचित करें। इस दौरान चैहटन प्रधान कुंभाराम सेवर ने बताया कि एसएफसी में राज्य सरकार ने पंचायत समितियों के लिए बजट का आवंटन कर दिया है। जिला परिषद सदस्य खेताराम कालमा ने लूणी नदी के किनारे नरेगा के तहत जल संरक्षण के कार्य करवाने को कहा। बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न विभागांे के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
सोलर पंप सेट से आमजन को मिलेगी राहतः जिला परिषद की बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई ने बताया कि बोरवैल पर सोलर पंप लगाने की योजना को राज्य सरकार स्वीकृत कर चुकी है। इससे अनाधिकृत विद्युत कनेक्शनांे पर रोक लगेगी। साथ ही किसानांे को सिंचाई करने मंे सहुलियत होगी।
आरोग्य राजस्थान के बारे मंे बतायाः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि आरोग्य राजस्थान के तहत बाड़मेर जिले मंे सर्वे चल रहा है। उन्हांेने आरोग्य राजस्थान के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत प्रत्येक बीमार व्यक्ति का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। इसके तहत साधारण बीमारी के लिए 30 हजार तथा गंभीर बीमारियांे के रोगियांे को 3 लाख रूपए तक का केशलेस इलाज कराया जा सकेगा। उन्हांेने कहा कि स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।
बैठक मंे छाया रहा पेयजल का मुददा
बाड़मेर, 03 नवंबर। जिला परिषद की बैठक के दौरान पेयजल का मुददा छाया रहा। अधिकतर जन प्रतिनिधियांे ने जलप्रदाय योजनाआंे के अंतिम छोर के गांवांे तक पानी नहीं पहुंचने, जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियांे के मध्य तालमेल नहीं होने के साथ कई स्थानांे पर पानी की उपलब्धता के बावजूद पेयजल योजनाएं संचालित नहीं होने के मामले उठाए।
जिला परिषद की बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह, शमा बानो, मृदुरेखा चैधरी समेत कई सदस्यांे ने पेयजल से जुड़ी समस्याआंे को उठाया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी अवैध कनेक्शन कटवाने की कार्रवाई प्राथमिकता से करें। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे से निवेदन किया है कि अवैध कनेक्शन कटने की स्थिति मंे किसी व्यक्ति की सिफारिश नहीं करें। उन्हांेने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी स्वीकृत जलदाय योजनाआंे को जल्दी शुरू करवाएं। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने अनापति प्रमाण पत्र के बावजूद जलदाय विभाग की ओर से कई सार्वजनिक जल कनेक्शन काटने का मामला उठाया।
आयातित आतिशबाजी प्रतिबंधित
बाड़मेर, 03 नवंबर। जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार शर्मा ने विस्फोटक विभाग के उप मुख्य नियंत्रक के दिशा निर्देशों के अनुसार बाड़मेर जिले में आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी को प्रतिबंधित किया है।
जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि विस्फोटक विभाग के उप मुख्य नियंत्रक के दिशा निर्देशों के आधार पर जिले में आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि विदेशों से आयातित निषेधित आतिशबाजी में संवेदनशील रसायन प्रयुक्त किए जाते है जो कि भारतीय अधिनियमों के द्वारा प्रतिबंधित हैं। उनसे उत्पन्न होने वाले शोर को भारतीय मानक के अनुसार नुकसानदेह घोषित किया गया है। भारत में सामान्यतः बच्चों द्वारा आतिशबाजी की जाती है। उनके स्वास्थ्य संबंधी बचाव के मददेनजर आयातित निषेधित आतिशबाजी को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी करने वालों के विरूद्ध भारतीय विस्फोटक अधिनियम 2008 के अनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को जमा कराने होंगे 500 रूपए
बाड़मेर, 03 नवंबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत चयनित आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा कराने होंगे।
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर देवस्थान विभाग ने निर्धारित कोटा अनुसार चयनित एवं आरक्षित आवेदकों की सूची जारी कर दी है। यह सूची जिला कलक्टर एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं देवस्थान विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है। सूची के अनुसार मूल चयनित एवं आरक्षित से चयनित समस्त आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड कार्यालय में 10 नवंबर तक आवश्यक रूप से जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रा संपन्न होने के पश्चात् धरोहर राशि मनीआॅर्डर के जरिए तीर्थ यात्रियों को लौटा दी जाएगी।
नरेगा मंे 697 करोड़ करोड़ की अतिरिक्त कार्य योजना अनुमोदित
जिला परिषद की बैठक मंे हुआ विकास योजनाआंे पर विचार-विमर्श
बाड़मेर, 03 नवंबर। जिला परिषद की विशेष बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के वर्ष 2015-16 की 697 करोड़ की अतिरिक्त वार्षिक योजना तथा श्री योजना के तहत 80 हजार 639 कार्याें को क्रियान्वित कराने की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। श्री योजना के तहत होने वाले कार्याें पर 217653 लाख रूपए व्यय होना प्रस्तावित है।
जिला परिषद सभा कक्ष मंे आयोजित बैठक की शुरूआत मंे नव नियुक्त जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा का स्वागत किया गया। इसके उपरांत मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बैठक की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना का वर्ष 2015-16 की अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना के बारे मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि 697 करोड़ की कार्य योजना के तहत 396 ग्राम पंचायतांे मंे 23 हजार 838 कार्य कराए जाने प्रस्तावित है। उन्हांेने पंचायत समितिवार श्रेणीवार कराए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक मंे कुछ सदस्यांे ने कहा कि अतिरिक्त वार्षिक योजना की प्रतियां अनुमोदन से पूछे जिला परिषद सदस्यांे को भी उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान जिन पंचायतांे से अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना मंे शामिल करने के लिए कार्याें के प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुए है, उनके प्रस्ताव भी प्राप्त होने पर इसमंे शामिल कर अनुमोदित करने पर सहमति हुई।
जिला परिषद की बैठक मंे बाड़मेर शहर में निकलने वाले गंदे पानी की वजह से कुड़ला, शिवकर तथा शहरी क्षेत्रांे मंे आमजन को दिक्कत होने का मामला कई सदस्यांे ने उठाया। इस पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने इस समस्या के स्थाई समाधान का भरोसा दिलाया। जिला परिषद सदस्य नरसिंग ने इस नाले के निर्माण मंे घटिया सामग्री इस्तेमाल होने का हवाला देते हुए इसकी जांच करवाने को कहा। बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई ने कहा कि दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत बाड़मेर जिले के लिए 469 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को इसकी टेंडर प्रक्रिया को जल्दी करवाने को कहा,ताकि लोगांे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जा सके। इससे पहले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे अधिकाधिक कार्य स्वीकृत किए जाए,ताकि लोगांे को रोजगार मिल सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कार्य स्वीकृति के लिए प्रस्ताव प्राप्त होते ही स्वीकृतियां जारी की जा रही है। उनके मुताबिक विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे अधिकाधिक श्रमिकांे को नरेगा कार्याें मंे नियोजित करवाना सुनिश्चित करें। प्रधान पदमाराम मेघवाल ने नाडी कार्य बंद नहीं करने एवं जलप्रदाय योजनाआंे के जरिए दूरस्थ इलाकांे मंे जलापूर्ति करवाने का मामला उठाया। जिला परिषद सदस्य विजयलक्ष्मी ने कहा कि तालाब खुदाई के कार्याें को बंद नहीं किया जाए। इसकी बेहद उपयोगिता है। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि नरेगा मंे व्यक्तिगत लाभ के कार्याें को प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने छोटे एनीकट एवं स्थाई प्रवृति के कार्य करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि जहां पर तालाब खुदाई के कार्याें की उपयोगिता है वहां ऐसे कार्याें की स्वीकृति जारी की जाए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि तालाब संबंधित कार्याें को पूर्णतया बंद नहीं किया गया है। उपयोगिता के आधार पर स्वीकृतियां जारी की जा रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय मंे माडल तालाब निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए है। धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम ने नरेगा कार्याें के लिए लघु कृषक, लघु सीमांत की पात्रता के संबंध मंे अवगत कराने तथा पटवारी के प्रमाण पत्र को स्वीकृति के लिए आधार रखने का मामला उठाया। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह ने कहा कि नरेगा कार्याें मंे मेड़बंदी एवं तारबंदी के कार्य कराए जाए ताकि किसानांे को आवारा पशुआंे से राहत मिल सके। उन्हांेने जैसलमेर जिले में तालाब खुदाई के दौरान उसकी तली मंे प्लास्टिक बिछाने का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा बाड़मेर मंे भी किया जा सकता है। जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद ने कहा कि नरेगा में नियोजित होने वाले श्रमिकांे का प्रतिदिन का न्यूनतम मानदेय 450 रूपए किया जाए। उन्हांेने इस संबंध मंे जिला परिषद की बैठक मंे प्रस्ताव पारित करवाकर राज्य सरकार को भिजवाने को कहा। बैठक के दौरान पानी एवं बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याआंे को सदस्यांे ने सदन मंे उठाई। इस पर संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया कि जिला परिषद की बैठक में उठाई गई समस्त समस्याआंे के संबंध मंे वे विस्तृत रिपोर्ट जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भिजवाएं। साथ ही संबंधित जिला परिषद सदस्य को भी इसके बारे मंे सूचित करें। इस दौरान चैहटन प्रधान कुंभाराम सेवर ने बताया कि एसएफसी में राज्य सरकार ने पंचायत समितियों के लिए बजट का आवंटन कर दिया है। जिला परिषद सदस्य खेताराम कालमा ने लूणी नदी के किनारे नरेगा के तहत जल संरक्षण के कार्य करवाने को कहा। बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न विभागांे के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
सोलर पंप सेट से आमजन को मिलेगी राहतः जिला परिषद की बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई ने बताया कि बोरवैल पर सोलर पंप लगाने की योजना को राज्य सरकार स्वीकृत कर चुकी है। इससे अनाधिकृत विद्युत कनेक्शनांे पर रोक लगेगी। साथ ही किसानांे को सिंचाई करने मंे सहुलियत होगी।
आरोग्य राजस्थान के बारे मंे बतायाः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि आरोग्य राजस्थान के तहत बाड़मेर जिले मंे सर्वे चल रहा है। उन्हांेने आरोग्य राजस्थान के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत प्रत्येक बीमार व्यक्ति का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। इसके तहत साधारण बीमारी के लिए 30 हजार तथा गंभीर बीमारियांे के रोगियांे को 3 लाख रूपए तक का केशलेस इलाज कराया जा सकेगा। उन्हांेने कहा कि स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।
बैठक मंे छाया रहा पेयजल का मुददा
बाड़मेर, 03 नवंबर। जिला परिषद की बैठक के दौरान पेयजल का मुददा छाया रहा। अधिकतर जन प्रतिनिधियांे ने जलप्रदाय योजनाआंे के अंतिम छोर के गांवांे तक पानी नहीं पहुंचने, जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियांे के मध्य तालमेल नहीं होने के साथ कई स्थानांे पर पानी की उपलब्धता के बावजूद पेयजल योजनाएं संचालित नहीं होने के मामले उठाए।
जिला परिषद की बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह, शमा बानो, मृदुरेखा चैधरी समेत कई सदस्यांे ने पेयजल से जुड़ी समस्याआंे को उठाया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी अवैध कनेक्शन कटवाने की कार्रवाई प्राथमिकता से करें। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे से निवेदन किया है कि अवैध कनेक्शन कटने की स्थिति मंे किसी व्यक्ति की सिफारिश नहीं करें। उन्हांेने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी स्वीकृत जलदाय योजनाआंे को जल्दी शुरू करवाएं। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने अनापति प्रमाण पत्र के बावजूद जलदाय विभाग की ओर से कई सार्वजनिक जल कनेक्शन काटने का मामला उठाया।
आयातित आतिशबाजी प्रतिबंधित
बाड़मेर, 03 नवंबर। जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार शर्मा ने विस्फोटक विभाग के उप मुख्य नियंत्रक के दिशा निर्देशों के अनुसार बाड़मेर जिले में आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी को प्रतिबंधित किया है।
जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि विस्फोटक विभाग के उप मुख्य नियंत्रक के दिशा निर्देशों के आधार पर जिले में आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि विदेशों से आयातित निषेधित आतिशबाजी में संवेदनशील रसायन प्रयुक्त किए जाते है जो कि भारतीय अधिनियमों के द्वारा प्रतिबंधित हैं। उनसे उत्पन्न होने वाले शोर को भारतीय मानक के अनुसार नुकसानदेह घोषित किया गया है। भारत में सामान्यतः बच्चों द्वारा आतिशबाजी की जाती है। उनके स्वास्थ्य संबंधी बचाव के मददेनजर आयातित निषेधित आतिशबाजी को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी करने वालों के विरूद्ध भारतीय विस्फोटक अधिनियम 2008 के अनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को जमा कराने होंगे 500 रूपए
बाड़मेर, 03 नवंबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत चयनित आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा कराने होंगे।
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर देवस्थान विभाग ने निर्धारित कोटा अनुसार चयनित एवं आरक्षित आवेदकों की सूची जारी कर दी है। यह सूची जिला कलक्टर एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं देवस्थान विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है। सूची के अनुसार मूल चयनित एवं आरक्षित से चयनित समस्त आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड कार्यालय में 10 नवंबर तक आवश्यक रूप से जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रा संपन्न होने के पश्चात् धरोहर राशि मनीआॅर्डर के जरिए तीर्थ यात्रियों को लौटा दी जाएगी।
अजमेरनामा। अजमेर जिले की आज की सरकारी खबरें
अजमेरनामा। अजमेर जिले की आज की सरकारी खबरें
डिप्टी कमाण्डेण्ट के साक्षात्कार 26 नवम्बर को
अजमेर 03 नवम्बर। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में डिप्टी कामाण्डेण्ट (उप समादेष्टा) पद के लिए साक्षात्कार 26 नवम्बर को आयोजित किए जाएंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव श्री नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में उप समादेष्टा पद के लिए भर्ती की जानी हैं जिसके साक्षात्कार 26 नवम्बर को प्रातः 9 बजे एवं मध्यान्ह 1.30 बजे साक्षात्कार बोर्ड द्वारा लिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी द्वारा समस्त मूल प्रमाण पत्रा मय फोटो प्रति प्रस्तुत करने होंगे। साक्षात्कार पत्रा डाक द्वारा प्रषित करने के साथ ही आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवाएं गए हैं।
आयातित निषेधित आतिशबाजी प्रतिबंधित
अजमेर 03 नवम्बर। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिले में आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी को प्रतिबंधित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि विस्पोटक विभाग के उप मुख्य नियंत्राक के दिशा निर्देशों के आधार पर जिले में आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि विदेशों से आयातित निषेधित आतिशबाजी में संवेदनशील रसायन प्रयुक्त किए जाते है जो कि भारतीय अधिनियमों के द्वारा प्रतिबंधित हैं। उनके द्वारा उत्पन्न किए गए शोर को भारतीय मानक के अनुसार नुकसानदेह घोषित किया गया है। भारत में सामान्यतः बच्चों के द्वारा आतिशबाजी की जाती है। उनके स्वास्थ्य संबंधी बचाव के लिए आयातित निषेधित आतिशबाजी को प्रतिबंधित किया जाता है। उन्होंने बताया कि आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी करने वालों के विरूद्ध भारतीय विस्फोटक अधिनियम 2008 के अनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को कराने होंगे 500 रूपए जमा
अजमेर 03 नवम्बर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत चयनित आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा कराने होंगे।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बचानी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार चयनित एवं आरक्षित आवेदकों की सूची जारी की गई है। यह सूची जिला कलक्टर एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं देवस्थान विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवायी गई है। सूची के अनुसार मूल चयनित एवं आरक्षित से चयनित समस्त आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड कार्यालय में मंगलवार 10 नवम्बर तक आवश्यक रूप से जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रा सम्पन्न होने के पश्चात् धरोहर राशि मनीआॅर्डर द्वारा तीर्थ यात्रियों को लौटा दी जाएगी।
हार्टफूलनेस की कार्यशाला 5 नवम्बर से
अजमेर 03 नवम्बर। हार्टफूलनेस आॅरगेनेाईजेशन की हृदयानुभूति के द्वारा ध्यान एवं शिथीलीकरण की तीन दिवसीय कार्यशाला पटेल मैदान के पास स्थित आर्यभट्ट इंजिनियरिंग काॅलेज में गुरूवार 5 नवम्बर से प्रारम्भ होगी। कार्यशाला में मध्यान्ह पश्चात् 3 बजे से ध्यान के बारे में अनुभव करवाएं जाएंगे।
निधि अंकेक्षण की बैठक 9 नवम्बर को
अजमेर 03 नवम्बर। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की संभागीय परीक्षण समिति की बैठक 9 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित होगी। बैठक में स्वायतशाषी संस्थाओं के बकाया आकक्षेपों एवं अंकेक्षण शुल्क की वसूली पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी।
पुष्कर मेले में प्रदर्शनी के लिए स्टाॅल आवंटन प्रारम्भ
अजमेर 03 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में आयोजित होने वाली विकास प्रदर्शनी के लिए स्टाॅल का आवटंन आरम्भ हो गया है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. विरेन्द्र गांधी ने बताया कि पुष्कर पशु मेला 2015 के लिए पशुपालन विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। विकास प्रदर्शनी 22 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। इसमें उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए राजकीय, अर्द्धशासकीय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को निशुल्क स्टाॅल का आवंटन किया जाएगा। प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए स्टाॅल का आरक्षण शास्त्राीनगर स्थित पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय अथवा विकास प्रदर्शनी के प्रभारी डाॅ. सुधाकर सैनी के पास कराया जा सकता है।
विशेषज्ञ चिकित्सकों के साक्षात्कार 16 नवम्बर को
अजमेर 03 नवम्बर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में स्त्राी रोग, पेथेलाॅजी, मेडिसन, रेडियोलाॅजी एवं शल्य चिकित्सा के विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए साक्षात्कार 16 नवम्बर को अजमेर के गोल्फ कोर्स रोड स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त अस्पताल में प्रातः 9 बजे आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार के समय चिकित्सक को अपने शैक्षिणक दस्तावेजों की मूल एवं छाया प्रति तथा 5 फोटो लाने होंगे विस्तृत विवरण के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की वैबसाइट का अवलोकन करने के साथ ही फोन नम्बर 0145-2671791 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
डिप्टी कमाण्डेण्ट के साक्षात्कार 26 नवम्बर को
अजमेर 03 नवम्बर। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में डिप्टी कामाण्डेण्ट (उप समादेष्टा) पद के लिए साक्षात्कार 26 नवम्बर को आयोजित किए जाएंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव श्री नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में उप समादेष्टा पद के लिए भर्ती की जानी हैं जिसके साक्षात्कार 26 नवम्बर को प्रातः 9 बजे एवं मध्यान्ह 1.30 बजे साक्षात्कार बोर्ड द्वारा लिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी द्वारा समस्त मूल प्रमाण पत्रा मय फोटो प्रति प्रस्तुत करने होंगे। साक्षात्कार पत्रा डाक द्वारा प्रषित करने के साथ ही आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवाएं गए हैं।
आयातित निषेधित आतिशबाजी प्रतिबंधित
अजमेर 03 नवम्बर। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिले में आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी को प्रतिबंधित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि विस्पोटक विभाग के उप मुख्य नियंत्राक के दिशा निर्देशों के आधार पर जिले में आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि विदेशों से आयातित निषेधित आतिशबाजी में संवेदनशील रसायन प्रयुक्त किए जाते है जो कि भारतीय अधिनियमों के द्वारा प्रतिबंधित हैं। उनके द्वारा उत्पन्न किए गए शोर को भारतीय मानक के अनुसार नुकसानदेह घोषित किया गया है। भारत में सामान्यतः बच्चों के द्वारा आतिशबाजी की जाती है। उनके स्वास्थ्य संबंधी बचाव के लिए आयातित निषेधित आतिशबाजी को प्रतिबंधित किया जाता है। उन्होंने बताया कि आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी करने वालों के विरूद्ध भारतीय विस्फोटक अधिनियम 2008 के अनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को कराने होंगे 500 रूपए जमा
अजमेर 03 नवम्बर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत चयनित आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा कराने होंगे।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बचानी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार चयनित एवं आरक्षित आवेदकों की सूची जारी की गई है। यह सूची जिला कलक्टर एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं देवस्थान विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवायी गई है। सूची के अनुसार मूल चयनित एवं आरक्षित से चयनित समस्त आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड कार्यालय में मंगलवार 10 नवम्बर तक आवश्यक रूप से जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रा सम्पन्न होने के पश्चात् धरोहर राशि मनीआॅर्डर द्वारा तीर्थ यात्रियों को लौटा दी जाएगी।
हार्टफूलनेस की कार्यशाला 5 नवम्बर से
अजमेर 03 नवम्बर। हार्टफूलनेस आॅरगेनेाईजेशन की हृदयानुभूति के द्वारा ध्यान एवं शिथीलीकरण की तीन दिवसीय कार्यशाला पटेल मैदान के पास स्थित आर्यभट्ट इंजिनियरिंग काॅलेज में गुरूवार 5 नवम्बर से प्रारम्भ होगी। कार्यशाला में मध्यान्ह पश्चात् 3 बजे से ध्यान के बारे में अनुभव करवाएं जाएंगे।
निधि अंकेक्षण की बैठक 9 नवम्बर को
अजमेर 03 नवम्बर। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की संभागीय परीक्षण समिति की बैठक 9 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित होगी। बैठक में स्वायतशाषी संस्थाओं के बकाया आकक्षेपों एवं अंकेक्षण शुल्क की वसूली पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी।
पुष्कर मेले में प्रदर्शनी के लिए स्टाॅल आवंटन प्रारम्भ
अजमेर 03 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में आयोजित होने वाली विकास प्रदर्शनी के लिए स्टाॅल का आवटंन आरम्भ हो गया है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. विरेन्द्र गांधी ने बताया कि पुष्कर पशु मेला 2015 के लिए पशुपालन विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। विकास प्रदर्शनी 22 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। इसमें उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए राजकीय, अर्द्धशासकीय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को निशुल्क स्टाॅल का आवंटन किया जाएगा। प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए स्टाॅल का आरक्षण शास्त्राीनगर स्थित पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय अथवा विकास प्रदर्शनी के प्रभारी डाॅ. सुधाकर सैनी के पास कराया जा सकता है।
विशेषज्ञ चिकित्सकों के साक्षात्कार 16 नवम्बर को
अजमेर 03 नवम्बर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में स्त्राी रोग, पेथेलाॅजी, मेडिसन, रेडियोलाॅजी एवं शल्य चिकित्सा के विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए साक्षात्कार 16 नवम्बर को अजमेर के गोल्फ कोर्स रोड स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त अस्पताल में प्रातः 9 बजे आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार के समय चिकित्सक को अपने शैक्षिणक दस्तावेजों की मूल एवं छाया प्रति तथा 5 फोटो लाने होंगे विस्तृत विवरण के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की वैबसाइट का अवलोकन करने के साथ ही फोन नम्बर 0145-2671791 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
सोमवार, 2 नवंबर 2015
जोधपुर एफबी पर दोस्त बनाकर किया देह शोषण
जोधपुर एफबी पर दोस्त बनाकर किया देह शोषण
सोशल नेटवर्र्किंग साइट फेसबुक पर मित्र बनने के बाद करीब आए एक युवक ने महिला को बेहोश कर पहले दुष्कर्म और फिर अश्लील फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर देह शोषण किया। इतना ही नहीं विरोध करने पर पति व उसे जान से मारने तक की धमकियां दी। चौहाबो थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार चौहाबो थाना क्षेत्र निवासी पैंतीस वर्षीय महिला की शिकायत पर नागौर में नावा थानान्तर्गत के खरडि़या गांव निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र भंवरसिंह राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला का आरोप है कि वर्ष 2013 में उसने फेसबुक पर अपनी आईडी बनाई थी।
वर्ष 2014 में राजेन्द्र ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जिसे उसने स्वीकार कर ली। इसके बाद वह उसे एफबी पर संदेश व फोटो भेजने लगा। दोनों में मित्रता हो गई और वे आपस में बातचीत करने लगे। जुलाई 2014 में आरोपी व्यक्ति महिला के घर आया। उस समय वह घर पर अकेली ही थी।
उसने एक टॉफी महिला को खिलाई। जिससे वह बेहोश हो गई। जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो भी बना ली। जिसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपी ने उसके साथ कई बार गलत काम किया।
दस महीने तक उसने महिला का शोषण किया। तब परेशान महिला ने उसकी धमकियों की अनदेखी शुरू कर दी। यह देख आरोपी ने महिला के पति व उसे जान से मारने की धमकी दी। तब महिला ने घरवालों को आपबीती सुनाई। महिला परिजन संग थाने पहुंची व आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए महिला का मेडिकल कराया है।
कोटा. किशोरी व आरोपितों को मुम्बई पुलिस के हवाले किया
किशोरी व आरोपितों को मुम्बई पुलिस के हवाले किया
कोटा. दो दिन पहले एक महिला के साथ पकड़े गए दो नाबालिगों को बाल कल्याण समिति ने सोमवार को मुम्बई पुलिस के हवाले किया।
मुम्बई निवासी एक किशोरी को जयपुर निवासी एक महिला व उसका नाबालिग पुत्र दो दिन पहले ट्रेन से लेकर जयपुर जा रहे थे।
सूचना पर आरपीएफ ने उन्हें कोटा में उतारा था। यहां से किशोरी के परिजनों और मुम्बई पुलिस को सूचना दी। पुलिस व परिजनों के आने पर सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष किशोरी के बयान हुए।
समिति के सदस्य विमल जैन ने बताया कि मुम्बई पुलिस को निर्देशित किया गया कि वे किशोरी को 15 हजार रुपए में बेचने वाले दम्पती का पता लगाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करें।
किशोर को वहां बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करें। इसके बाद पुलिस व किशोरी के परिजन उन्हें लेकर मुम्बई रवाना हो गए।
मुम्बई निवासी एक किशोरी को जयपुर निवासी एक महिला व उसका नाबालिग पुत्र दो दिन पहले ट्रेन से लेकर जयपुर जा रहे थे।
सूचना पर आरपीएफ ने उन्हें कोटा में उतारा था। यहां से किशोरी के परिजनों और मुम्बई पुलिस को सूचना दी। पुलिस व परिजनों के आने पर सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष किशोरी के बयान हुए।
समिति के सदस्य विमल जैन ने बताया कि मुम्बई पुलिस को निर्देशित किया गया कि वे किशोरी को 15 हजार रुपए में बेचने वाले दम्पती का पता लगाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करें।
किशोर को वहां बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करें। इसके बाद पुलिस व किशोरी के परिजन उन्हें लेकर मुम्बई रवाना हो गए।
कोटा .हत्या के आरोपित को उम्रकैद
कोटा .हत्या के आरोपित को उम्रकैद
कोटा . मंडाना थाना क्षेत्र में 5 साल पहले एक युवक की हत्या के आरोपित को अदालत ने उम्रकैद की सजा व 15 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।
चांदवाबड़ी निवासी मनोहर सिंह ने 28 नवम्बर 2010 को मंडाना थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि उसका भाई सत्यनारायण ठाकुरजी मंदिर पर खड़ा था।
जब वह उसे बुलाने गया तो वहां उसी गांव का भंवर सिंह सत्यनारायण से उसकी बहन को नाजायज परेशान करने को लेकर झगड़ा कर रहा था।
इसी बीच भंवरसिंह ने गुप्ती निकालकर सत्यनारायण के पेट व सीने पर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भंवरसिंह मौके से भाग गया।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अगले दिन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। करीब 5 साल चली सुनवाई के बाद एडीजे क्रम दो अदालत ने आरोपित भंवरसिंह को उम्रकैद व 15 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।
केशवरायपाटन (बूंदी).हत्याकांड : युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या
हत्याकांड : युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या
केशवरायपाटन (बूंदी). कस्बे के मात्रा हनुमान मंदिर के पास सोमवार दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन लोगों ने चाकुओं से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अजीत मेघवंशी ने बताया कि सूनगर गांव निवासी मुकेश गुर्जर (30) अपने साथी रामभरोस के साथ मात्रा मंदिर के पास स्थित दुकान पर चाय पी रहा था।
इस दौरान सूनगर गांव निवासी गजेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू दुकान पर आया और मुकेश को अकेले में बात करने के बहाने बुलाकर चाकू से हमला कर दिया। उसके साथ इसी गांव के रघुवीर सिंह, रघुनाथ सिंह, पप्पूसिंह व दो अन्य साथ थे।
यह लोग पहले से ही आगे खड़े थे। हमले के बाद सभी बाइक से फरार हो गए। गंभीर घायल मुकेश को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय ले गए, जहां से कोटा भेज दिया।
कोटा में उपचार से पहले ही उसकी मौत हो गई। रामभरोस ने पुलिस में दी रिपोर्ट में सभी पर चाकुओं से वार कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने सभी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। इधर, कोटा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और गांव में पुलिस जाप्ता तैनात किया है। पुलिस की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
यह है मामला
मृतक और आरोपित के बीच करीब एक वर्ष से गांव में रास्ते को लेकर विवाद था। इसको लेकर कुछ दिनों पहले भी दोनों आमने-सामने हो गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के पास से छह माह पहले ही अवैध रिवॉल्वर बरामद की थी।
बाड़मेर नकली हेरोइन बनाकर बेचने वाला गिरफतार तीन हिरासत में
बाड़मेर नकली हेरोइन बनाकर बेचने वाला गिरफतार तीन हिरासत में
बाड़मेर प ुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर श्री परिस द ेषमुख न े बताया कि थानाधिकारी गडरारा ेड
का े मुखबिर से स ूचना मिली कि कुछ लोग गडरारा ेड कस्बे म ें ह ेरा ेईन का कारा ेबार कर रह े ह ै
तथा नकली ह ेरा ेईन बनाकर ब ेच रह े ह ै। जिस पर थानाधिकारी गडरारा ेड श्री बाबूलाल मय
जाब्त े न े खुषालाराम पुत्र रिड़मलराम जाति द ेषान्तरी निवासी गडरारा ेड़ के घर पर मुखबिर की
सूचनान ुसार दबिष दी। खुषालाराम के घर पर कमरे की छत पर स्टील की एक कटा ेरी में
नकली त ैयार की र्ह ुइ 06 ग्राम ह ेरा ेईन मिली जिसका े स ूंघन े पर अफीम होना पाया गया।
प ूछताछ में खुषालाराम न े बताया कि एरा ेका ेर्ट नामक श्वसन सम्बन्धी बिमारी में प ्रयुक्त हा ेने
वाला रोटा ेहेल केप्सूल का पाउडर निकालकर अफीम के साथ मिलाकर नकली ह ेरा ेईन बनाकर
ग्राहक ढ ूंढकर ब ेचने की फिराक म ें था।
इसी सूचना पर बाड़मेर शहर से प ुलिस थाना का ेतवाली में तीन व्यक्तियों बरकत पुत्र
सूलेमान उम्र 38 निवासी पांधी का पार, रामसर, सिकन्दर प ुत्र बहादूर खान, उम्र 38़ वर्ष एवं
खमीसा पुत्र सादी खान, उम्र 38 वर्ष, निवासी अमराणी, गडरारा ेड का े प ूछताछ ह ेतु लाया गया
जिन्हें संज्ञेय अपराध करने स े निवारित करन े ह ेतु धारा 151 सी.आर.पी.सी. दस्तयाब किया
गया। इनसे थानाधिकारी का ेतवाली श्री ब ुद्धाराम विष्नोई गहनता से प ूछताछ कर रह े ह ै।
बाड़मेर प ुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर श्री परिस द ेषमुख न े बताया कि थानाधिकारी गडरारा ेड
का े मुखबिर से स ूचना मिली कि कुछ लोग गडरारा ेड कस्बे म ें ह ेरा ेईन का कारा ेबार कर रह े ह ै
तथा नकली ह ेरा ेईन बनाकर ब ेच रह े ह ै। जिस पर थानाधिकारी गडरारा ेड श्री बाबूलाल मय
जाब्त े न े खुषालाराम पुत्र रिड़मलराम जाति द ेषान्तरी निवासी गडरारा ेड़ के घर पर मुखबिर की
सूचनान ुसार दबिष दी। खुषालाराम के घर पर कमरे की छत पर स्टील की एक कटा ेरी में
नकली त ैयार की र्ह ुइ 06 ग्राम ह ेरा ेईन मिली जिसका े स ूंघन े पर अफीम होना पाया गया।
प ूछताछ में खुषालाराम न े बताया कि एरा ेका ेर्ट नामक श्वसन सम्बन्धी बिमारी में प ्रयुक्त हा ेने
वाला रोटा ेहेल केप्सूल का पाउडर निकालकर अफीम के साथ मिलाकर नकली ह ेरा ेईन बनाकर
ग्राहक ढ ूंढकर ब ेचने की फिराक म ें था।
इसी सूचना पर बाड़मेर शहर से प ुलिस थाना का ेतवाली में तीन व्यक्तियों बरकत पुत्र
सूलेमान उम्र 38 निवासी पांधी का पार, रामसर, सिकन्दर प ुत्र बहादूर खान, उम्र 38़ वर्ष एवं
खमीसा पुत्र सादी खान, उम्र 38 वर्ष, निवासी अमराणी, गडरारा ेड का े प ूछताछ ह ेतु लाया गया
जिन्हें संज्ञेय अपराध करने स े निवारित करन े ह ेतु धारा 151 सी.आर.पी.सी. दस्तयाब किया
गया। इनसे थानाधिकारी का ेतवाली श्री ब ुद्धाराम विष्नोई गहनता से प ूछताछ कर रह े ह ै।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)