शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2015

अलवर.आयुक्त ने चलाए लात घूंसे और एसडीएम ने बरसाए थप्पड़, वायरत हुआ वीडियो



अलवर.आयुक्त ने चलाए लात घूंसे और एसडीएम ने बरसाए थप्पड़, वायरत हुआ वीडियो
शहर के चूड़ी मार्केट में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के अंतिम चरण में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने एक परिवार के महिला-पुरुषों पर लात-घूंसे बरसाए।

पुलिस उपाधीक्षक और अलवर नगर परिषद आयुक्त ने महिला को बुरी तरह पीटा। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया।

जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि सम्बंधित सभी अफसरों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। दोषियों पर कार्रवाई होगी।

नगर परिषद दस्ते ने पूर्व घोषणा के मुताबिकशुक्रवार सुबह पांच बजे चूड़ी मार्केट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान कई बार विरोध की स्थिति बनी।

दोपहर करीब डेढ़ बजे दस्ता एक दुकान पर कार्रवाई करने पहुंचा तो वहां खड़े युवक और महिला ने विरोध शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में विवाद हुआ और इसी बीच पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल और एसडीएम राजेश गोयल ने दो युवकों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।नगर परिषद आयुक्त सुनीता पकंज ने एक पुरुष को नीचे पटक लात-घूंसे मारना शुरू कर दिया। फिर एक महिला की चोटी पकड़ कर घसीट लिया। डीएसपी गिरधारी ने भी महिला की पिटाई की। इसके बाद पुलिसकर्मी पहुंचे और सात लोगों को पकड़कर कोतवाली ले गए।
मामले में बात करने पर अधिकारियों का कहना था कि उक्त परिवार ने सरकारी दस्ते पर बोतलें फेंकी। कई लोग चोट लगने से बच गए। इसके चलते कार्रवाई करनी पड़ी।
घटना दुर्भाग्यपूर्ण, स्पष्टीकरण मांगेगे
मुक्तानंद अग्रवाल जिला कलक्टर अलवर ने बताया कि चूड़ी मार्केट के वीडियो में जो दिखा, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकारी टीम को एेसा करने की जरूरत नहीं थी। पुलिस व कमिश्नर द्वारा लात मारना गलत है। उक्त अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांग रहे हैं। जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें