शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015

रामपुराफूल.अबोहर ट्रक-कार भिड़ंत में पांच जनों की मौत

रामपुराफूल.अबोहर ट्रक-कार भिड़ंत में पांच जनों की मौत

रामपुराफूल.अबोहर . बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे संख्या 64 पर गुरुवार तड़के ट्रक-कार भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच जनों की मौत हो गई। वे विवाह समारोह से एक कार में घर लौट रहे थे। रास्ते में बठिंडा जिले के गांव लेहरां सोहदां थाना रामपुराफूल के पास उनकी कार की टक्कर सामने से आ रहे एक ट्रक से हो गई। इस भीषण हादसे में कार सवार पांचों जनों की मौके पर मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।

थाना रामपुराफूल पुलिस के अनुसार कस्बे के वार्ड चार निवासी मनीष कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका भाई और आढ़त का कारोबार करने वाले अमित, भाभी चांदनी, माता रेशमा, भतीजी कैरां तथा मामे का पुत्र मंडी किल्लियांवाली निवासी जिम्मी मौसी के पुत्र के विवाह से बठिंडा से वापस रामपुराफूल आ रहे थे तो अल सुबह साढ़े पांच बजे के करीब उनकी कार की टक्कर सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ हो गई। टक्कर में पांचों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सहारा क्लब रामपुराफूल के अध्यक्ष संदीप कुमार भी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे।

नथाणा थाने की पुलिस की मदद से शवों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाल रामपुराफूल के राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में पहुंचाया। मनीष ने बताया कि वह अपने पिता सुशील के साथ अलग कार में सवार था, जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पांचों की मृत्यु हो चुकी थी। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, बताया जाता है कि ट्रक पंजाब के संगरुर जिले के भवानीगढ़ का है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें