शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015

नई दिल्ली।ये हैं Female 'दारा सिंह': हीरोइन जैसी खूबसूरती... ताकत हीरो की



नई दिल्ली।ये हैं Female 'दारा सिंह': हीरोइन जैसी खूबसूरती... ताकत हीरो कीshweta rathore
इंडियन वुमन बॉडी बिल्डर श्वेता राठौर ने उज्बेकिस्तान में हुई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर पूरे देश का नाम रोशन किया है। इसी के साथ श्वेता एशियन चैंपियमशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बॉडी बिल्डर बन गई है। श्वेता जितनी तकातवर है उतनी ही ज्यादा ग्लैमरस भी है। वह अब तक कई खिताब जीत चुकीं हैं।



एशियन चैंपियनशिप में अपनी जीत के साथ ही श्वेता ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जानकारी के मुताबिक श्वेता एक एनजीओ भी चलाती है। श्वेता राठौर बॉडी पॉवर एक्सपो-2015 की जज पैनल में हैं। साथ ही वे फिटनेस फॉरएवर एकेडमी भी चलाती हैं। वे वर्ष 2014 में फिटनेस फिजिक में मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं और 2015 में सपोर्ट फिजिक में मिस इंडिया भी रह चुकी हैं।मुंबई की रहने वाली राठौर ने महिला बॉडी बिल्डिंग समूह के सम्मान में ध्वज वाहक की भी भूमिका निभाई। वे विश्व की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने विश्व बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया था।मुंबई की रहने वाली श्ववेता राठौर पेशे में इंजीनियर हैं फिर भी उन्होंने बॉडी बिल्डिंग के फील्ड में अपना कर्तिमान स्थापित किया है। श्वेता विश्व प्रतियोगिताओं में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।श्वेता राठौर ने एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं के फिटनेस फिजिक वर्ग में सिल्वर हासिल करके थाईलैंड में नवंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें