शनिवार, 17 अक्टूबर 2015

इस खजाने की चाह में पाकिस्तान ने किया है अब तक 19 हजार लोगों का कत्ल!



पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर पकड़ा गया है. पाकिस्तान भारत पर आरोप लगाता रहा है कि वो बलूचिस्तान में आंतक फैला रहा है. लेकिन भारत में शरण लिए बलूच नेता ने पाकिस्तान के इस झूठ को बेनकाब कर दिया है. बलूच नेता बलाच पुरदली ने कहा कि बलूचिस्तान में हिंसा के लिए पाकिस्तान ही जिम्मेदार है. भारत का इससे कोई नाता नहीं है.



पाकिस्तान का बलूचिस्तान हिंसा और दमन के आग में झुलस रहा है. पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं बलूचिस्तान के लोग.



पाकिस्तान दावा करता आ रहे है कि ये आग भारत ने लगाई है. लेकिन भारत में पनाह लिए बलूच नेता बलाच पुरदली ने दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है. पुरदली ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसके तहत वो अंतराष्ट्रीय मंचों पर भारत को घेरता रहा है.



बलूचिस्तान में आजादी की लड़ाई को पाकिस्तान सेना की मदद से क्यों कुचलने में लगा है. पुरदली के मुताबिक बलूचिस्तान की जमीन को पाकिस्तान अब तक करीब 19 हजार बलूचियों के खून से रंग चुका है.






दरअसल, भारत जब भी कश्मीर में आंतकवाद का मुद्दा उठाता है तो पाकिस्तान उसके जवाब में बलूचिस्तान को खड़ा कर देता है.




पिछले महीने ही पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को डोजियर सौंपा है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि भारत बलूचिस्तान और करांची में तालिबान और वहां के विद्रोहियों को मदद कर रहा है.



लेकिन पाकिस्तान के दावे में कितनी सच्चाई है ये बलूचिस्तान के नेता खुद बता रहे हैं. बलाच पुरदली ने भारत से गुहार लगाई है कि वो अंतराष्ट्रीय मंच पर बलूचिस्तान में पाकिस्तानी दमन के मुद्दे को उठाए.



पाकिस्तान ने यूएन में भारत को बदनाम करने के लिए सबूतों का जो डोजियर सौंपा हैं उस भारत सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया है. क्योंकि ये कोई पहली बार नहीं जब पाकिस्तान ऐसी हरकत कर रहा है. पाकिस्तान के दावे में कितना सच है ये तो अब तक आप समझ ही गए होंगे.



आपको बलूचिस्तान में पाकिस्तान के उस दमन की कहानी बताने जा रहे हैं जो आपको अंदर तक हिला देगी. बलूचिस्तान वो सूबा है जो पूरी तरह कभी पाकिस्तान के कब्जे में रहा ही नहीं. यहां पाक सरकार की नहीं बल्कि कबीलाई सरदारों की चलती है. धूल भरी आंधी, रेतीला इलाका, बंजर जमीन और बर्बर लड़ाकू कबीले बलूचिस्तान की असली तस्वीर हैं. इनका अपना अपना कानून है. ये पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं जिसके लिए ये 1947 के बाद से लड़ रहे हैं. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी आजादी की इस लड़ाई को आगे बढ़ा रही है लेकिन पाकिस्तान सेना इसे हमेशा दबाने की कोशिश की है.



दरअसल इसकी जड़ में है बलूचिस्तान का वो खजाना जिसे पाकिस्तान पाना चाहता है. इस रेतीले इलाके में छिपा है यूरेनियम, पेट्रोल, नेचुरल गैस और कीमीती धातुओं का बेशकीमती भंडार और पाकिस्तान इस पर ही अपना कब्जा चाहता है. हालांकि बलूचिस्तान के लोग किसी भी कीमत पर आपनी आजादी नहीं खोना चाहते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किए हुए हैं.



सा

ल 2000 के बाद से विरोध की ये आग और भड़क गई है. यही वजह है कि कई बलूच नेताओं को दूसरे देशों में शरण लेनी पड़ रही है.



हालांकि बलाच पुरदली को भारत में शरण दिए जाने पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई है. पाकिस्तान का आरोप है कि भारत ऐसा करके पाकिस्तान में अस्थिरता फैला रहा है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है इसलिए वो बौखला उठा है.

रेल नीर घोटाला: दो अधिकारियों को सस्पेंड करने की योजना बना रहा है रेलवे

रेल नीर घोटाला: दो अधिकारियों को सस्पेंड करने की योजना बना रहा है रेलवे


नई दिल्ली: रेलवे ने कहा कि वह उत्तर रेलवे के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित करने की योजना बना रहा है.








महत्वपूर्ण ट्रेनों में बोलतबंद पानी उपलब्ध कराने में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में 13 स्थानों पर सीबीआई के छापे और 20 करोड़ रूपए नकद बरामद होने की पृष्ठभूमि में रेलवे यह कदम उठाने पर विचार कर रहा है.



रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘रेल मंत्रालय सीबीआई द्वारा छापा मारे गए दो अधिकारियों को निलंबित करने पर विचार कर रहा है.’’ इसे रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रिट्वीट किया.



सीबीआई ने आज दिन में उत्तर रेलवे के दो पूर्व अधिकारियों और सात निजी कंपनियों के खिलाफ 13 जगहों पर छापेमारी की जिसमें 20 करोड़ रूपए बरामद किए गए. प्रीमियम ट्रेनों में ‘रेल नीर’ की आपूर्ति में हुए कथित भ्रष्टाचार के संबंध में यह छापेमारी हुई.




सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उत्तर रेलवे के तत्कालीन मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों :पीएस एवं कैटरिंग: एम एस चालिया और संदीप सिलस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.



सीबीआई ने निजी कंपनियों आर के एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, सत्यम कैटर्स प्राइवेट लिमिटेड, अंबुज होटल एंड रियल एस्टेट, पीके एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, सनशाइन प्राइवेट लिमिटेड, वृंदावन फूड प्रॉडक्ट और फूड वर्ल्ड के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.



सिलस एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं.



सूत्रों ने दावा किया कि आर के असोसिएट्स और वृंदावन फूड प्रॉडक्ट के मालिक श्याम बिहारी अग्रवाल, उनके बेटे अभिषेक अग्रवाल और राहुल अग्रवाल के आवास से 20 करोड़ रूपए नगद बरामद किए गए हैं.



आरोप है कि आरोपियों ने राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस सहित प्रीमियम ट्रेनों में जरूरी ‘रेल नीर’ के इतर सस्ते पैक पेयजल की आपूर्ति को लेकर इन निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया.

जजों की नियुक्ति कॉलेजियम प्रणाली से ही होगी, देश की सर्वोच्च अदालत ने NJAC कानून को किया खारिज



नई दिल्‍ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए न्यायिक नियुक्ति आयोग (NAJC) को असंवैधानिक करार दिया। इसके साथ ही जजों की नियुक्ति और तबादलों में सरकार की भूमिका खत्म हो गई है। पांच-सदस्यीय बेंच ने न्यायिक नियुक्ति आयोग को असंवैधानिक घोषित किया।उच्चतम न्यायालय ने सर्वसम्मति से निर्णय सुनाते हुए राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) अधिनियम को खारिज कर दिया। उसने कॉलेजियम प्रणाली की जगह लेने वाला अधिनियम लाने के लिए संविधान में किए गए 99वें संशोधन को भी असंवैधानिक घोषित कर दिया। न्यायमूर्ति जेएस खेहर, न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर, न्यायमूर्ति एमबी लोकुर, न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति एके गोयल की सदस्यता वाली पांच सदस्यीय एक संवैधानिक पीठ ने एनजेएसी अधिनियम को रद्द करने का सर्वसम्मति से फैसला सुनाया। इस पीठ ने उच्च न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति पर उच्चतम न्यायालय के 1993 और 1998 के फैसले को समीक्षा के लिए वृहद पीठ के पास भेजने की केंद्र सरकार की अपील भी खारिज कर दी।
जजों की नियुक्ति कॉलेजियम प्रणाली से ही होगी, देश की सर्वोच्च अदालत ने NJAC कानून को किया खारिज


हालांकि चार न्यायाधीशों ने संविधान में 99वें संशोधन को असंवैधानिक घोषित किया लेकिन न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर ने उनसे भिन्न राय व्यक्त की और इस संशोधन की वैधता बरकरार रखने के लिए अपने तर्क भी दिए। पीठ का निर्णय सुनाने वाले न्यायमूर्ति खेहर ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायाधीशों की नियुक्ति और एक उच्च न्यायालय से दूसरी उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के स्थानांतरण की प्रणाली 99वंे संशोधन से पहले से ही संविधान में मौजूद रही है। पीठ ने कहा कि वह न्यायाधीशों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रणाली में सुधार के लिए सुझाव प्राप्त करने की इच्छुक है और उसने मामले की सुनवाई तीन नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी। न्यायमूर्ति खेहर ने कहा कि हम सभी न्यायाधीशों ने अपने अपने तर्क दर्ज कराए और आदेश पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए गए।




इससे पहले पांच न्यायाधीशों की पीठ ने संविधान में 99वें संशोधन और एनजेएसी अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 31 दिनों की मैराथन सुनवाई के बाद 15 जुलाई को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन (एससीएओआरए) और अन्य ने इस अधिनियम को चुनौती देने के लिए याचिकाएं दायर करके कहा है कि न्यायाधीशों की नियुक्ति एवं चयन संबंधी नया कानून असंवैधानिक है और इसका मकसद न्यायपालिका की स्वतंत्रता को चोट पहुंचाना है। हालांकि केंद्र ने नया अधिनियम लाने का बचाव करते हुए कहा कि न्यायाधीशों द्वारा न्यायाधीशों की नियुक्ति वाली दो दशक पुरानी कॉलेजियम प्रणाली कमियों रहित नहीं है और इसे सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का समर्थन भी मिला। 20 राज्य सरकारों ने भी इसका समर्थन किया था। उन्होंने एनजेएसी अधिनियम एवं संवैधानिक संशोधन का अनुमोदन किया था।




इस नए कानून के विवादास्पद प्रावधानों में से एक प्रावधान प्रधान न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय के दो सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश और केंद्रीय कानून मंत्री की सदस्यता वाली एनजेएसी में दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल करना था। कानून के तहत प्रधान न्यायाधीश, प्रधानमंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता या विपक्ष का नेता नहीं होने पर सदन में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता की सदस्यता वाली समिति इन दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों को नामांकित करेगी। इसके अलावा, इस अधिनियम में कहा गया था कि दो प्रतिष्ठित लोगों में एक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय का सदस्य या महिला होगी।

रोग और शोक से रक्षा करती हैं मां कूष्मांडा



देवी कूष्मांडा भक्तों को रोग, शोक और विनाश से मुक्त कर आयु, यश, बल और बुद्धि प्रदान करती हैं। अपनी मंद मुस्कान से ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इनका नाम कूष्मांडा पड़ा। यह मां जगदंबा का चतुर्थ स्वरूप है। पौराणिक मान्यता के अनुसार जब सर्वत्र अंधकार व्याप्त था तब मां ने अपने हास्य से ब्रह्मांड को उत्पन्न किया। मां कूष्मांडा के पूजन से रोग और शोक नष्ट हो जाते हैं। वे साधक को आयु, यश, बल और स्वास्थ्य का वरदान देती हैं। इनकी आठ भुजाएं हैं। मां के सात हाथों में कमंडल, धनुष, बाण, कमल पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र एवं गदा हैं। आठवें हाथ में सर्वसिद्धियां प्रदान करने वाली जपमाला है। मां कूष्मांडा शिव की तरह ही शीघ्र प्रसन्न होती हैं।

ध्यान- वन्दे वांछित कामर्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्।सिंहरूढ़ा अष्टभुजा कूष्माण्डा यशस्वनीम्॥भास्वर भानु निभां अनाहत स्थितां चतुर्थ दुर्गा त्रिनेत्राम्।कमण्डलु, चाप, बाण, पदमसुधाकलश, चक्र, गदा, जपवटीधराम्॥पटाम्बर परिधानां कमनीयां मृदुहास्या नानालंकार भूषिताम्।मंजीर, हार, केयूर, किंकिणि रत्नकुण्डल, मण्डिताम्॥प्रफुल्ल वदनांचारू चिबुकां कांत कपोलां तुंग कुचाम्।कोमलांगी स्मेरमुखी श्रीकंटि निम्ननाभि नितम्बनीम्॥

स्तोत्र पाठ- दुर्गतिनाशिनी त्वंहि दरिद्रादि विनाशनीम्।जयंदा धनदा कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्॥जगतमाता जगतकत्री जगदाधार रूपणीम्।चराचरेश्वरी कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्॥त्रैलोक्यसुन्दरी त्वंहिदुःख शोक निवारिणीम्।परमानन्दमयी, कूष्माण्डे प्रणमाभ्यहम्॥ 

कवच- हंसरै में शिर पातु कूष्माण्डे भवनाशिनीम्।हसलकरीं नेत्रेच, हसरौश्च ललाटकम्॥कौमारी पातु सर्वगात्रे, वाराही उत्तरे तथा,पूर्वे पातु वैष्णवी इन्द्राणी दक्षिणे मम।दिगिव्दिक्षु सर्वत्रेव कूं बीजं सर्वदावतु॥ 

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015

फेसबुक पर लड़की से दोस्ती कर लगाया लाखों का चूना

फेसबुक पर लड़की से दोस्ती कर लगाया लाखों का चूना


लखनऊ पुलिस ने फेसबुक पर लड़कियों से दोस्ती करके ठगी करने वाले एक विदेशी गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के एक नाइजीरियाई युवक को एक लड़की से 3.5 लाख रुपये की ठगी करने पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए युवक ने खुद को इंग्लैंड निवासी बताकर बाराबंकी की युवती से दोस्ती की और उसको महंगे गिफ्ट भेजने के लिए कस्टम ड्यूटी के नाम पर 3.5 लाख रुपये का चूना लगा दिया. इसके बाद पीड़ित युवती ने हजरतगंज थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था.

पुलिस की गिरफ्त में आए इस नाइजीरियन युवक का नाम ओगोहो है. इसे साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि इसने हैमेन फ्रेंड नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाई. उस पर एक अंग्रेज शख्स की प्रोफाइल फोटो लगाकर इंडिया में लड़कियों से दोस्ती करनी शुरू कर दी.

आरोपी ने इन लड़कियों को अपने आपको इंग्लैंड की एक नामचीन कंपनी का अधिकारी बताकर पहले शादी का झांसा दिया, फिर बाद में विदेशी महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर डाली. उसका शिकार हुई लखनऊ की एक युवती की शिकायत के बाद साइबर सेल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पीड़िता ने बताया कि फेसबुक पर बातचीत के दौरान उसे उस युवक पर शक हुआ, तो उसने उसे मिलने के लिए लखनऊ बुलाया. उससे मिलने पहुंचे इस नाइजीरियाई युवक को उसने जब देखा तो उसके होश उड़ गए. अब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हो चुका था.

पुलिस  के मुताबिक, पीड़ित लड़की ने इस बात की शिकायत थाने में दर्ज कराई. इसके बाद साइबर सेल की टीम ने लड़की से विदेशी को दुबारा मिलने के लिए बुलवाया. वह युवक जैसे ही वहां पहुंचा पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा. इस गिरोह के बारे में पता करके अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.






कर्नाटक में बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर को मौत के घाट उतारा

कर्नाटक में बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर को मौत के घाट उतारा

बेंगलुरु से सटे डोड्डाबल्लापुरा इलाके में बदमाशों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की धारदार हथियार से हत्या कर दी. जबकि दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिस इंस्पेक्टर चोरी करने आए दो बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया है.
यह घटना बेंगलुरु से करीब 36 किमी दूर डोड्डाबल्लापुरा कस्बे में हुई. इंस्पेक्टर जगदीश को सूचना मिली थी कि वाहन चुराने वाले गैंग के कुछ बदमाश दो पहिया वाहनों को चुराने की कोशिश कर रहे हैं. इंस्पेक्टर जगदीश सूचना मिलते ही चार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने देखा कि मधु और कृष्णा नाम के शातिर अपराधी वहां वाहन चुराने की कोशिश कर रहे थे.

इंस्पेक्टर जगदीश ने बदमाशों को चुनौती दे डाली. बदमाशों ने उल्टे पुलिस वालों पर ही धावा बोल दिया. बदमाशों ने इंस्पेक्टर जगदीश पर धारदार हथियार से हमला किया. जगदीश के सीने पर चार वार किए गए. खून से लथपथ जगदीश वहीं गिर पड़े. अधिक खून के रिसाव से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके साथ के सिपाही भी इस हमले में घायल हो गए.

इस वारदात के बाद दोनों बदमाश मौके से इंस्पेक्टर जगदीश की सर्विस रिवॉल्वर लेकर फरार हो गए. पुलिस ने घायल सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरु किया है.
इस घटना से कस्बे के लोगों में गुस्सा है. तनावपूर्ण हालात के बीच स्थानीय लोगों ने बंद का आह्वान किया है. जनता हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग कर रही है. इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

CBI ने किया 'रेल नीर' रैकेट का पर्दाफाश, 20 करोड़ बरामद, प्रभु ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

CBI ने किया 'रेल नीर' रैकेट का पर्दाफाश, 20 करोड़ बरामद, प्रभु ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

सीबीआई ने उत्तर रेलवे के दो पूर्व अधिकारियों और सात निजी कंपनियों के खिलाफ 13 जगहों पर छापेमारी करके 20 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. राजधानी, शताब्दी और प्रीमियम ट्रेनों में रेल नीर नहीं देकर किसी और कंपनी का पानी यात्रियों को देने के मामले में यह छापेमारी की गई है. इस पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी रेलवे चेयरमैन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर रेलवे के तत्कालीन मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों (पीएस और कैटरिंग) एम एस चालिया और संदीप सिलस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही आरके एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, सत्यम कैटर्स प्राइवेट लिमिटेड, अंबुज होटल एंड रियल एस्टेट, पीके एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, सनशाइन प्राइवेट लिमिटेड, वृंदावन फूड प्रोडक्ट और फूड वर्ल्ड के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

CBI सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली और नोएडा में हुई इस छापेमारी के दौरान आर के असोसिएट्स और वृंदावन फूड प्रोडक्ट के मालिक श्याम बिहारी अग्रवाल, उनके बेटे अभिषेक अग्रवाल और राहुल अग्रवाल के आवास से 20 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए हैं. इन पर राजधानी, शताब्दी सहित प्रीमियम ट्रेनों में रेल नीर की बजाय सस्ते पैक्ड पानी की आपूर्ति को लेकर इन निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप है.




बताते चलें कि रेलवे बोर्ड IRCTC द्वारा मुहैया कराए गए रेल नीर को ट्रेनों में बेचने की इजाजत देता है. इसे वेंडर को 10.50 रुपये प्रति बोतल दिया जाता है, जिसे वे 15 रुपये प्रति बोतल बेचते हैं. लेकिन ट्रेनों में रेल अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा नहीं हो रहा था. इनकी जगह पानी की सस्ती बोतलें बेची जा रही थीं. इनकी कीमत 5 से 7 रुपये तक होती है, जिसे 15 से 20 रुपये के बीच बेचा जाता था. सीबीआई की कार्रवाई पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है.






जसवंतगढ़ मुस्लिम परिवार ने दुर्गा माता के मंदिर का करवाया जीर्णोद्धार

जसवंतगढ़ मुस्लिम परिवार ने दुर्गा माता के मंदिर का करवाया जीर्णोद्धार

क्षेत्र का लेड़ी गांव साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाला अनूठा गांव हैं। यहां मुस्लिम समाज के एक परिवार ने गांव में स्थित दुर्गा माता मंदिर का जीर्णोद्धार करवाकर उसे नया रुप प्रदान किया है। नागौर जिले के लाडनूं तहसील के लैड़ी गांव के आसु खान ने पिता की याद में विक्रम सम्वत 2032 में मंदिर का निर्माण करवाया था।
समय बीतने के साथ-साथ मंदिर भी जीर्णशीर्ण होने लगा। मंदिर की स्थिति देख व पिता आसु खान की सीख पर उनके पुत्र पुत्र भंवरु खान और सिकंदर अली ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। एक माह पहले ही उन्होंने दुर्गा माता मंदिर में शिखर का निर्माण करवाकर मंदिर का भव्य रुप प्रदान किया और साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है। वर्षों से चला आ रहा यह सिलसिला वर्तमान में बदस्तूर जारी है।
जानकारी के अनुसार आसु खां वाणिज्य कर विभाग में इंसपेक्टर थे। धार्मिक आस्था और भाईचारे की भावना ने इस प्रकार का काम करने के लिए प्रेरित किया। इस परिवार ने हिन्दु-मुस्लिम एकता की शानदार मिसाल पेश की है। गौरतलब है कि इसी गांव में गायों की सेवा के लिए भी एक अन्य मुस्लिम परिवार आगे आ चुका है।
मंदिर की सार संभाल इसी परिवार के जिम्मे
मंदिर की सार संभाल और इस पर होने वाले पूरे खर्च की जिम्मेदारी भी इसी परिवार की ओर से वहन की जा रही है। इसके लिए किसी अन्य से कोई सहयोग नहीं लिया जा रहा है।
रोशनी से नहाया दुर्गा मंदिर
विनय प्रकाश शर्मा व रमेश शर्मा ने बताया कि गांव में दुर्गा कॉलोनी में स्थित इस मन्दिर में नवरात्रों में घट स्थापना की गई है। रात को मां दुर्गा की आरती के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

भरतपुर.कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों के जवाब सुन हैरत में पड़ गए आईजी



भरतपुर.कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों के जवाब सुन हैरत में पड़ गए आईजी


पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित हुई दो दिवसीय बाल संरक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए रेंज पुलिस महानिरीक्षक बीजू जॉर्ज जोसफ ने बच्चों संबंधी नवीन कानून व उनके अधिकारियों की पुलिस अधिकारियों को जानकारी नहीं होने पर ङ्क्षचता जताई।

उन्होंने बताया कि अनुसंधान अधिकारियों को कई बार उन्होंंने स्वयं कानून का उल्लंघन करते पकड़ा है। आईजी ने कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम करें और समय के साथ हो रहे परिवर्तनों पर भी ध्यान रखें। वह राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अधिकारी राजस्थान पुलिस अकादमी में 20-25 साल पहले पढ़े कानून के अनुसार ही चल रहे हैं। उन्हें सीआरपीसी व आईपीसी में हुए संशोधनों की जानकारी नहीं है। कई अधिकारियों को मानव तस्करी की परिभाषा तक नहीं मालूम।

उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि वह अपनी जिम्मेदारी निचले स्तर के कर्मचारी पर नहीं डाले, स्वयं मौके पर जाकर कार्रवाई करें। आईजी ने कहा कि बाल संरक्षण के कार्य में लगे पुलिस अधिकारी व स्वयंसेवी संस्थान से जुड़े लोग आपस में तालमेल बनाकर कार्य करें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरपीए की प्रशिक्षण कार्यक्रम सहायक निदेशक अनुकृति उज्जैनियां ने कहा कि बाल संरक्षण के मामलों में मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की महती आवश्यकता है जिससे ऐसे परिवादों में बच्चे एवं उनके परिवारीजनों से उन्हें पूर्ण सहयोग मिल सके।

उन्होंने कहा कि भारतीय दण्ड संहिता के तहत किसी भी महिला एवं बच्चों की गिरफ्तारी सूर्यास्त के बाद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बालिग की आयु 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष करने पर चर्चा है पर अभी विधि में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

इस मौके पर एएसपी (एडीएफ) केसर ङ्क्षसह शेखावत, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा, किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष एवं एसीजेएम महावीर महावर, यूनीसेफ के कंसलटेंट पंकज कुमार, चाइल्ड लाइन के सदस्य योगेश कुमार, बाल न्यायिक बोर्ड की सदस्या श्रद्धा शर्मा, दिशा फाउण्डेशन के प्रतिनिधि बाड़ी, धौलपुर के बाल संरक्षण समिति के सदस्य, उमंग स्वयं सेवी संस्था के कार्यकारी अधिकारी मुनेश पाराशर ने भी विचार व्यक्त किए।

कार्यशाला में रेंज के चारों के जिले पुलिस अधिकारी, बाल संरक्षण से जुड़ी एनजीओ व सीएलजी सदस्य शामिल हुए।

जयपुर विशेष पिछड़ा वर्ग को पांच फ़ीसदी आरक्षण के संबंध में अधिसूचना जारी



जयपुर विशेष पिछड़ा वर्ग को पांच फ़ीसदी आरक्षण के संबंध में अधिसूचना जारी


राज्य सरकार ने विशेष पिछड़ा वर्ग को पांच फ़ीसदी आरक्षण के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के जारी होने के साथ ही अब सरकारी नौकरियों गुर्जरों सहित विशेष पिछड़ा वर्ग सभी जातियों को 5 फ़ीसदी आरक्षण मिलने का रास्ता साफ़ हो गया है।

अब शिक्षण संस्थाओं में दाखिले और सरकारी नौकरियों में विशेष पिछड़ा वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।

दरअसल, एसबीसी वर्ग को पांच फ़ीसदी आरक्षण के सम्बन्ध में बिल पहले ही विधानसभा में पारित किया जा चुका था। इसके बाद इसपर राज्यपाल की ओर से भी मुहर लग गई थी। अब सरकार की अधिसूचना लागू होने के बाद से यह संशोधित आरक्षण व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

गौरतलब है कि पिछले महीने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने राजस्थान विशेष पिछड़ा वर्ग (राज्य की शैक्षिक संस्थाओं में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण) विधेयक-2015 और राजस्थान आर्थिक पिछड़ा वर्ग (राज्य की शैक्षिक संस्थाओं में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण) विधेयक-2015 पारित करवा दिए थे।

एसबीसी में शामिल हैं ये पांच जातियां हैं शामिल

1. बंजारा, बालदिया, लबाना, 2. गाडिया लोहार, गाडोलिया, 3. गूजर, गुर्जर, 4. राईका, रैबारी, देबासी, 5. गडरिया, गाडरी, गायरी।

यहां मिलेगा फ़ायदा

शैक्षिक संस्थाओं और पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों में पांच प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। एसबीसी की जातियों में आने वाले क्रीमीलेयर से संबंधित व्यक्ति नियुक्तियों में आरक्षण के पात्र नहीं होंगे। स्थानांतरण और प्रतिनियुक्ति से भरे जाने वाले पद या एकल पद आरक्षण लागू नहीं होगा।

रामपुराफूल.अबोहर ट्रक-कार भिड़ंत में पांच जनों की मौत

रामपुराफूल.अबोहर ट्रक-कार भिड़ंत में पांच जनों की मौत

रामपुराफूल.अबोहर . बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे संख्या 64 पर गुरुवार तड़के ट्रक-कार भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच जनों की मौत हो गई। वे विवाह समारोह से एक कार में घर लौट रहे थे। रास्ते में बठिंडा जिले के गांव लेहरां सोहदां थाना रामपुराफूल के पास उनकी कार की टक्कर सामने से आ रहे एक ट्रक से हो गई। इस भीषण हादसे में कार सवार पांचों जनों की मौके पर मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।

थाना रामपुराफूल पुलिस के अनुसार कस्बे के वार्ड चार निवासी मनीष कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका भाई और आढ़त का कारोबार करने वाले अमित, भाभी चांदनी, माता रेशमा, भतीजी कैरां तथा मामे का पुत्र मंडी किल्लियांवाली निवासी जिम्मी मौसी के पुत्र के विवाह से बठिंडा से वापस रामपुराफूल आ रहे थे तो अल सुबह साढ़े पांच बजे के करीब उनकी कार की टक्कर सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ हो गई। टक्कर में पांचों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सहारा क्लब रामपुराफूल के अध्यक्ष संदीप कुमार भी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे।

नथाणा थाने की पुलिस की मदद से शवों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाल रामपुराफूल के राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में पहुंचाया। मनीष ने बताया कि वह अपने पिता सुशील के साथ अलग कार में सवार था, जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पांचों की मृत्यु हो चुकी थी। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, बताया जाता है कि ट्रक पंजाब के संगरुर जिले के भवानीगढ़ का है।

अलवर.आयुक्त ने चलाए लात घूंसे और एसडीएम ने बरसाए थप्पड़, वायरत हुआ वीडियो



अलवर.आयुक्त ने चलाए लात घूंसे और एसडीएम ने बरसाए थप्पड़, वायरत हुआ वीडियो
शहर के चूड़ी मार्केट में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के अंतिम चरण में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने एक परिवार के महिला-पुरुषों पर लात-घूंसे बरसाए।

पुलिस उपाधीक्षक और अलवर नगर परिषद आयुक्त ने महिला को बुरी तरह पीटा। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया।

जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि सम्बंधित सभी अफसरों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। दोषियों पर कार्रवाई होगी।

नगर परिषद दस्ते ने पूर्व घोषणा के मुताबिकशुक्रवार सुबह पांच बजे चूड़ी मार्केट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान कई बार विरोध की स्थिति बनी।

दोपहर करीब डेढ़ बजे दस्ता एक दुकान पर कार्रवाई करने पहुंचा तो वहां खड़े युवक और महिला ने विरोध शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में विवाद हुआ और इसी बीच पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल और एसडीएम राजेश गोयल ने दो युवकों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।नगर परिषद आयुक्त सुनीता पकंज ने एक पुरुष को नीचे पटक लात-घूंसे मारना शुरू कर दिया। फिर एक महिला की चोटी पकड़ कर घसीट लिया। डीएसपी गिरधारी ने भी महिला की पिटाई की। इसके बाद पुलिसकर्मी पहुंचे और सात लोगों को पकड़कर कोतवाली ले गए।
मामले में बात करने पर अधिकारियों का कहना था कि उक्त परिवार ने सरकारी दस्ते पर बोतलें फेंकी। कई लोग चोट लगने से बच गए। इसके चलते कार्रवाई करनी पड़ी।
घटना दुर्भाग्यपूर्ण, स्पष्टीकरण मांगेगे
मुक्तानंद अग्रवाल जिला कलक्टर अलवर ने बताया कि चूड़ी मार्केट के वीडियो में जो दिखा, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकारी टीम को एेसा करने की जरूरत नहीं थी। पुलिस व कमिश्नर द्वारा लात मारना गलत है। उक्त अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांग रहे हैं। जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

शिमला।Another Dadri? गाय तस्करी के शक में मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या



शिमला।Another Dadri? गाय तस्करी के शक में मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या


गोमांस खाने की अफवाह में दादरी में पीटकर अखलाक की हत्या के बाद ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल प्रदेश में सामने आया है। राज्य के सिरमौर जिले के सराहन गांव में एक मुस्लिम युवक की गाय तस्करी के आरोप में लोगों ने पीटकर हत्या कर दी।

लोगों का आरोप है कि मृतक और उसके साथी गायों की तस्करी में शामिल थे। इसके बाद ग्रामीणों ने इनकी जमकर पिटाई की। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नोमान को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। लेकिन उसकी मौत हो गई।

मृतक और साथियों के खिलाफ दर्ज थे 10 केस

पुलिस ने दावा किया है कि नोमान और उसके साथियों की आपराधिक पृष्ठभूमि है। इनके खिलाफ सहारनपुर जिले में मामले भी दर्ज हैं। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि सहारनपुर में ही इनके खिलाफ गोहत्या के करीब 10 मामले दर्ज हैं।

ग्रामीणों पर हत्या का केस

सिरमौर की एसपी सौम्या संभासिवन ने बताया कि इस मामले में ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सौम्या ने कहा कि कुछ लोगों ने नोमान और उसके साथियों को गाय चोरी में पकड़ हमला किया था। बाद में पता चला कि नोमान इस हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गया है और उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

भिंड।मध्य प्रदेश: कलेक्टर ने की महिला के साथ बदसलूकी



भिंड।मध्य प्रदेश: कलेक्टर ने की महिला के साथ बदसलूकी


मध्य प्रदेश में फसल की बर्बादी से हताश और निराश कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं। यही नहीं प्रशासन का रवैया किसानों के प्रति और भी निष्ठुर बना हुआ है। किसानों को ढाढ़स बंधाने के बजाय प्रशासन उन्हें धमकाने और झिड़कने पर लगा हुआ है। भिंड जिले की निवासी एक महिला किसान के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है।

फरियादी महिला पर भड़के डीएम

जिले की एक महिला किसान अपनी व्यथा सुनाने मंगलवार को आयोजित जन-सुनवाई में जिलाधिकारी मधुकर आग्रेय के समक्ष पहुंची। महिला ने जब फसल की बर्बादी का जिक्र किया तो आग्रेय भड़क उठे। उन्होंने कहा, 'तुमसे किसने कहा था कि धान की फसल उगाओ। क्यों लगाते हो धान? जब पानी नहीं बरसता।'

दे पाओगी उतना पैसा?

ट्यूबवेल में पानी न आने और बिजली न मिलने की शिकायत पर आग्रेय ने महिला से सवाल किया, 'टांसफार्मर लगाने में बहुत पैसा लगेगा, दे पाओगी उतना पैसा?' महिला ने जिलाधिकारी आग्रेय को बताया कि बिजली विभाग के अफसरों ने ट्रांसफार्मर लगाने से साफ इनकार कर दिया है, लेकिन वह पूरा प्रयास कर अपने लिए ट्रांसफार्मर लगवाएगी।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

महिला के प्रति जिलाधिकारी के इस व्यवहार का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के बारे में जब आग्रेय से शुक्रवार को पूछा, तो उन्होंने कहा, 'भिंड वह इलाका है, जहां बारिश काफी कम होती है, जो धान की फसल के लिए पर्याप्त नहीं है। एक अभियान चलाकर किसानों को कम पानी खपत वाली फसलों को बोने के लिए समझाया जा रहा है।'

डीएम की सफाई

उन्होंने कहा, 'इसीलिए उस महिला को जनसुनवाई में यह समझाया गया कि धान की फसल नहीं बोनी चाहिए थी। मगर उनकी इस समझाइश को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।' आग्रेय ने कहा, ''जिले में छह हजार हेक्टेयर में किसान धान की खेती करते हैं। पानी की कमी के चलते प्रशासन पर तालाब या नहर से पानी छोडऩे के लिए दवाब बनाया जाता है। पीने का पानी खेती को देने से बचने के लिए ही किसानों को सलाह दी जा रही है।'

नई दिल्ली।ये हैं Female 'दारा सिंह': हीरोइन जैसी खूबसूरती... ताकत हीरो की



नई दिल्ली।ये हैं Female 'दारा सिंह': हीरोइन जैसी खूबसूरती... ताकत हीरो कीshweta rathore
इंडियन वुमन बॉडी बिल्डर श्वेता राठौर ने उज्बेकिस्तान में हुई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर पूरे देश का नाम रोशन किया है। इसी के साथ श्वेता एशियन चैंपियमशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बॉडी बिल्डर बन गई है। श्वेता जितनी तकातवर है उतनी ही ज्यादा ग्लैमरस भी है। वह अब तक कई खिताब जीत चुकीं हैं।



एशियन चैंपियनशिप में अपनी जीत के साथ ही श्वेता ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जानकारी के मुताबिक श्वेता एक एनजीओ भी चलाती है। श्वेता राठौर बॉडी पॉवर एक्सपो-2015 की जज पैनल में हैं। साथ ही वे फिटनेस फॉरएवर एकेडमी भी चलाती हैं। वे वर्ष 2014 में फिटनेस फिजिक में मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं और 2015 में सपोर्ट फिजिक में मिस इंडिया भी रह चुकी हैं।मुंबई की रहने वाली राठौर ने महिला बॉडी बिल्डिंग समूह के सम्मान में ध्वज वाहक की भी भूमिका निभाई। वे विश्व की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने विश्व बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया था।मुंबई की रहने वाली श्ववेता राठौर पेशे में इंजीनियर हैं फिर भी उन्होंने बॉडी बिल्डिंग के फील्ड में अपना कर्तिमान स्थापित किया है। श्वेता विश्व प्रतियोगिताओं में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।श्वेता राठौर ने एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं के फिटनेस फिजिक वर्ग में सिल्वर हासिल करके थाईलैंड में नवंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया।