कर्नाटक में बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर को मौत के घाट उतारा
बेंगलुरु से सटे डोड्डाबल्लापुरा इलाके में बदमाशों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की धारदार हथियार से हत्या कर दी. जबकि दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिस इंस्पेक्टर चोरी करने आए दो बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया है.
यह घटना बेंगलुरु से करीब 36 किमी दूर डोड्डाबल्लापुरा कस्बे में हुई. इंस्पेक्टर जगदीश को सूचना मिली थी कि वाहन चुराने वाले गैंग के कुछ बदमाश दो पहिया वाहनों को चुराने की कोशिश कर रहे हैं. इंस्पेक्टर जगदीश सूचना मिलते ही चार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने देखा कि मधु और कृष्णा नाम के शातिर अपराधी वहां वाहन चुराने की कोशिश कर रहे थे.
इंस्पेक्टर जगदीश ने बदमाशों को चुनौती दे डाली. बदमाशों ने उल्टे पुलिस वालों पर ही धावा बोल दिया. बदमाशों ने इंस्पेक्टर जगदीश पर धारदार हथियार से हमला किया. जगदीश के सीने पर चार वार किए गए. खून से लथपथ जगदीश वहीं गिर पड़े. अधिक खून के रिसाव से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके साथ के सिपाही भी इस हमले में घायल हो गए.
इस वारदात के बाद दोनों बदमाश मौके से इंस्पेक्टर जगदीश की सर्विस रिवॉल्वर लेकर फरार हो गए. पुलिस ने घायल सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरु किया है.
इस घटना से कस्बे के लोगों में गुस्सा है. तनावपूर्ण हालात के बीच स्थानीय लोगों ने बंद का आह्वान किया है. जनता हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग कर रही है. इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें